Site icon ExamBaaz

NEET UG Not Postponed- Delhi High Court: पूर्व निर्धारित शैड्यूल के आधार पर ही होगी परीक्षा, अभ्यर्थी करें तैयारी 

NEET UG 2022: दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा नीट स्थगन को लेकर आज हुई सुनवाई में परीक्षा स्थगन की मांग को खारिज कर दिया गया है। हाई कोर्ट के फैसले के अनुसार नीट स्नातक की परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि यानि 17 जुलाई 2022 को ही आयोजित कराई जाएगी। हाई कोर्ट के अनुसार अभ्यर्थियों की नीट परीक्षा स्थगन की मांग बिल्कुल अग्राह्य है, अर्थात परीक्षा को स्थगित नहीं किया जाएगा। 

चूँकि परीक्षा स्थगित नहीं की गई है तथा हाई कोर्ट द्वारा भी इस याचिका को खारिज कर दिया गया है। अतः अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि वे परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देवें तथा जिन अभ्यर्थियों नें अब तक नीट परीक्षा के लिए अपना एड्मिट कार्ड डाऊनलोड नहीं किया है, वे एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के जरिये अपना एड्मिट कार्ड डाऊनलोड करें। 

जानें क्या है पूरा मामला 

गौरतलब है, कि कोरोना महामारी के चलते अनियमित हुए शैड्यूल को पूर्वरूपी (नियमित) करने के लिए इस वर्ष एनटीए नें नीट स्नातक की परीक्षा का आयोजन में जल्दी किया है। जिससे अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है। एसी परिस्थिति में अभ्यर्थियों द्वारा लगातार ही परीक्षा को स्थगित करने की मांग की जा रही थी, लेकिन एनटीए द्वारा अभ्यर्थियों की इस मांग को खारिज कर दिया गया था। Read More: NEET UG 2022: नीट परीक्षा के स्थगन को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर, 17 जुलाई को होनी है परीक्षा 

बता दें, एनटीए की ओर से नीट स्नातक परीक्षा के एड्मिट कार्ड 12 जुलाई 2022 को जारी कर दिये गए थे। किन्तु इसके पश्चात अभ्यर्थियों की बढ़ती मांग को देखकर परीक्षा स्थगन के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। आज हुई सुनवाई में हाई कोर्ट नें इस याचिका को खारिज कर दिया है। 

हाई कोर्ट के बयान में कहा गया है, कि एनटीए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 90% अभ्यर्थियों नें नीट परीक्षा के लिए अपने एड्मिट कार्ड डाऊनलोड कर लिए हैं, अतः ये साफ है कि अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने वाले है। साथ ही हाई कोर्ट नें ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंनें अब तक परीक्षा स्थगन की आस में एड्मिट कार्ड डाऊनलोड नहीं किया है, उन्हें भी एड्मिट कार्ड डाऊनलोड कर परीक्षा में उपस्थित होने का परामर्श दिया है।

ये भी पढ़ें-

NEET UG Admit Card: नीट परीक्षा के एड्मिट कार्ड जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

Exit mobile version