Site icon ExamBaaz

REET 2022 Psychology: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट जुलाई में होगा आयोजित पूछे जाएंगे ‘मनोविज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Psychology Quiz Questions for REET: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा जिसके आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक माने जाने वाली इस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच Tuff कंपटीशन देखने को मिलेगा. बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए अभी से पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम को जारी रखते हुए आज हम मनोविज्ञान के कुछ संभावित सवाल आपके लिए लेकर आए जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए उनका अभ्यास परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर कर लेवे.

परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों का अध्ययन जरूर करें—Psychology Quiz Questions for REET Exam 2022 level 1 and 2

Q. अभिक्रमित अनुदेशन का सिद्धांत नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन सा नहीं है?

A. अभ्यास का सिद्धान्त

B. पुनर्बलन का सिद्धान्त

C. सक्रिय अनुक्रिया का सिद्धान्त

D. छोटे-छोट पदों का सिद्धान्त

Ans. A

Q. निम्न में से किस प्रकार के अधिगम को गेने ने अपनी अधिगम सोपानिकी में सबसे नीचे के स्थान पर रखा है?

A. प्रत्यय अधिगम

B. शृंखला अधिगम

C. संकेत अधिगम

D. शाब्दिक अधिगम

Ans. C

Q. शिक्षण के दौरान आवाज में उतार-चढ़ाव उदाहरण है?

A. उद्दीपन- परिवर्तन कौशल

B. समापन कौशल

C. पुनर्बलन कौशल

D. प्रस्तावना कौशल

Ans. A

Q. सम्प्रेषण प्रक्रिया का तत्त्व निम्नांकित में से कौन सा नहीं है?

A. माध्यम

B. पुनर्बलन

C. आप्रतिपुष्टि

D. अन्तः क्रिया

Ans. B

Q. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

A.सीखना व्यवहार परिवर्तन की एक प्रक्रिया है।

B.शिक्षा एक लक्ष्य उन्मुख प्रक्रिया है।

C.विकास एक मात्रात्मक प्रक्रिया है।

D.वृद्धि एक जैविक प्रक्रिया है।

Ans. C

Q. क्षेत्र विशेष में बालक की विशिष्ट योग्यता तथा विशिष्ट क्षमता को कहत है?

A. मूल्य

B. रूचि

C. अभिक्षमता

D. अभिप्रेरणा

Ans. C

Q. यदि शिक्षा कक्षा में एक छात्र को समस्यात्मक बालक के रूप में पाता है, तो उसे 

A.बच्चे को नजर अन्दाज कर देना चाहिए

B.बच्चे को दण्ड देना चाहिए

C. तत्काल घर वापस भेज देना चाहिए 

D.बच्चे को परामर्श देना चाहिए

Ans. D

Q. पाठ्य सहगामी क्रियाएं मुख्यतः सम्बन्धित हैं?

A.छात्रों के सर्वांगीण विकास से

B. शैक्षिक संस्थानों के विकास से

C.छात्रों के मानसिक विकास से

D. छात्रों के वृत्तिक विकास से

Ans. A

Q. निम्न में से किसने अधिगम सिद्धान्त का प्रतिपादन नहीं किया?

A.स्किनर

B बोहर कोहलर 

C. थॉर्नडाइक

D.बीएस ब्लूम

Ans. D

Q. शिक्षा में अवरोधन का तात्पर्य है?

A.बालक का विद्यालय न जाना

B. बालक का विद्यालय में प्रवेश न लेना

C.बालक द्वारा विद्यालय छोड़ देना

D. 1 वर्ष से ज्यादा समय तक किसी बालक का एक ही कक्षा में रहना

Ans. D

Q. निम्न में से किस कौशल में पूर्व ज्ञान का परीक्षण आता है?

A.प्रस्तावना कौशल

B. उद्दीपक-परिवर्तन कौशल

C. प्रदर्शन कौशल

D.समापन कौशल

Ans. A

Q. मानव विकास का प्रारम्भ होता है?

A.पूर्व- बाल्यावस्था से

B. गर्भावस्था से

C शैशवावस्था से

D.उत्तर- बाल्यावस्था से

Ans. B

Q. ‘द कण्डीशन्स ऑफ लर्निंग’ पुस्तक के लेखक हैं?

A.बी.एफ स्किनर

B.ईएल थॉर्नडाइक

C आईपी पैवलॉव

D. आर.एम गैने

Ans. D

Read more:

REET EXAM 2022: शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े इन सवालों को हल कर, परखे रीट परीक्षा में अपनी तैयारी का स्तर

Psychology Score Booster MCQ for REET 2022: मनोविज्ञान से जुड़े इन सवालों का निकालें हल, और जाने! REET परीक्षा में अपनी तैयारी का लेवल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित (Psychology Quiz Questions for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Exit mobile version