Periodic Table Important Questions
दोस्तों, रेलवे द्वारा ली गई विगत भर्ती परीक्षाओं RRB ALP, Group D एवं RRB JE में हर शिफ्ट में विज्ञान विषय के अंतर्गत दो से चार प्रश्न Periodic Table से पूछे गए थे। इसीलिए Periodic Table से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों (Periodic Table Important Questions ) के उत्तर हमें ज्ञात होना आवश्यक है इस पोस्ट में हमने Periodic Table से संबंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो कि आगामी रेलवे की परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण है ।
- कौन से तत्व धातु अधातु के गुण प्रदर्शित करते है – सिलिकॉन बोरोन और जर्मेनियम
- आधुनिक आवर्त सारणी की खोज किसने की थी- मोस्ले
- आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को किसके बढ़ते क्रम में रखा गया है- परमाणु क्रमांक के
- दूध में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौन सा है- कैल्शियम
- सबसे चमकदार और कठोर अधातु कौन सा है –हीरा
- आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्तो की संख्या कितनी है –7
- आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की कुल संख्या कितनी है -18
- आवर्त सारणी में ठोस अधतुओं की संख्या कितनी है – 10
- P उपकोष में कितने electron होते है- 6
- अबतक कुल कितने तत्वों की खोज की जा चुकी है – 118
- सक्रमण तत्व किस ब्लॉक में रखे गए है – D ब्लॉक में
- आवर्त सारणी में गैसों की कुल संख्या कितनी है -11
- निम्न में से किस तत्व में न्यूट्रॉन की संख्या शून्य है –हाइड्रोजन
- आवर्त सारणी में सबसे हल्की धातु कौन सी है – लिथियम
- सर्वाधित गैसीय तत्वों वाला वर्ग कौन सा है- शून्य वर्ग
- हीलियम तत्व में न्युट्रीनो की संख्या कितनी होती है- 2
- कौन सी अक्रिय गैस हमारे वायुमंडल में नहीं पाई जाती है –रेडान
- अक्रिय गैसों में कितने मुक्त electron पाए जाते है -0
- आवर्त सारणी में सबसे क्रियाशील अधातु कौन सा है – फ्लोरीन
- पौधों के पर्णहरिम में पाया जाने वाला धातु तत्व कौन सा है- मैग्नीशियम
- किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले आवर्त सरणी का निर्माण किया था – मेंडेलीफ
- आवर्त सरणी में पहला तत्व कौन सा है -हाइड्रोजन
- आवर्त सारणी का अंतिम तत्व है- निष्क्रिय तत्व
- पोलेनियम की खोज किसने की- मैडम क्युरी
- क्लोरीन को अपना ओक्टेट पूरा करने के लिए कितने electron की आवश्यकता होती है -1
- सिलिकान के अंतिम उपकोष में कितने मुक्त electron होते है – 4
- सोडियम का परमाणु क्रमांक कितना है – 11
- मेंडलीफ की आवर्त सारणी में तत्वों को किसके बढ़ते क्रम में रखा गया था – द्रव्यमान
- आवर्त सारणी कुल अधतुओं की संख्या कितनी है –22
- कौन सी अधातु सामान्यतः द्रव अवस्था में पाई जाती है- ब्रोमीन
- विधुत का सबसे अच्छा सुचालक कौन सा है –चाँदी
- सौर सेलो में प्रयोग किया जाता है- सिलिकन
- तारों में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला तत्व है- हाइड्रोजन
- फास्फोरस का परमाणु क्रमांक कितना है –15
- आवर्त सारणी में सबसे हल्की गैस कौन सी है – हीलियम
- परमाणु तत्व संख्या 19 किस ब्लाक s सम्बंधित है – d-ब्लाक
- उन तत्व को क्या कहा जाता है जिसमे समान संख्या में प्रोटान और भिन्न संख्या में न्यूट्रान होते है – समस्थानिक
- सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने तत्वों का वर्गीकरण किया था – डोबेरेनर
- किस वैज्ञानिक ने तत्वों से संबंधित अष्टक नियम दिए थे – न्यूलैंडस
- सूर्य किन तत्वों से मिलकर बना है-हाइड्रोजन और हीलियम
- ब्रम्हांड में सबसे हल्की गैस कौन सी है – हाइड्रोजन
- मानव शरीर में सर्वाधिक उपस्थित तत्व कौन सा है –आक्सीजन
- हमारे वायुमंडल में कौन सी गैस सबसे ज्यादा पाई जाती है – नाइट्रोजन
- प्रत्येक परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन की संख्या की खोज की- Henry Moseley
- हीलियम के लिए परमाणु संख्या क्या है- 2
- टिन के लिए प्रतीक क्या है-sn
- तत्व जर्मेनियम किस तत्व समूह में है –Semi-Metal
- रूबिडियम तत्व किस तत्व समूह में है- Alkali metal
- सीज़ियम के लिए परमाणु संख्या क्या है- 55
- तत्व नीयन किस समूह से है- Noble Gas
- ब्रह्मांड में सबसे प्रचुर मात्रा मे कौन सा तत्व है- Hydrogen
इस पोस्ट में हमने Periodic Table से संबंधित महत्वपूर्ण one-liners (Periodic Table Important Questions) आपके साथ शेयर किए हैं जो कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट https://exambaaz.com को बुकमार्क अवश्य कर लीजिए साथ ही आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं जहां आप सभी सरकारी नौकरियों से संबंधित नवीनतम जानकारी एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त कर पाएंगे
किसी भी प्रकार की सहायता अथवा अपनी राय हमें देने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं
For Latest Update Please like our Facebook Page
Related Post: