Site icon ExamBaaz

KVS PRT EXAM 2022: नई शिक्षा नीति 2020 से जुड़े इन सवालों से करें, आगामी केवीएस परीक्षा की बेहतर तैयारी

Question on New Education Policy 2020 for KVS Exam: केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा केवीएस एक्जाम 2022 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है जिसके आवेदन की प्रक्रिया 5 दिसंबर से 26 दिसंबर 2022 तक चलेगी. 6000 से अधिक रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा में यदि आप भी शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित है (Question on New Education Policy 2020 for KVS Exam) जिनका अभ्यास आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

KVS एग्जाम में बेहतर अंक पाने के लिए ‘नई शिक्षा नीति’ के इन सवालों को जरूर पढ़ें—question on new education policy 2020 for KVS pRT exam 2022

1. Which of the following statement is correct as per National Education Policy 2020

राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

A. सभी स्तर पर एकभाषावाद का अभ्यास | किया जाना चाहिए।

B. रटकर सीखने और परीक्षा के लिए सीखने पर जोर दिया जाना चाहिए।

C. दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए प्रौद्योगिकी के प्रयोग को हतोत्साहित किया जाना चाहिए।

D. शिक्षार्थियों को उनके सीखने के पथ और कार्यक्रमों को चुनने के लिए लचीलापन प्रदान | किया जाना चाहिए।

Ans- D 

2. National Education Policy 2020 emphasizes on –

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 किस पर बल देती है?

A. लचीला बहु-स्तरीय गति आधारित अधिगम

B. बच्चों के केवल संज्ञानात्मक विकास से संबंधित पहलू 

C. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या के मानकीकरण पर

D. के स्मरण कौशलों के मापन पर

Ans- A 

3. The purpose of assessment as per the National Education Policy 2020 is to provide information on –

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार मूल्यांकन का उद्देश्य किसकी जानकारी देता है?

A. विद्यार्थी को कक्षा में व कक्षा के बाहर | कैसे सहायता दी जा सकती है।

B. विद्यार्थी का उसके सहपाठियों की तुलना में प्रदर्शन।

C. विद्यार्थी के सीखने में कमियाँ व अभाव ताकि उसकी असफलता की पृष्ठ पहचान की जा सके।

D. विद्यार्थी की रटने की क्षमता की जानकारी।

Ans- A 

4. According to national education policy 2020, the emphasis of education should be on-

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, के अनुसार शिक्षा को किस पर बल देना चाहिए?

A. संकल्पनात्मक समझ

B. गैर-संदर्भित विषय-वस्तु

C. रट कर सीखना

D. परीक्षाओं के लिए सीखना

Ans- A 

5. In the context of assessment, National Education Policy 2020 proposes- 

आकलन के संदर्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्या प्रस्तावित करती है?

A. विश्लेषण और आलोचनात्मक सोच जैसे उच्च क्रम के कौशल का परीक्षण।

B. प्रत्यास्मरण आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार के परीक्षण।

C. आकलन के योगात्मक तरीके।

D. परीक्षा के लिए सीखना।

Ans- A 

6. National Education Policy 2020 proposes a shift towards-

राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 किसकी ओर बदलाव का प्रस्ताव रखती है?

A. यह सीखना कि कैसे सीखना है।

B. रटकर सीखने की प्रक्रिया

C. पाठ्यक्रम सामग्री में वृद्धि

D. मानकीकरण

Ans-  A 

7. In the context of assessment, what kind of report card for students has been proposed in National Education Policy (NEP) 2020?

राष्ट्र शिक्षा नीति (एन. ई. पी.) 2020 में, आकलन के संदर्भ में विद्यार्थियों के लिए किस | प्रकार का प्रगति पत्र प्रस्तावित किया गया है? 

A. ऐसे प्रगति पत्र जिस में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को अन्यों की तुलना में सापेक्षित किया हो।

B. वर्ष पर्यन्त पेपर और पेंसिल परीक्षण में विद्यार्थियों के प्रदर्शन का प्रगति पत्र

C. 360 डिग्री बहुआयामी प्रगति पत्र

D. योगात्मक एकआयामी प्रगति पत्र

Ans- C 

8. As per National Education Policy 2020, assessment of learners should include the progress as well as uniqueness of learners in –

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विद्यार्थियों के किन आयामों की प्रगति व अद्वितीयता को शामिल करना चाहिए?

A. संज्ञानात्मक, सामाजिक, आध्यात्मिक

B. संज्ञानात्मक, भौतिक

C. संज्ञानात्मक, भावात्मक, मनोगत्यात्मक 

D. भौतिक, क्रियात्मक, मनोवैज्ञानिक

Ans- C 

9. Hetal speaks Gujarati at home and is fluent in reading and writing the language. The medium of instruction in her school is Hindi, a language she does not know. As per National Education Policy 2020, what measures must be taken by the school in this situation?

हेतल घर में गुजराती बोलती है और इस भाषा को पढ़ने और लिखने में उसका प्रवाह है। उसके विद्यालय में निर्देश का माध्यम हिन्दी है, वह यह भाषा नहीं जानती है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार इस स्थिति में विद्यालय को क्या करना चाहिए?

A. हेतल को विद्यालय में सिर्फ हिन्दी बोलने के लिए कहना चाहिए।

B. बहुभाषावाद की संस्कृति सृजित करने के के लिए सभी बच्चों को एक-दूसरे की मातृभाषा का सम्मान करने के लिए कहना चाहिए।

C. अध्यापकों को हेतल से कहना चाहिए कि उसने जो कुछ भी घर में सीखा है, उसे भूल जाए। 

D. हेतल को उस अनुभाग में भेज देना चाहिए जिसमें निर्देश का माध्यम अंग्रेजी है।

Ans- B 

10. Instead of limiting classroom learning to textbooks, National Education Policy 2020 suggests that learning and education should be- 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सुझाती है कि कक्षा अधिगम को पाठ्यपुस्तकों तक सीमित | करने के बजाय अधिगम और शिक्षा –

A. तथ्यों और ज्ञान के कंठस्थीकरण पर आधारित होनी चाहिए।

B. प्रत्येक तीन माह के बाद विद्यार्थियों की विषयवस्तु को बढ़ा देना चाहिए।

C. खोजबीन और समालोचनात्मक चिंतन के विकास पर केन्द्रित होनी चाहिए।

D. परीक्षाओं के लिए सीखने पर केन्द्रित होनी चाहिए।

Ans- C 

11. National Education Policy 2020 lays emphasis on –

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 किस पर बल देती है?

A. परीक्षा के लिए पढ़ना

B. स्मरण आधारित शिक्षा

C. वेधन और अभ्यास

D. समप्रत्ययीय समझ

Ans- D 

12. National Education Policy 2020 proposes inclusion of ————— and —————- for assessment of children.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) बच्चों के मूल्यांकन के लिए ————– और —————-  के समावेश को प्रस्तावित करती है।

A. समूह कार्य: स्व: आकलन

B. परियोजना: मानकीकृत परीक्षा

C. मानकीकृत परीक्षा: पोर्टफोलियो बनाना

D. मानक निर्देशितः मानदंड निर्देशित परीक्षा

Ans- A 

13. Which of the following features is NOT prescribed in the National Education Policy 2020?

राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रावधान नहीं सुझाया है?

A. प्रत्येक विद्यार्थी की विशिष्ट क्षमताओं को पहचानना और बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है। 

B. रट्टा मार कर सीखने और परीक्षाओं के लिए सीखने की बजाए, संप्रत्ययात्मक समझ पर बल | देना चाहिए।

C. पर पर्याप्त ध्यान देना चाहिए और तार्किक निर्णय करने और नवाचारिता के प्रोत्साहित करने के लिए विवेचनात्मक चिंतन को बढ़ावा देना।

D. बच्चों में अनुपालन को बढ़ावा देने के लिए अध्यापक को इनाम और दंड को इस्तेमाल करना चाहिए।

Ans- D 

14. National Education Policy 2020 emphasizes –

राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 किस पर जोर देती है?

A. पाठ्यचर्या का लचीलापन

B. पाठ्यचर्या का मानकीकरण

C. पाठ्यपुस्तकों का गैर-संदर्भीकरण

D. पाठ्यपुस्तकों को रट कर याद करना

Ans- A

15. According to National Education Policy 2020, the progress card of the students communicated to the parents would be-

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विद्यार्थियों का रिपोर्ट कार्ड जो अभिभावकों को दिया जाएगा, वह-

A. मानक संदर्भित परीक्षण पर आधारित हो ।

B. मापदंड संदर्भित परीक्षण पर आधारित हो।

C. विद्यार्थी के प्रदर्शन को उनके सहपाठियों से तुलना के रूप में प्रस्तुत करें।

D. विद्यार्थी की प्रगति व विशिष्टता को प्रतिविम्ब करें।

Ans- D

Read More:

KVS PRT EXAM 2023: जल्द आयोजित होने वाला है केवीएस पीआरटी एग्जाम, सीडीपी के यह सवाल दिलाएंगे परीक्षा में बेहतर अंक, अभी पढ़े

CTET Exam Date 2022: सीटेट परीक्षा तारीख़ पर आई नई अपडेट, इस दिन से होगी परीक्षा?

सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version