Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> Rajasthan CET Exam 2022: राजस्थान कला संस्कृति के ऐसे सवाल जो राजस्थान CET एग्जाम में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े!

Rajasthan CET Exam 2022: राजस्थान कला संस्कृति के ऐसे सवाल जो राजस्थान CET एग्जाम में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े!

Rajasthan CET Art and Culture MCQ Test: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानी RSSC के द्वारा राज्य के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अनिवार्य सीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है जिसके आवेदन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है जोकि 11 नवंबर 2022 तक चली गई यदि आप भी इस परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक हैं दी गई जानकारी आपके काम की है यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार ‘कला और संस्कृति’ पर आधारित प्रश्नों का संग्रह आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको आने वाली परीक्षा के दृष्टिकोण से अभी से शुरू कर देना चाहिए.

राजस्थान कला संस्कृति के बेहद रोचक सवाल, परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं—Rajasthan CET Exam 2022 art and culture of Rajasthan practice MCQ

1. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है –

(a) नृत्य गणेश अलवर

(b) बाजणा गणेश- सिरोही 

(c) हेरम्ब गणेश बीकानेर

(d) बोहरा गणेश – राजसमंद

Ans- d 

2. निम्नलिखित में से झालावाड़ में स्थित हवेली नहीं है –

(a) काले बाबू की हवेली 

(b) सात खाँ की हवेली 

(c) गुलजार की हवेली

(d) नाना जी की हवेली

Ans- d 

3. निम्नलिखित में से असत्य कथन है –

(a) आचार्य श्री तुलसी जी का जन्म वर्ष 1914 में हुआ।

(b) तेरापंथ संप्रदाय के प्रथम आचार्य बनें।

(c) आचार्य तुलसी ने वर्ष 1949 में अणुव्रत आंदोलन प्रारंभ किया। 

(d) आचार्य तुलसी ने सुजानगढ़ में मर्यादा महोत्सव का आयोजन करवाया।

Ans- b 

4. निम्नलिखित में से असत्य कथन है –

(a) सास-बहू का मंदिर कैलाशपुरी, उदयपुर में स्थित है।

(b) यह मंदिर 975 ई. में बनाया गया था।

(c) इसमें दो मंदिर हैं। 

(d) छोटा मंदिर बहू का मंदिर कहलाता है जिसे पंचायतन शैली में बनाया गया है।

Ans- a 

5. निम्नलिखित में से सत्य युग्म नहीं है –

(a) कोड़ा मार होली भिन्नाय (अजमेर) 

(b) पत्थर मार  होली – चौहटन (बाड़मेर) 

(c) लठमार होली – नाथद्वारा (राजसमंद) 

(d) देवर-भाभी होली – ब्यावर (अजमेर

Ans- c 

6. राजस्थान में झोरावा’ गीत है –

(a) एक विरह गीत 

(b) एक जन्मोत्सव गीत

(c) वधू विदाई गीत

(d) फसल रोपण के समय गाया जाने वाला गीत

Ans- a

7. चौतारा, कामायचा कौन-से लोकवाद्य परंपरा से जुड़े हैं?

(a) तत् वाद्य

(b) घन वाद्य

(c) अवनद्ध वाद्य 

(d) सुषिर वाद्य

Ans- a 

8. मुड़िया लिपि का आविष्कार किसके द्वारा किया गया?

(a) राजा टोडरमल 

(b) जॉर्ज ग्रियर्सन

(c) सीताराम लालस

(d) एल.पी. टेसीटोरी

Ans- a 

9. श्री सरस्वती पुरस्तकालय, जो अलभ्य एवं दुर्लभ साहित्यों का अप्रतिम खजाना है, स्थित है

(a) लाडनू (नागौर)

(b) फतेहपुर (सीकर)

(c) भीनमाल (जालोर) 

(d) शाहपुरा (भीलवाड़ा)

Ans- b 

10. चित्रकला की किस शैली को प्रकाश में लाने का श्रेय डॉ. फैय्याज अली को है?

(a) चावण्ड शैली

(b) देवगढ़ शैली

(c) अजमेर शैली

(d) किशनगढ़ शैली

Ans- d 

11. राजस्थानी चित्रशैली का सबसे पहला वैज्ञानिक विभाजन किसके द्वारा किय गया था? 

(a) डॉ. सत्यप्रकाश

(b) वी.एस. वाकणकर 

(c) आनंद कुमार स्वामी

(d) एरिक डिक्सन

Ans- c 

12. मेवाड़ शैली में रचित एवं चित्रित प्रथम उपलब्ध ग्रन्थ कौन-सा है?

(a) सुपासनाह चरियम्

(b) कल्पसूत्र

(c) श्रावक प्रतिक्रमण सूत्रचूर्णि

(d) पंचशतक प्रकरण वृत्ति

Ans- c 

13. निम्नलिखित में से सुमेलित नहीं है –

(a) भैंसों का चितेरा – परमानन्द गोयल

(b) गाँवों का चितेरा – भूरसिंह शेखावत 

(c) नीड़ का चितेरा – बाबा गोवर्धनलाल

(d) ऊँट का चितेरा – हिशामुद्दीन उस्ता

Ans- c 

14. निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन छांटिए

(A) राजस्थान में फूलेरा रासलीलाओं का प्रमुख केन्द्र हैं।

(B) बिसाऊ की रामलीला मूकाभिनय पर आधारित है। 

(C) सनकादिकों की लीलाएँ के लिए भरतपुर- डीग प्रमुख केन्द्र है। 

(D) रसिया दंगल घोसण्डा एवं बस्सी क्षेत्र में खेले जाते हैं।

(a) A, B, C

(b) A, C

(c) C, D

(d) A, B, C, D

Ans- c 

15. निम्नलिखित कथनों को सही सुमेलित कीजिए

     सूची-I                   सूची-II

A. मेनार गाँव           1. आंगिया गैर

B. लाखेरा गाँव         2. अग्नि नृत्य

C.पादरला गाँव        3. तलवार गैर

D.कतरियासर गाँव   4. तेरहताली नृत्य

कूट :

(a) A-2 B-4 C-1 D-3 

(b) A-3 B-1 C-4 D-2 

(c) A-3 B-2 C-4 D-1 

(d) A-4 B-1 C-2 D-3 

Ans-b 

Read More:

Rajasthan CET Exam 2022: राजस्थान सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल जो, आगामी माह होने वाली राजस्थान सीईटी परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े!

Rajasthan CET 2022: राजस्थान भर्तियों के लिए अनिवार्य किया गया सीईटी, जानें किन पदों के आवेदन के लिए है आवश्यक 

Exit mobile version