Site icon ExamBaaz

CTET 2021 NEP 2020 MCQ: नई शिक्षा नीति के 20 स्कोर बूस्टर सवाल जो सीटेट की अभी तक की सभी में पूछे जा रहे हैं ,अभी पढ़ें

CTET 2021 (CTET New Education Policy MCQ): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक सीटेट की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं  यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है,यह देश की सबसे प्रतिष्ठित शिक्षक पात्रता परीक्षा मानी जाती है सीटेट 2021 की कई shift की परीक्षा अब तक आयोजित हो चुकी है और इसमें काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा भी लिया है परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के द्वारा बताया गया है कि परीक्षा का लेबल Easy to Modrate है, यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है।

CTET की परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस क्वेश्चंस/mock टेस्ट शेयर करते रहते हैं ,उसी क्रम में आज हम आपके लिय परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाला टॉपिक “नई शिक्षा नीति” (New Education Policy- 2020) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (CTET New Education Policy MCQ) इससे सवाल लगभग सीटेट की सभी शिफ्टो में पूछे जा रहे है यदि आने वाले शिफ्ट में आपका एक्जाम भी है तो इन सवालों को एक बार अवश्य पढ़े लेवें।

सीटेट परीक्षा में अपने स्कोर को बेहतर करने के लिए पढ़िए,’नई शिक्षा नीति-2020′ के ये संभावित सवाल—New Education Policy 2020 Expected Questions for CTET Exam 2021

Q1. भारत में अब तक कितनी बार शिक्षा नीति आ चुकी है?

(a) 2020

(b) 1986

(c) 1968

(d) उपयुक्त सभी में

Ans:- (d)

Q2. स्कूल पाठ्यक्रम के 10 + 2 पैटर्न की जगह कौन सा पैटर्न रहेगा?

(a) 10 + 2 + 3

(b) 3 + 3 + 4 + 5

(c) 5 + 3 + 3 + 4

(d) 4 + 3 + 3 + 5

Ans:- (c)

Q3. प्राचीन एवं सनातन भारतीय ज्ञान तथा विचार की समृद्ध परंपरा के आलोक में कौन सी नीति तैयार की गई?

(a) राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान

(b) राष्ट्रीय शिक्षा नीति

(c) राष्ट्रीय शिक्षा व्यवस्था

(d) राज्य शिक्षा प्रणाली

Ans:- (b)

Q4.भारत में नई शिक्षा नीति 2020 की घोषणा कितने वर्षों के बाद की गई?

(a) 35

(b) 34

(c) 30

(d) 32

Ans:- (b)

Q5.भारत में दूसरी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा किस वर्ष की गई थी?

(a) 1984

(b) 1986 

(c) 1985

(d) 1987

Ans:- (b)

Q6. नई शिक्षा नीति 2020 कब तक लागू हो जाएगी?

(a) 2021 – 2024

(b) 2021 – 2030

(c) 2021 – 2022

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q7.नई शिक्षा नीति 2020 में कौन सी भाषा को कक्षा 5 तक खत्म कर दिया गया है?

(a) अंग्रेजी

(b) संस्कृत

(c) उर्दू

(d) हिंदी

Ans:- (a)

Q8. नई शिक्षा नीति 2020 का लक्ष्य किस वर्ष तक 3 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व समावेशी शिक्षा प्रदान करना है?

(a) वर्ष 2030 तक

(b) वर्ष 2025 तक

(c) वर्ष 2022 तक

(d) वर्ष 2024 तक

Ans:- (a)

Q9.नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शिक्षा पर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का कितने प्रतिशत खर्च किया जाएगा ?

(a) 8%

(b)10%

(c) 6%

(d)12%

Ans:- (c)

Q10.नई नीति का उद्देश्य उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात को 26.3% से 50% तक सुधारना है?

(a) 2030

(b) 2035

(c) 2025

(d) 2040

Ans: – (b)

Q11. मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर कर दिया गया है?

(a) शिक्षा मंत्रालय

(b) मानवाधिकार मंत्रालय

(c) मानव पूंजी मंत्रालय

(d) मानव विकास मंत्रालय

Ans:- (a)

Q12. NEP 2020 के अनुसार व्यवसायिक शिक्षा कहां से शुरू होगी?

(a) कक्षा 6 से

(b) कक्षा 7 से 

(c) कक्षा 8 से

(d) कक्षा 5 से

Ans:- (a)

Q13. NEP 2020 में अर्ली चाइल्ड केयर एंड एजुकेशन (ECCE)की उम्र क्या होगी?

(a) 3 – 8 वर्ष

(b) 4 – 7 वर्ष

(c) 2 – 6 वर्ष

(d) 3 – 6 वर्ष

Ans:- (a)

Q14.सामाजिक अध्ययन पाठ्यक्रम में मुख्य तत्वों की अवधारणा किस के द्वारा दी गई है?

(a) NEP -1986

(b) NCF – 2005

(c) NCERT

(d) SCF – 2011

Ans:- (a)

Q15. NPE -2020 के अनुसार हमारी शिक्षा में गणित और गणितीय सोच की क्या भूमिका है?

(a) नवीन तरीकों और विचारों की विविधता पर जोर देना

(b) परिणामों के बजाय परीक्षा तकनीकों पर ध्यान दें

(c) दूसरे विषय से दूर हटो

(d) गणित में अभिसरण सोच विकसित करना

Ans:- (a)

Q16. NEP – 2020 में एक राष्ट्रीय मूल्यांकन केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव है। NAC का नाम क्या है?

(a) NTA

(b) PARAKH

(c) UGC

(d) NAC

Ans:- (b)

Q17. NPE 1986 का महत्वपूर्ण शैक्षिक उद्देश्य क्या है?

(a) सार्वभौमिक पहुंच और नामांकन

(b) सार्वभौमिक शिक्षा

(c) सार्वभौमिक प्रतिधारणा

(d) सार्वभौमिक प्राथमिक शिक्षा

Ans:- (a)

Q18.राष्ट्रीय मूल्यांकन केंद्र परख का उद्देश्य क्या है?

(a) बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र सेट करना

(b) यूजीसी के लिए प्रश्न पत्र सेट करना

(c) मानदंड , मानक और दिशा निर्देश निर्धारित करना

(d) प्रश्न पत्र सेट करना और परीक्षा आयोजित करना

Ans:- (c)

Q19. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात को कितने प्रतिशत तक बढ़ाया जाना है?

(a) 50%

(b) 35%

(c) 40%

(d) 25%

Ans:- (a)

Q20. NEP 2020 अनुशंसा करता है कि सभी लड़कियों के साथ-साथ ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए समान गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए राष्ट्र की क्षमता का निर्माण करने के लिए फंड । फंड का नाम क्या होगा?

(a) जेंडर – प्रमोशन फंड

(b) लिंग -शिक्षा कोष

(c) लिंग -समावेश कोष

(d) लिंग -रोजगार निधि

Ans:- (c)

ये भी पढ़ें…

CTET 2021: सीटेट परीक्षा में 16 से 24 दिसंबेर तक पूछे गए CDP के सवाल, इन्हें पढ़ बनाए आगे की रणनीति

CTET 2021: Progressive Education Based MCQ सीटेट की सभी Shift में पूछे जा रहे हैं ‘प्रगतिशील शिक्षा’ के यह सवाल, अभी पढ़े

यहाँ हमने CTET परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यार्थियों के लिए नई शिक्षा नीति 2020 (CTET New Education Policy MCQ) के महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किये। CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version