General Studies Important Question for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में लेवल सी के पदों पर भर्ती की वैकेंसी के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है। इस यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित कराई जाएगी, देखा जाए तो परीक्षा के आयोजन मे लगभग 3 सप्ताह तक का समय शेष है। परीक्षा के लिए ऐड्मिट कार्ड आयोग द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा। अगर आप भी इस परीक्षा मे शामिल होने वाले हो तो इस आर्टिकल मे परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार जीएस टॉपिक से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को शेयर किया है, इन प्रश्नों को आप परीक्षा हाल मे सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ ले। क्योंकि इन प्रश्नो के अध्ययन से अभ्यर्थियों को परीक्षा मे उच्चतम अंकों के साथ सफलता प्राप्त हो सकती है।
सामान्य ज्ञान के ऐसे ही सवाल प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे, एक नजर जरूर पढ़ें—UPSSSC PET exam General Studies (GS) question and answer
1. सिंगापुर ओपन 2022 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?
(A) बांग जी यी
(B) पी. वी. सिंधु
(C) साइना नेहवाल
(D) साइना कावाकामी
Ans- B
2. असम और किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सीमा विवाद को सुलझाने के लिए समझौता किया है ?
(A) मणिपुर
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) नागालैंड
(D) मिजोरम
Ans- B
3. एश्वर्य तोमर ने चांगवान में ISSF शूटिंग विश्वकप में कौन-सा पदक जीता है ?
(A) रजत
(B) कांस्य
(C) स्वर्ण
(D) उपरोक्त सभी
Ans- C
4. किस राज्य ने ‘मुख्यमंत्री संस्थागत वृक्षारोपण कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया है?
(A) सिक्किम
(B) मणिपुर
(C) असम
(D) ओडिशा
Ans- C
5. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान कौन बने हैं?
(A) रवि दहिया
(B) बजरंग पुनिया
(C) गौरव बलियान
(D) सत्यव्रत केदान
Ans- A
6. खबरों में रहा मैकोलिन कन्वेंशन किससे संबंधित है ?
(A) Afforestation
(B) Diplomatic relations
(C) Manipulation of Sports Competitions
(D) Itai itai Disease
Ans- C
7. इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) जूनियर वर्ल्ड कप में मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा में किन दो भारतीय निशानेबाजों ने स्वर्ण पदक जीता ?
(A) ईशा सिंह और सौरभ चौधरी
(B) मनु भाकर और सौरभ चौधरी
(C) मनु भाकर और अर्जुन बबुता
(D) ईशा सिंह और अर्जुन बबुता
Ans- A
8. लॉक्ड शील्ड्स 2022 नाम के दुनिया के सबसे बड़े साइबर अभ्यास की मेजबानी कौन-सा देश कर रहा है ?
(A) रूस
(B) एस्टोनिया
(C) फिनलैंड
(D) जर्मनी
Ans- B
9. किस राज्य कैबिनेट ने देश के पहले जीन बैंक कार्यक्रम को मंजूरी दी है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब
Ans- A
10. पुरातत्वविदों ने सिंधु घाटी सभ्यता के किस स्थल पर 5000 साल पुरानी आभूषण बनाने वाली फैक्ट्री की खोज की है ?
(A) मेहरगढ़
(B) धोलावीरा
(C) लोथल
(D) राखीगढी
Ans- D
11. किस संस्थान ने हाल ही में ‘इंडियाज बूमिंग गिग एंड प्लेटफॉर्म इकोनॉमी’ शीर्षक से एक रिपोर्ट लॉन्च की है ?
(A) बिजली मंत्रालय
(B) नीति आयोग
(C) खान मंत्रालय
(D) राष्ट्रीय विकास परिषद
Ans- B
12. किस टेनिस खिलाड़ी ने मैक्सिकन ओपन, 2022 अकापुल्को खिताब जीता है ?
(A) रोजर फेडरर
(B) कैमरून नॉरी
(C) राफेल नडाल
(D) नोवाक जोकोविच
Ans- C
13. 7th World Health Assembly (WHA) में समिति B के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) विशाल प्रहलाद
(B) अनिल देशमुख
(C) राजेश भूषण
(D) सोमवती रहेजा
Ans- C
14. झारखंड के देवगढ़ जिले में रोपवे दुर्घटना के लिए कौन सा मंदिर चर्चा में था ?
(A) Jagannath Temple
(B) Deori Temple
(C) Shikharji Temple
(D) Baidyanath Temple
Ans- D
15. EX-DUSTLIK नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना के साथ कौन सा देश शामिल है ?
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) रूस
(C) कजाकिस्तान
(D) उज्बेकिस्तान
Ans- D
Read more:
इस आर्टिकल मे हमने UP PET परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थीयो के लिए ‘GS’ से जुड़े (General Studies Important Question for UPSSSC PET) महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किये है। PET परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हो। Join link पर क्लिक कर जॉइन करे।