UPSSSC PET History PYQ’s: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पिछले वर्ष इतिहास से पूछे गए सवाल यहां पढ़िए

Spread the love

UPSSSC Pet History Previous Year Question: यूपीएसएसएससी के द्वारा आयोजित परीक्षा का आयोजन आयोग के द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 18 सितंबर को किया जाना था. किंतु उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा इसे बदलकर 15 और 16 अक्टूबर कर दिया गया है इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदकों की संख्या 37 लाख से भी अधिक है बता दी कि इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के सरकारी विभागों में समूह-’C’ लेवल के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी  यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए यहां हम नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षों में पूछे गए सवाल लेकर आ रहे हैं .

आज के आर्टिकल में हम पिछले वर्ष आयोजित परीक्षा में ‘इतिहास’ से पूछे गए कुछ सवालों (UPSSSC Pet History Previous Year Question) को शेयर करने जा रहे हैं. जिनका अभ्यास आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य करना चाहिए.

Read more: UPSSSC PET 2022 STATIC GK: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने के लिए, भारत की ‘कला और संस्कृति’ से जुड़े इन सवालों को, रट लीजिए

विगत वर्षों में यूपी PET परीक्षा में ‘इतिहास’ से पूछे गए सवाल, यहां देखें—up SSSC PET exam history previous year question and answer

1. Who was called Barid? /वरीद किसे कहते थे?

(a) Artisan working in roval factories / राजकीय कारखाने में काम करने वाले कारीगर

(b) Body gaurds of Sultan / सुल्तान के अंगरक्षक 

(c) Oficers of royal treasury/सरकारी कोष के अधिकारी 

(d) Information giving spy/सूचना पहुंचाने वाले गुप्तचर

Ans- d 

2. Which of the following is great example of Indo Islamic musical instruement?/ निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय वाद्ययन्त्र भारतीय इस्लामी समन्वय का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है

(a) Violin/ सारंगी 

(b) Sitar / सितार

(c) Tabor / तबला 

(d) Lute / वीणा 

Ans- b 

3. Which of the following musical instrument was termed as the best mixture of Hindu-Muslim musical instruments?/ निम्न में से किस संगीत वाद्य को हिन्दू-मुस्लिम गान वाद्यों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया है 

(a) Lute

(b) Dholak / ढोलक 

(c) Sarangi / सारंगी 

(d) Sitar / सितार 

Ans- d 

4. Which of the following musical instruement is not mixed or Indo-Islamic origin?/ निम्नलिखित में से कौनसा वाद्य मिश्रित या हिन्द-इस्लामी उत्पत्ति का नहीं है?

(a) Sitar / सितार 

(b) Clarinet / शहनाई 

(c) Tabla / तबला   

(d) Violin/ सारंगी

Ans- b 

5. When had Wasco-de-Gama reached India? / वास्कोडिगामा भारत कब पहुंचा?

(a) 1627 AD / 1627 ई.में.  

(b) 1757 AD / 1757  ई.में. 

(c) 1498 AD / 1498  ई.में. 

(d) 1545 AD / 1545  ई.में. 

Ans- c 

6. Who amog the following was second Portuguese Governor in India? / निम्नलिखित में से कौन भारत में द्वितीय पुर्तगाली गवर्नर था?

(a) Vasco-da-Gama / वास्कोडिगमा 

Scanned with CamScanner

(b) Francisco-de-Almeida / फ्रांसिस्को द अलमीदा  

(c) Alphanso-de-Albukark / अल्फ़ांसों द अल्बुकर्क 

(d) Fransisco Zavier / फ्रांसिस्को जेवियर

Ans- c 

7. Name the founder of Portuguese Empire in India: / भारत में पुर्तगाली साम्राज्य के संस्थापक का नाम बताइये:

(a) Vasco-de-Gama / वास्कोडिगमा 

(b) Pedro Alvares Cabral / पेद्रो अल्वारेज, कैब्रल 

(c) Alfonso-De-Albukark / अल्फांसो द अलबुकर्क  

(d) Salajar / साताजार

Ans- c 

8. State language of India during turks reign was? /तुकों के शासनकाल में भारत की राजकीय भाषा थी

(a) Arabian / अरबी 

(b) Parsian / फारसी 

(c) Turkish / तुर्की 

(d) Urdu / उर्दू

Ans- b 

9. Which language was provided the status of state language during Sultanate period? / सल्तनत काल में किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया? 

(a) Arabian / अरबी 

(b) Parsian / फारसी 

(c) Turkish / तुर्की 

(d) Urdu / उर्दू 

Ans- b 

10. Shashgani was a small silver coin, which was equal to -/ ‘शशगनी चाँदी का एक छोटा सिक्का था, जो बराबर था ? 

(a) 4 Jital / 4 जीतल के 

(b) 6 Jital / 6 जीतल के

(c) 8 Jital / 8 जीतल के 

(d) 10 Jeetal / 10 जीतल के

Ans- b 

11. Which one of the following coin was not in circulation during Delhi Sultanate ?/ दिल्ली सल्तनत के अन्तर्गत निम्न में से कौन सा एक सिक्का प्रचलन में नहीं था?

(a) Dam / दाम 

(b) Tanka / टंका 

(c) Jital / जीतल 

(d) Dogani 

Ans- a 

12. Coins of Sultanate period Tanka, Shashgani and Zeetal were made of which metal?/ सल्तनतकाल के सिक्के, टंका, शशगनी एवं जीतल किन धातुओं के बने थे? 

(a) Silver. Copper / चाँदी, तांबा 

(b) Gold, Silver, Copper,  / सोना, जस्ता, तांबा 

(c) Silver, Bronze. Copper / चाँदी, जस्ता, ताँबा 

(d) Gold, Bronze. Copper, / सोना, जस्ता, तांबा 

Ans- a 

13. The land reserved for the manor was called -/ जागीर के लिए आरक्षित भूमि कहलाती थी –

(a) Mahal-c-Jagir / महाल-ए-जागीर 

(b) Mahal-c-Khalisa / महाल-ए-खालिसा 

(c) Mahal-ePaibaki/महाल-ए-पेबाकी ।

(d) None of the above /उपरोक्त में कोई नहीं

Ans- c  

14. By what name was the land known, from which the sultan directly received rent? / उस भूमि को किस नाम से जाना जाता था, जिससे सुल्तान प्रत्यक्ष रूप से लगान प्राप्त करता था?

(a) Khalisa / खालिसा 

(b) Inam/ इनाम

(c) Waqf / वक्फ 

(d) Iqta 

Ans- a 

15. Land reserved for the state income was known in the name of -/ राज्य की आय के लिये रक्षित भूमि को इस प्रकार पुकारा जाता था  –

(a) Jagir / जागीर 

(b) Khalisa / खालिसा 

(c) Vatan / वतन 

(d) Paibaki / पैकी

Ans- b 

ये भी पढ़ें-

UPSSSC PET 2022: सामान्य विज्ञान के इस टॉपिक (Disease) से पूछे जाएंगे यूपी PET परीक्षा में 1 से 2 सवाल, अभी पढ़े

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले GK/GS के 15 सवाल, यहां पढ़िए


Spread the love

Leave a Comment