Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET 2022: न्यूटन के नियमो पर आधारित सवाल, जो परीक्षा में हमेशा पूछे जाते है, क्या आप जानते है इनके जबाब?

UPSSSC PET 2022 Newton Law MCQ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अहार्ता परीक्षा (PET) का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा। चूकी परीक्षा शुरू होने में अब कुछ दिन का ही समय शेष रह गया है ऐसे में अभ्यर्थियों को एक सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना चाहिए। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 10 लाख अधिक अभ्यर्थियों ने पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। 

इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले विज्ञान विषय के अंतर्गत Newton Law (न्यूटन नियम) से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लें।

Read More: UPSSSC PET Exam 2022 Economics: अर्थशास्त्र से जुड़े इन सवालों के साथ करें, उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में 5 अंकों की तैयारी

परीक्षा में पूछे जा सकते है न्यूटन के नियमो पर आधारी ये सवाल- Important Newton Law based Questions for UPSSSC PET Exam 2022

1. किसी वस्तु द्वारा विराम की अवस्था अथवा गति की अवस्था के विरोध की प्रवृत्ति को कहते हैं।/ The tendency of an object to oppose the state of rest or state of motion is called.

(a) संवेग / momentum 

(b) जड़त्व / inertia

(c) बल / force

(d) गुरुत्वाकर्षण / Gravity 

Ans- b 

2. यदि एक वस्तु दोनों सिरों से पकड़कर खींची जाती है, तो उस पर लागू बल को ……….  कहा जाता है / If an object is pulled by holding it from both the ends, then the force applied on it is called……….

(a) घर्षण / friction

(b) आवेग / impulse

(c) खिंचाव / stretch

(d) संवेग / momentum

Ans- b 

3. ………. का मान नगण्य होने पर कोई वस्तु नियत गति से चलती है / An object moves with a constant speed when the value of…….. is negligible

(a) बल / force 

(b) दाब / pressure

(c) वेग / velocity

(d) द्रव्यमान / mass

Ans- a 

4. यदि हम पेड़ की शाखा को तेजी से हिलाएँ, तो कुछ पत्तियाँ पेड़ से अलग हो जाती हैं। यह ………..के कारण होता है/ If we move the branch of the tree fast, some of the leaves get detached from the tree. This is due to …………. 

(a) वेग / velocity

(b) मुक्त पतन / free fall

(c) आवेग / impulse 

(d) जड़त्व / inertia

Ans- d

5. गति का प्रथम नियम….. की परिभाषा देता है/ The first law of motion defines

(a) वेग / velocity

(b) दूरी / distance

(c) त्वरण / acceleration

(d) विभान्ति / Variation

Ans- d 

6. जब बस सहसा मुड़ती है, तब बस में खड़ा यात्री बाहर की ओर गिरता है। इसका कारण है / When the bus takes a sudden turn, the passenger standing in the bus ‘falls outwards’. this is due to

(a) उस पर बाहर की ओर घर्षण / outward friction on it 

(b) गति का जड़त्व / inertia of motion

(c) संवेग में परिवर्तन / change in momentum

(d) त्वरण में परिवर्तन / change in acceleration

Ans- b 

7. निम्नलिखित में से किस एक का जड़त्व अधिकतम है / Which one of the following has maximum inertia?

(a) एक परमाणु का / of an atom

(b) एक अणु का / one molecule 

(c) ₹1 के सिक्के का / 1 rupee Coin

(d) क्रिकेट की एक गेंद का / a cricket ball

Ans- d 

8. न्यूटन के गति का पहला नियम जाना जाता है। / Newton’s first law of motion is known. 

(a) गुरुत्वाकर्षण / gravity

(b) जड़ता का नियम / law of inertia

(c) संवेग के संरक्षण का नियम / Law of conservation of momentum 

(d) ऊर्ध्वाधर गति / vertical motion.

