Rajasthan CET 2022: राजस्थान भर्तियों के लिए अनिवार्य किया गया सीईटी, जानें किन पदों के आवेदन के लिए है आवश्यक 

Spread the love

Rajasthan CET 2022 Complete Details: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानि RSSB द्वारा जारी संशोधित कैलेंडर में सीईटी (स्नातक) एवं सीईटी (सीनियर सेकेन्डरी लेवल) परीक्षाओं को भी शामिल किया गया है। राजस्थान सरकार इस वर्ष से सभी अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवाओं के गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए एक ‘समान पात्रता परीक्षा’ (CET) का आयोजन करवाएगी। केवल वे अभ्यर्थी जो इस पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, संबन्धित पदों के लिए आवेदन के योग्य माने जाएंगे। 

जाने! क्या है राजस्थान सीईटी परीक्षा?

समान पात्रता परीक्षा यानि सीईटी एक पात्रता परीक्षा है, जो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाती है। राजस्थान राज्य सरकार एवं मंत्रालय के अधीनस्थ कई गैर-तकनीकी पदों पर आवेदन के लिए सीईटी परीक्षा का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। बता दें, कि सीईटी की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित कराई जाती है। एक स्नातक स्तर के पदों पर आवेदन के लिए तथा दूसरी 12वीं स्तर के पदों पर आवेदन के लिए। 

सीईटी परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड

1. सीईटी (12वीं) की परीक्षा के लिए पात्रता मापदंड- 

  • अभ्यर्थी का कक्षा 12वीं उतीर्ण होना अनिवार्य है। 
  • किसी भी आयुवर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 
  • हिन्दी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। 
  • अभ्यर्थी राजस्थान राज्य का मूल-निवासी होना चाहिए।
  • इस परीक्षा में अटैम्प्ट से संबन्धित कोई सीमा नहीं है।  

2. सीईटी (स्नातक) की परीक्षा के लिए पात्रता मापदंड- 

  • अभ्यर्थी का स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 
  • किसी भी आयुवर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 
  • हिन्दी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। 
  • अभ्यर्थी राजस्थान राज्य का मूल-निवासी होना चाहिए।
  • इस परीक्षा में भी अटैम्प्ट से संबन्धित कोई सीमा नहीं है।

सीईटी का सर्टिफिकेट 03 वर्षों तक मान्य माना जाएगा। 

किन पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक है सीईटी 

राजस्थान राज्य सरकार एवं मंत्रालय के अधीनस्थ किन-किन पदों के लिए सीईटी का सर्टिफिकेट आवश्यक है, इसकी जानकारी नीचे दी गयी है- 

1. वे पद जिनके आवेदन के लिए सीईटी (12वीं) का सर्टिफिकेट आवश्यक है-

Rajasthan CET Senior Secondary Level Posts
Laboratory Incharge
Forester
Hostel Superintendent
Clerk Grade II
Junior Assistant
Clerk Grade II
LDC
Jamadar Grade II

 2. वे पद जिनके आवेदन  के लिए सीईटी (स्नातक) का सर्टिफिकेट आवश्यक है- 

Rajasthan CET for Graduate Exam Posts
Ziladar
Junior Accountant
TRA
Tax Assistant
District Industries Officer
Manager Industrial Estate
Industries Inspector
Supervisor (Women Empowerment)
Coordinator Training
Coordinator Supervision
Deputy Jailor
Assistant Jailor
Patwari
Village Development Officer
Hostel Superintendent Grade II
Rajasthan CET 2022 complete details

बता दें, कि उपर्युक्त सभी पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास सीईटी परीक्षा का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है, अन्यथा वे इन पदों के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे।

ये भी पढ़ें-

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘थार्नडाइक’ और ‘स्किनर’ के सिद्धांत से REET परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

Rajasthan Computer Instructor Exam 2022: 18-19 जून को होगी राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘सामान्य विज्ञान’ के ऐसे सवाल, अभी पढ़ें


Spread the love

Leave a Comment