REET 2022 Psychology Model Test: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘साइकोलॉजी’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

Psychology Model Test Paper for REET: राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय बेहद नजदीक आता जा रहा है ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हो 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों युवा शामिल होंगे.

यदि आप भी इस रीट की परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, इसी श्रंखला में आज हम मनोविज्ञान (Psychology Model Test Paper for REET) से जुड़े हुए हर महत्वपूर्ण सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें—REET Level 1 and 2 Exam 2022 Psychology Model Test Paper

Q. रीढ़ की हड्डी हृदय से पूर्व विकसित होती है। यह निम्न प्रवृत्ति के संचालन के कारण होता है  (The spinal cord develops before the heart- This is due to the operation of the following trend) 

(a) सामान्य से विशिष्ट तक (general to specific) 

(b) सिफैलोकाउडल (cephalocaudal) 

(c) प्रोक्सीमॉडिस्टल (proximodistal)

(d) भाग से संपूर्ण तक (Part to Whole)

Ans- c

Q.एक पिता अपने 4, 6 और 12 वर्ष की आयु के सभी बच्चों से उम्मीद करता है कि वे एक साथ समान विषय सीखें। यह विकास के किस सिद्धांत का खण्डन करता है? (A father expects all his children at the age of 4, 6 and 12 to learn the same subject together. Which theory of development does it contradict ?)

(a) विकास की अलग-अलग दरें (रट्स) होती है। (There are different rates of development)

(b) विकास सरलता से जटिलता की ओर आगे बढ़ता है। (Development proceeds from simplicity to complexity)

(c) विकास परिपक्वता और अधिगम पर निर्भर करता (Development depends on maturity and learning )|

(d) विकास एक सतत प्रक्रिया है। (Development is a continuous process)

Ans- c

Q. मानव विकास एक प्रक्रिया है। (Huma development is a ……… process)

(a) अव्यवस्थित (Disorganized)

(b) यादृच्छिक (Random ) 

(c) संचयी (Cumulative )

(d) अनिरंतर (Uncontinuous)

Ans- c

Q. कई ऊतक, एक प्रणाली को जन्म देने के लिए समन्वय करते हैं। इससे…..रूप में जाना जाता है। (Many tissues coordinate to give rise to a single system. It is known as……)

(a) निरंतरता (continuity)

 (b) एकीकरण (integration)

(c) विशेषता (Speciality)

(d) विभेदन (Distinction)

Ans- b

Q. शरीर के केन्द्रीय भाग से परिधियों या अंग्रांग्रों की ओर का विकास दर्शाता है (The development from the central part of the body towards the periphery shows)

 (a) विकेन्द्रीकृत विकास के सिद्धांतों को (the principles of decentralized development)

(b) मध्य-बाह्य विकास के सिद्धांतों को (the principles of mid-external development )

 (c) सोपानीय विकास के सिद्धांतों को (the principles of hierarchical development) 

(d) विकिरणीय विकास के सिद्धांतों को (the principles of radiative development)

Ans- b

Q. एक बालक के व्यक्तित्व के मापन की वस्तुनिष्ठ विधिहै (Objective method of measurement of personality of a child is)

(a) प्रक्षेपी (Projective)

(b) साक्षात्कार (Interview) 

(c) प्रश्नावली (Questionnaire)

(d) समाजमिति (Sociometry)

Ans- d

Q. हावर्ड गार्डनर की पुस्तक का नाम है (The name of the book of Howard Gardner is) –

(a) Frames of mind – the theory of mulitple intelligence

 (b) Intelligence reframed

(c) Componential Theory

(d) 1 व 2 दोनों

Ans- d

Q. यदि किसी व्यक्ति को एक ऐसी नौकरी मिल रही हो जिसे वह काफी पसंद करता है, क्योंकि उसका वेतनमान अधिक है परंतु वह उसमें जाना नहीं चाहता है क्योंकि उसमें दूर-दूर के ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों से सम्पर्क स्थापित करना आवश्यक है तो ऐसी स्थिति में उत्पन्न मानसिक संघर्ष किस प्रकार के मानसिक संघर्ष के अंतर्गत आयेगा ? 

