Site icon ExamBaaz

REET EXAM 2022: राजस्थान के लोक चित्रकला शैली के कुछ बेहद रोचक सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

Folk Painting of Rajasthan MCQ for REET: राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द ही आयोजित होने वाला है जिसमें सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवार सम्मिलित होंगे दरअसल राजस्थान में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु 23 और 24 जुलाई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली है परीक्षा जिसे हम रीट के नाम से जानते हैं शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के बीच बेहद लोकप्रिय है.

यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम राजस्थान कला और संस्कृति के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान के ‘लोक चित्रकला शैली’ आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए शेयर करने जा रहे हैं  जहां से आपको एक से दो प्रश्न एग्जाम में देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.

राजस्थान की ‘लोक चित्रकला शैली’ से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल—Rajasthan Folk Painting Practice MCQ for REET Exam 2022

Q. मथैरण व उस्ता कलाकारों ने किस शैली को पोषित किया?

(अ) जैसलमेर

(ब) बीकानेर

(स) जोधपुर 

(द) उनियारा

उत्तर – ब

Q. किस चित्रशैली में नारियों को भी आखेट करते हुए दिखाया गया है –

(अ) बूंदी

(ब) कोटा

(स) मेवाड़

(द) जयपुर

उत्तर – ब

‘पिछवाई’ कलाकृतियों में बने चित्र निम्नलिखित में से किस पर उदृत किए गये हैं –

(अ) राजपूतों के जीवन पर

(ब) नारी सौंदर्य

(स) रामायण पर

(द) भगवान कृष्णा के जीवन पर

उत्तर – द

Q. निम्नलिखित में से किसके द्वारा यह कथन कहा गया है कि राजस्थानी चित्र शैली विशुद्ध रूप से भारतीय हैं?

(अ) लारेन्स विल्लियम 

(ब) जार्ज थामसन 

(स) पेट्रिक लारेन्स 

(द) साड्रिक खां

उत्तर – अ

Q. जमनादास, छोटेलाल, बक्साराम व नंदलालनिम्नांकित में से चित्रकला की किस शैली से संबद्ध है –

(अ) मारवाड़

(ब) मेवाड़

(स) अलवर

(द) कोटा

उत्तर – स

Q. निम्न में से वह चित्रकला शेली जिसमें हिन्दु पोराणिक चित्र बने तथा कलाकार अपने चित्रों पर तिथि व नाम लिखता था –

(अ) जोधपुर

(ब) बीकानेर

(स) मेवाड़

(द) बूंदी

उत्तर – ब

Q. चावण्ड शैली के प्रसिद्ध चितेरे नसीरूद्दीन ने रागमाला का चित्रण किस शासक के संरक्षण में किया –

(अ) महाराणा प्रताप

(ब) करण सिंह

(स) अमरसिंह प्रथम

(द) राजसिंह प्रथम

उत्तर- स

Q. मारवाड़ शैली में निर्मित ‘रागमाला चित्रावली’ 1623 ई. का चित्रांकन किसने किया –

(अ) पुण्डरीक

(ब) मीर बक्श

(स) वीर जी

(द) साहिब राम

उत्तर -स

Q. राजस्थान में भित्ति चित्रों को चिरकाल तक जीवित रखने के लिएनिम्नलिखित में से कौन सी एक आलेखन विधि/पद्धति है-

(अ) फड़

(ब) सांझी चित्रण

(स) मांडना

(द) आरायश

उत्तर – द

Q. बीकानेर शैली का प्रारम्भिक चित्र ‘भागवत पुराण’ किस शासक के समय चित्रित हुआ था –

(अ) महाराजा अनूप सिंह

(ब) महाराजा रायसिंह

(स)महाराजा बीका

(द) महाराजा कल्याण सिंह

उत्तर – ब

Q.नीचे दी गई शैलीयों में से कौन सी शैली को लाने का श्रेय डॉक्टर श्रीधर अंधारे को जाता है?

(अ) मेवाड़

(ब) चावण्ड

(स) नाथद्वारा

(द) देवगढ़

उत्तर – द

Q.’वेसरि किस शैली का प्रमुख आभूषण है ?

(अ) अजमेर

(ब) देवगढ़

(स) अलवर

(द) किशनगढ़

उत्तर – द

Q. भित्ति चित्रण की दृष्टि से निम्नांकित में से कहां की हवेलियां प्रसिद्ध है –

(अ) शेखावटी

(ब) जैसलमेर

(स) अलवर

(द) अजमेर

उत्तर – अ

Q. कोटा के आलनियाँ बांध से प्राप्त हुए हैं?

(अ) भित्ति चित्र

(ब) खंडहर युक्त किले

(स) प्राचीन सिक्के

(द) प्राचीन मूर्तियां

उत्तर -अ

Q. ‘सुपासनाह चरियम’ क्या है –

(अ) चित्रित ग्रन्थ

(ब) शिलालेख

(स) हथियार

(द) रथ

उत्तर – अ

Q. चांदनी रात की संगोष्ठी किस चित्रकला शैली का चित्र है?

(अ) आमेर शैली

(ब) किशनगढ़ शैली

(स) देवगढ़ शैली

(द) बूंदी शैली

उत्तर – ब

Read more:-

REET 2022 History of Rajasthan MCQ: राजस्थान के इतिहास से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल, जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, क्या आपको पता है इनके जवाब?

REET 2022 Rajasthan Static GK Practice Set 1: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं राजस्थान GK से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने REET 2022 परीक्षा हेतु राजस्थान की ‘लोक चित्रकला शैली’ (Folk Painting of Rajasthan MCQ for REETसे संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Exit mobile version