NEET UG Answer Key 2022: जानें कब तक जारी होंगी नीट स्नातक परीक्षा की आन्सर की, कैसे कर सकेंगे डाऊनलोड 

NEET UG Answer Key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा नेशनल एलिजीबिलिटी कम एंट्रैन्स टेस्ट (NEET) की परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। अब तक इस परीक्षा की आन्सर की जारी नहीं की गई है। परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी बेसब्री से आन्सर की जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जल्द ही परीक्षा की आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। आन्सर की जारी होते ही अभ्यर्थी अपनी आन्सर की नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के जरिये डाऊनलोड कर सकेंगे । 

नीट की परीक्षा सम्पन्न हुए लगभग 1 माह पूर्ण होने वाला है। संभावनाएं हैं, कि एनटीए द्वारा अब जल्द ही इस परीक्षा की आन्सर की जारी कर दी जाएंगी। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एनटीए की ओर से ये आन्सर की 17 अगस्त या 18 अगस्त 2022 को जारी की जा सकती हैं। हालांकि बता दें, एनटीए की ओर से इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। 

कैसे जान सकेंगे अपने प्राप्तांक? यहाँ जानें 

आपको बता दें, की आन्सर की में अभ्यर्थी के प्राप्तांकों का कोई विवरण नहीं दिया जाता, केवल प्रश्न के सही तथा अभ्यर्थी द्वारा चुने गए उत्तरों का विवरण दिया जाता है। जिससे अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की गणना करने में काफी कठिनाई होती है। आइए जानते हैं, कि आन्सर की के जरिये कैसे प्राप्त अनुमानित अंक ज्ञात किए जा सकते हैं। 

आपको बता दें, कि इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं तथा गलत उत्तर चुनने की स्थिति में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाता हैं। अभ्यर्थी नें जिन प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया है, उसके लिए कोई अंक नहीं मिलता। नीट परीक्षा की आन्सर की से अपने अनुमानित अंकों की गणना करने के लिए अभ्यर्थी इस सूत्र की सहायता ले सकते हैं- 

(सही उत्तरों की कुल संख्या X 4) – (गलत उत्तरों की कुल संख्या X 1) = अनुमानित अंक

जानें आन्सर की कैसे कर सकेंगे डाउनलोड 

आन्सर की डाऊनलोड करने के लिए अभ्यर्थी इस प्रक्रिया को फॉलो करें- 

Step-1. सबसे पहले नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रही “NEET 2022 Answer Key” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-4. आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। 

Step-5. इसे डाउनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

[August 2022] Top 5 Recruitments of This Week: इस सप्ताह कर सकते हैं इन 5 बड़ी नियुक्तियों के लिए आवेदन, जानें किस विभाग में हैं ये नियुक्तियाँ

Leave a Comment