Rajasthan Computer Instructor Exam 2022: 18-19 जून को होगी राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘सामान्य विज्ञान’ के ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

General Science MCQ for Rajasthan Computer Teacher: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान में बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 पद और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर 18 और 19 जून को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 के लिए बड़ी संख्या में पात्र अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन किए गए हैं ऐसे में अनेकों अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.यदि आप भी राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं तो यह जानकारी आपको अवश्य पढ़नी चाहिए यहां हम ऐसे अभ्यर्थियों के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.

राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए सामान्य विज्ञान के इन महत्वपूर्ण सवालों को जरूर पढ़ें—General Science Questions for Rajasthan Computer Instructor Exam 2022

1. Which of the following is not a normal function of the human kidney?/निम्नलिखित में से कौनसा मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है? 

(a) Control of the amount of water in the blood / रक्त में जल की मात्रा का नियंत्रण 

(b) Control of the level of sugar in the blood / रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण 

(c) Filtering out urea / यूरिया को छान कर बाहर करना। 

(d) Secretion of many hormones / कई हार्मोनों का स्त्रवण करना।

Ans-b

2. Which class / group of blood belongs to the universal recipient?/किस वर्ग ग्रुप का खून सार्वत्रिक / सार्वभौमिक प्राप्तकर्त्ता आदाता से सम्बन्धित हैं?

(a) A class / A वर्ग

(b) B class / B वर्ग 

(c) O class / O वर्ग

(d) AB class AB वर्ग

Ans-d

3. Red blood cells do not perform cellular respiration because they do not-/लाल रक्त कोशिकाएं कोशिकीय श्वसन नहीं करती क्योंकि इनमें नहीं होता है ?

(a)mitochondria/ माइटोकॉन्ड्रिया

(b) nucleus / नाभिक

(c) Endoplasma reticulum एण्डोप्लाजा ( अतः प्रद्रव्यी जालिका) रेटीकुलम 

(d) Lysosomes/ लाइसोसोम

Ans-a

4. When the blood flowing in the blood vessels does not clot or fails that it is present in it. /जब रक्त वाहिकाओं में बहता रक्त थक्का नहीं बनाता अथवा असफल रहता है कि इसमें उपस्थित रहता है। 

(a) Heparin/ हीपैरिन

(b) Prothrombin / प्रोथ्रोम्बीन 

(c) hemoglobin/ हीमोग्लोबीन

(d) hirudin / हिरुडिन

Ans-a

5. हीमोग्लोबिन में सम्मिलित धातु…………. है। /The metal involved in hemoglobin is ………

(a)Copper/Copper ताम्बा/तांबा 

(b) Molybdine/ मोलीब्डीनेम 

(c)Iron/Iron/आयरन / लोहा 

(d) Magnesium/ मैग्नीशियम

Ans-c

6. pH value of human blood/ मानव रक्त का पी.एच (pH) मान है?

(a) 7.2

(b) 7.8

(c) 6.6 

(d) 7.4

Ans-d

7. The enzyme involved in the conversion of fibrinogen to fibrin in blood clotting is?/रक्त का थक्का बनने में फाइब्रिनोजिन को फाइब्रिन के परिवर्तन में भाग लेने वाला इन्जाइम है?

(a ) peptase / पेप्टेज 

(b)pepsin / पेप्सिन

(c) Thrombin/ थ्रोम्बिन 

(d) Prothrombin / प्रोथ्रोम्बिन

Ans-c

8. Who among the following is called the ‘Soldier’ of the human body?/निम्नलिखित में से किसे मानव शरीर का ‘सैनिक’ कहा जाता है ? 

(a) WBC डब्लू.बी.सी

(b) Stomach पेट 

(c) Heart हृदय

(d)RBC/ आर बी सी

Ans-a

9. Blood group has been discovered by whom?/रक्त समूह अथवा रक्त वर्ग की खोज किसके द्वारा की गई है?

(a) Altmon / अल्टमॉन 

(b) Karl Landsteiner/ कार्ल लैंडस्टीनर

(c) Losche / Lusch / लोस्चे लुम्च 

(d) Ronald Ross / रोनाल्ड रोस

Ans-b

10. The respiratory pigment found in humans is/ मनुष्यों में पाया जाने वाला श्वसन पिगमेंट है ?

(a) Chlorophyll/ क्लोरोफिल

(b) Melanin / मेलेनिन

(c) Rhodopsin / रोडोप्सिन 

(d) Hemoglobin/ हीमोग्लोबिन

Ans-d

11. From which blood group a person of AB blood group can take blood? /AB रक्त समूह के व्यक्ति किस रक्त समूह के व्यक्ति से रक्त ले सकता है?

(a)AB group only / केवल AB समूह 

(b) A group only / केवल A समूह 

(c) Group B only / केवल B समूह 

(d) Any of group/ कोई भी समूह का

Ans-d

12. Which of the following blood cells are necessary for coagulation or clotting of blood?/ निम्न में से कौन सी रक्त कोशिका रक्त के जमने अथवा थक्का निर्माण के लिए आवश्यक होती हैं? 

(a ) platelets / प्लेटलेट्स 

(b)red blood cells/ लाल रक्त कणिकाएं 

(c) white blood cells/ श्वेत रक्त कणिकाएं 

(d) lymphocytes / लिम्फोसाइट

Ans-a

13.The demand for sugar present in 100 grams per liter of blood in fasting of a person is /व्यक्ति के उपवास में 100 ग्राम प्रति लीटर रक्त में उपस्थित शर्करा की मांग है? 

(a) 30-50mg 

(b) 50-70mg 

(d) 120-140 mg

(c) 80-100mg

Ans-c

14. The instrument used measure to blood pressure is called रक्तदाब को मापने वाला यंत्र या उपकरण कहलाता है?

(a) Barometer बैरोमीटर (वायु दाब मापी) 

(b) Spirometer / स्पिरोमीटर (श्वनयापी) स्फीग्नोमोनोमीटर ( रक्तचाप मापी)

(c) Sphygmomanometer

(d)Hymocytometer/ हाइमोसाइटोमीटर

Ans-c

15. Anaerobic respiration takes place in the absence of……………………………. की अनुपस्थिति में अवायवीय श्वसन होता है?

(a) Oxygen / ऑक्सीजन

(b) Ozone / ओजोन

(c)carbon monoxide/ कार्बन मोनोऑक्साइड 

(d) carbon dioxide/ कार्बन डाइऑक्साइड

Ans-a

ये भी पढ़ें-

RSSC Revised Calendar 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का संशोधित कैलेंडर जारी, 65 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

Exit mobile version