NEET UG 2022: नीट परीक्षा के स्थगन को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर, 17 जुलाई को होनी है परीक्षा 

Spread the love

NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातक (NEET, UG) की परीक्षा 17 जुलाई 2022 को कराई जानी है। हाल ही में इस परीक्षा के स्थगन के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में तत्काल सुनवाई के लिए याचिका दायर की गयी है। इस परीक्षा के लिए अब 1 सप्ताह से भी कम समय बचा है। बता दें, एनटीए की ओर से इस परीक्षा के लिए एड्मिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं। ऐसे में हाई कोर्ट द्वारा क्या फैसला लिया जाता है ये अवश्य जानने योग्य होगा। 

चूंकि इस वर्ष अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए अधिक समय नहीं मिला है, वे लगातार ही इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे, लेकिन एनटीए द्वारा अभ्यर्थियों की इस मांग को खारिज कर दिया गया था। अब हाई कोर्ट द्वारा परीक्षा स्थगन को लेकर जो फैसला लिया जाएगा, वही मान्य होगा। 

देश के लगभग 546 जिलों में आयोजित होनी है परीक्षा 

एनटीए द्वारा नीट की परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित कराई जानी है। परीक्षा की समयावधि दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी। बता दें, ये परीक्षा देश के तकरीबन 546 जिलों में बने भिन्न-भिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इसके अतिरिक्त नीट परीक्षा के लिए देश के बाहर 14 अलग-अलग विदेशी जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

कई दिनों से छात्र कर रहे हैं स्थगन की मांग 

नीट परीक्षा को स्थगित करने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा बहुत समय से ट्विटर पर #JusticeForNEETUG तथा #PostponeNEETUG2022 जैसे हेशटेग चलाए जा रहे थे। इस संबंध में कुछ समय पहले केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नें अपने बयान में कहा था कि “अधिकतम अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है तथा वे परीक्षा में शामिल होने वाले हैं अतः नीट परीक्षा को स्थगित नहीं किया जाएगा”। इसके पश्चात एनटीए द्वारा 12 जुलाई 2022 को परीक्षा के एड्मिट कार्ड भी जारी कर दिये गए, अतः यह बात साफ है कि नीट परीक्षा को स्थगित नहीं किया गया है। 

हाल ही में दायर याचिका के बाद हाई कोर्ट द्वारा परीक्षा स्थगन को लेकर क्या निर्णय लिया जाता है, ये हमें जल्द ही पता चलेगा। क्या है कोर्ट का निर्णय अभ्यर्थियों के पक्ष में होगा या इस बार भी अभ्यर्थियों को हताशा ही झेलनी होगी? ये अवश्य देखने लायक होगा कि हाई कोर्ट का फैसला किस तरफ रुख लेता है।

ये भी पढ़ें-

NEET UG Admit Card: नीट परीक्षा के एड्मिट कार्ड जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

REET 2022: शिक्षण विधियों के इन चुनिंदा सवालों से करें, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, अंतिम तैयारी


Spread the love

Leave a Comment