(Ita person is getting a job which he likes very nature cause his pay scale is high but heiloes not want to go there becausecessary to go to distant rural areas and establish contact with people, then such The mental conflict arising in the situation will come under which type of mental conflict)

 (a) उपागम परिहार संघर्ष (Approach Avoidance Struggle)

(b) द्विउपागम पहिार संघर्ष (Dual Approach Avoidance Struggle)

(c) परिहार परिहार संघर्ष Avoidance Avoidance conflict)

(d) उपागम उपागम संघर्ष (Approach Approach conflict)

Ans- a

Q. निम्नलिखित में से किस एक रक्षात्मक प्रक्रम में तनाव या संघर्ष के समाधान के लिए बाल्यावस्था के व्यवहारों की ओर पलटने की प्रवृत्ति होती है ? (In which one of the following defensive processes is there a tendency to revert to childhood behaviors to resolve tensions or conflicts)

(a) दमन (Repression )

(b) यौक्तिकीकरण (Rationalization)

(c) प्रक्षेपण (Projection)

 (d) प्रतिगमन (Regression)

Ans- d

Q. पावलव के प्रयोग में अनुबंधन प्रक्रिया के बाद कुत्ते द्वारा लार टपकाने को कहते हैं (In Pavlav experiment drooling by a dog after the conditioning process is called) 

(a) अनुबंधित अनुक्रिया (contitioned Response) 

(b) सहज प्रतिक्रिया (spontaneous reaction)

 (c) उच्च क्रम अनुकूलन (higher order optimization)

 (d) अप्रतिबंधित प्रतिक्रिया (unrestricted feedback)

Ans- a

Q. वॉटसन ने क्लासिकी कंडीशनिंग (चिरप्रतिष्ठित प्रानुकूलन) के प्रयोग में किस जानवर का उपयोग किया था ? (Which animal used by watson in his experiment of classicalconditioning)

 (a) बिल्ली (Cat)

(b) कबूतर (Pigeon)

(c) कुत्ता (Dog)

(d) खरगोश (Rabbit)

Ans- d

Q. राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा की रूपरेखा का निर्माण किसके द्वारा होता है। (Who prepares the National Curriculum Framework)

(a) SCERT

(b) MHRD

(c) NCERT

(d) (a) व (c) दोनों

Ans- c

Q. मानक परीक्षण की दो मुख्य विशिष्टताऐं है (The standard test has two main characteristics)

(a) वस्तुनिष्ठता एवं विश्वसनीयता (objectivity and reliability)

 (b) विश्वसनीयता एवं वैधता (reliability and validity)

 (c) विश्वसनीयता एवं उपयोगिता (Reliability and usefulness) 

(d) व्यावहारिकता एवं उपयोगिता (Practicality and usefulness)

Ans- b

Q. कौन सा कथन सही नहीं है (Which statement is not correct) –

 (a) RTE-2009 में छात्र शिक्षक अनुपात 40:1 रखा गया। (RTE 2009, the student-teacher ratia was kept at 40:1)

 (b) RTE-2009 में कक्षा 6 से 8 के लिए 35 बालकों के लिये एक Racha (Provision of one teacher for 35 boys for classes 6 to 8 in RTE-2009) 

(c) केन्द्र सरकार के अनुसार कक्षा से 6 से 8 के लिए विद्यालय 3 face (As per the Central Govt, schools for classes 6 to 8 within a radius of 3 kilometres)

 (d) शिक्षकों को पल्स पोलियो कार्यक्रम में लगाने का प्रावधान। (Provision to engage teachers in pulse polio programme)

Ans-d

Read more:

REET 2022: रीट परीक्षा के आयोजन का समय है नजदीक, शिक्षा मनोविज्ञान के इन सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी

REET 2022: मनोविज्ञान की कुछ बेहद रोचक प्रश्न, जो रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘मनोविज्ञान’ (Psychology Model Test Paper for REET) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment