Site icon ExamBaaz

REET 2022: मनोविज्ञान के इन रोचक सवालों से करें, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, पक्की तैयारी

REET Psychology Objective Questions: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) के द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द किया जाएगा जिसमें शिक्षक बनने का सपना साकार करने के उद्देश्य से लाखों में द्वार शामिल होंगे आपको बता दें कि आगामी 23 और 24 जुलाई को राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) आयोजित की जाएगी इस परीक्षा का आयोजन दो पारियों में ऑफलाइन मोड पर होगा यदि आप भी यह परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी पाठ्यक्रम पर  विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं इसी श्रंखला को जारी रखते हुए आज हम आपके लिए ‘मनोविज्ञान’ के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें—psychology objective questions for REET 2022 level 1 and 2 Exam

Q. व्यक्ति यदि अपने घर पर किसी के आने की प्रतीक्षा कर रहा है तो घर के दरवाजे पर ही बार-बार देखेगा, व्यक्ति की यह क्रिया क्या कहलाती है?

(a) प्रत्यक्षीकरण

(b) सीमान्त

(c) विभेदीकरण

(d) अवधान

उत्तर -d

Q. चिन्तन का उच्चतम तथा जटिल स्तर क्या कहलाता है?

(a) कल्पना

(b) तर्क

(c) बुद्धि

(d) सृजनात्मकता

उत्तर – b

Q. निम्नलिखित में से कौनसा व्यवहार बालक की अधिगम निर्योग्यता की पहचान-करता है?

(a) मनोभाव का जल्दीजल्दी बदलना

(b) व्यवहार

(c) अपमानजनक व्यवहार

(d) कार्य करने की तीव्र गति

उत्तर – c

Q. निम्नलिखित में से कौन सी अधिगम अक्षमता चित्रांकन सम्बन्धी अक्षमता की ओर संकेत करता है।

(a) डिस्फैसिया

(b) डिस्प्रैक्सिया

(c) डिस्ग्राफिया

(d) डिस्लेक्सिया

उत्तर – b

Q. एक छात्र गणित विषय की कमजोरी के कारण अंग्रेजी में अच्छे अंक प्राप्त कर औसत आवश्यक अंक प्राप्त कर लेता है तो यहां समायोजन तंत्र है?

(a) अप्रत्यक्ष क्षतिपूरक 

(b) प्रत्यक्ष आक्रामक 

(c) मार्ग परिवर्तन 

(d) दिवास्पप्न

उत्तर – a

Q. रचना को पढ़ाई करना बहुत अच्छा लगता है लेकिन माता पिता उसकी शादी करना चाहते है अब वह इस उलझन मे है कि वह पढाई करें या शादी क्यूंकि उसको पढाई करनी है और वह माता पिता का कहना भी नही टाल सकती तो ? रचना की इस परिस्थिति को क्या कहा जायेगा ?

(a) तनाव

(b) दुश्चिंता

(c) भग्नाशा

(d) द्वन्द्व

उत्तर – d

Q. आधुनिक युग में मानसिक स्वास्थ्य पर किसका बुरा प्रभाव पड़ता है?

(a) अराधना का

(b) भौतिकता का

(d) जीवन की अस्थिरता का

(c) शिक्षा का

उत्तर – d

Q. ऑटिज्म से प्रभावित व्यक्ति व्यवहार करता है?

(a) सीमित

(b) असीमित

(c) दोहराव

(d) (a ) और (c) दोनों

उत्तर – d

Q. वैयक्तिक विभिन्नता के प्रभाव को कम करने का एक तरीका बच्चों को निम्न की अनुमति देना है?

(a) अलग- अलग समूहों में काम करने की।

(b) एक-दूसरे पर जीत हासिल करने की । 

(c) एक-दूसरे के साथ मेलजोल बढ़ाने की। 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – c

Q. उपलब्धि परीक्षाओं के द्वारा किस प्रकार की भिन्नता का पता चलता है?

(a) शारीरिक भिन्नता

(b) सामाजिक भिन्नता

(c) आर्थिक भिन्नता

(d) उपलब्धि में भिन्नता

उत्तर – d

Q. व्यक्तिगत विभिन्नता के आधार पर शिक्षा देने हेतु निम्न में से कौनसा विकल्प उपयुक्त है?

(a) बुद्धि के स्तर के आधार पर बालकों का कक्षा विभाजन

(b) लिंग के आधार पर बालकों का कक्षा विभाजन 

(c) लिंग के आधार पर गृह कार्य में विभिन्नता

(d) बाल केन्द्रित शिक्षण विधियों का प्रयोग

उत्तर – a .

Q. अशाब्दिक बुद्धि परीक्षणों का प्रयोग किया जा सकता है?

(a) सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए

(b) अशिक्षित के लिए

(c) सिर्फ बच्चों के लिए

(d) शिक्षित और अशिक्षित लोगों के लिए उपयोगी

उत्तर -d

Read more:

REET 2022 PSYCHOLOGY MCQ: मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई में होगी आयोजित, पूछे जाएंगे ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान (REET Psychology Objective Questions) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version