Ans- b 

9. जब एक गेंद जमीन पर उछाली जाती है, तब निम्नलिखित में से क्या अचानक परिवर्तित होता है (माना गया है कि तल पर ऊर्जा का ह्रास नहीं होता है / When a ball is thrown on the ground, which of the following changes suddenly (Assuming there is no loss of energy on the plane)?

(a) इसकी चाल (गति) / its speed

(b) इसका संवेग / its momentum 

(c) इसकी गतिज ऊर्जा / its kinetic energy

(d) इसकी स्थितिज ऊर्जा / its potential energy

Ans- b 

10. 8 किग्रा द्रव्यमान की कोई वस्तु 4 मी/से के वेग से गति कर रही है। इसका संवेग ज्ञात कीजिए।

 An object of mass 8 kg is moving with a velocity of 4 m/s. Find its momentum.

(a) 2

(b) 64

(c) 32

(d) 4

Ans- c 

11. किसी वस्तु का संवेग………..पर निर्भर करता है / The momentum of an object depends on …….. 

(a) वस्तु के द्रव्यमान / mass of the object 

(b) वस्तु के वेग / velocity of the object

(c) वस्तु पर लगे बल / force on the object

(d) (a) और (b) दोनों / both (a) and (b)

Ans- d 

12. दो पिण्ड A और B समान वेग से गति कर रहे हैं। पिण्ड B का द्रव्यमान पिण्ड A के द्रव्यमान का दोगुना है। इस सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है / Two bodies A and B are moving with the same velocity. The mass of body B is twice the mass of body A. Which one of the following statements is correct in this context?

(a) B का संवेग, A के संवेग का दोगुना होगा / The momentum of B will be twice that of A.

(b) A का संवेग, B के संवेग का दोगुना होगा / Momentum of A will be twice that of B 

(c) B का संवेग, A के संवेग का चार गुना होगा / The momentum of B will be four times that of A

(d) A और B दोनों के संवेग समान होंगे / Both A and B will have the same momentum.

Ans- a 

Read More: Best Career Options after B.Sc : क्या अपने भी किया है बीएससी? नहीं जानते क्या करना होगा सही, तो जानिए इन बेस्ट ऑप्शन के बारे में 

13. यदि बल (F) और त्वरण (a) दिया हुआ हो, तो वस्तु का द्रव्यमान (m) ज्ञात करने का सूत्र ……… है | 

If force (F) and acceleration (a) are given, then the formula for finding the mass (m) of an object is………..  

(a) Fx a 

(b) F/a

(c) a/F

(d) F-a

Ans- b 

14. जब दो समान बल किसी पिण्ड पर एक-दूसरे की विपरीत दिशा में प्रयुक्त होते हैं, तो पिण्ड पर प्रयुक्त होने वाला कुल बल ……….. होगा / When two equal forces are applied on a body in opposite direction to each other, then the total force applied on the body will be…. 

(a) चार गुना / four times

(b) तीन गुना / three times 

(c) शून्य / zero

(d) दोगुना / double

Ans- c 

15. गति के दूसरे नियम के अनुसार, किसी दिए हुए बल के लिए त्वरण वस्तु के. 5…….. के व्युत्क्रमानुपाती होता है / According to the second law of motion, acceleration for a given force is inversely proportional to  …………… of the object.

(a) घनत्व / Density 

(b) आयतन / Volume

(c) वल / force

(d) द्रव्यमान / mass

Ans- d

इस आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश प्रारम्भिक अहार्ता परीक्षा (UPSSSC PET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए कुछ Newton Law पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण सवालों ( Newton Law MCQ for UPSSSC PET 2022) का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join link नीचे दी गई है.

Read More:

UPSSSC PET GK/GS: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में आपके 1 से 2 अंक पक्के करेंगे, संगठन और मुख्यालय से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े

UPSSSC PET History PYQ’s: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पिछले वर्ष इतिहास से पूछे गए सवाल यहां पढ़िए

Exit mobile version