Site icon ExamBaaz

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू होने में है कुछ दिन का समय शेष, मनोविज्ञान के इन सवालों से करें परीक्षा की बेहतर तैयारी

Psychology Practice set for REET Exam 2022: देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसका आयोजन आने वाले जुलाई माह में 23 और 24 तारीख को किया जाना है यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी, जिसमें शिक्षक शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है यदि आप भी इस परीक्षा को देने जा रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम मनोविज्ञान से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं मनोविज्ञान के इस लेवल के सवाल, क्या जानते हैं आप इनके जवाब?—psychology Practice set for REET Exam 2022

प्रश्न – निम्न में से कौन चिंतन में हमेशा सम्मिलित नही होता है ?

(1) भाषा 

(2) संप्रत्यय

(3) प्रतीक 

(4) प्रतिमा

Ans.1

प्रश्न – स्वलि चिंतन में अभिव्यक्ति होती है ?

(1) अभिप्रेरणा की 

(2) भाषा की

(3) काल्पनिक विचारों व इच्छाओं की

(4) वास्तविक स्थिति की

Ans.3

प्रश्न – निम्न में से कोनसे सिद्धान्त में उद्दीपक उद्दीपक के बीच साहचर्य होता है ?

(1) प्रेक्षणात्मक अधिगम

(2) क्रियाप्रसुत अनुबन्धन

(3) प्राचीन अनुबन्धन

(4) अव्यक्त अधिगम ।

Ans.3

प्रश्न – अधिगम के बारे में कौनसा कथन असत्य है ?

(1) अधिगम व्यवहार में परिवर्तन है

(2) अधिगम निष्पादन से भिन्न होता है

(3) अधिगम वृध्दि व परिपक्वता के कारण होता है

(4) अधिगम से व्यवजर में तुलनात्मक रूप से स्थायी परिवर्तन आता है

Ans.3

प्रश्न- शरीर के संवेदी ग्राहकों द्वारा प्राप्त प्रारंभिक सूचनाएं कहलाती है ?

(1) प्रत्यक्षीकरण 

(2) संवेदना

(3) संज्ञान

(4) अनुकूलन।

Ans.2

प्रश्न – निम्न में से कौनसा सिद्धान्त फ्रायड द्वारा दिया गया ?

(1) संज्ञानात्मक सिद्धान्त

(2) मनोसामाजिक सिद्धान्त

(3) उद्दीपक अनुक्रिया का सिद्धान्त

(4) मनोविश्लेषणवाद का सिद्धान्त

Ans.4

प्रश्न – DAT में किसका मापन होता है ?

(1) बुद्धि

(2) सांवेगिक बुद्धि

(3) अभिवृत्ति

(4) अभिक्षमता

Ans.4

प्रश्न – कोनसा पद गिलफोर्ड के सिद्धान्तों से सम्बंधीत नही है ?

(1) संक्रिया

((2) लाभ

(3) विषयवस्तु 

(4) उत्पादन

Ans.2

प्रश्न – निम्न में से कोनसी व्यक्तित्व के स्व प्रतिवेदन मापक है ? 

(1) रोर्शा परीक्षण 

(2) टीएटी

(3) सीएटी

(4) एमएमपीआई

Ans.4

प्रश्न – अचेतन मन में छिपी भावनाओ को जानने में निम्नलिखित में से कौन सा परीक्षण उपयोगी है ?

(1) स्थिति परक परीक्षण

(2) साक्षात्कार

(3) 16 PF प्रशनावली

(4) वाक्य पूर्ति परीक्षण

Ans.4

प्रश्नः – निम्न में से कौनसी व्यक्तित्व मापन की व्यवहारात्मक विश्लेषण विधि नही है ?

(1) साक्षात्कार 

( 2 ) स्थिति परक परीक्षण 

( 3 ) रोर्शा परीक्षण 

(4) प्रेक्षण

Ans.3

प्रश्न – रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण किस श्रेणी में आता है ?

(1) व्यवहारात्मक विश्लेषण 

( 2 ) प्रक्षेपी तकनीक

( 3 ) स्व प्रतिवेदन मापक 

(4) स्थिति परक परीक्षण

Ans.2

प्रश्न – शर्म व गर्व जैसी भावना का विकास किस अवस्था मे होता है ?

(1) शैशवास्था 

(2) बाल्यावस्था

(3) किशोरावस्था 

(4) वृद्धावस्था

Ans.2

प्रश्न – निम्न में से कोनसा नकारात्मक संवेग है ?

(1) आनंद 

(2) चिंता

(3) आशा 

(4) उपलब्धि।

Ans.2

प्रश्न- वह मानसिक क्षमता जिससे व्यक्ति ठोस वस्तुओं के महत्व को समझता है, कौनसी बुद्धि है ?

(1) सामाजिक बुद्धि 

( 2 ) मूर्त बुद्धि

(3) अमूर्त बुद्धि 

(4) सभी

Ans.2

Read More:

REET 2022: मनोविज्ञान के कुछ रोचक सवाल जो जुलाई में होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, अभी पढ़े

REET 2022 Psychology Model Test: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘साइकोलॉजी’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘मनोविज्ञान’ (Psychology Practice set for REET Exam 2022) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version