REET 2022 Rajasthan Static GK Practice Set 1: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं राजस्थान GK से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

Spread the love

Rajasthan GK Expected Questions for REET: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम रीट के नाम से जानते हैं का आयोजन 23-24 जुलाई को किया जाएगा जिसके आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से जारी है यदि आप भी परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) के कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं. जो आपकी आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ लेवे.

यदि देने जा रहे हैं REET परीक्षा तो राजस्थान सामान्य ज्ञान के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें—Rajasthan GK Practice Questions for REET Exam 2022 level 1 and 2

Q. बाड़ौली की नटराज शिव मूर्ति किस शैली में बनी हैं?

(a) प्रतिहार शैली

(b) गांधार शैली

(c) मथुरा शैली

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – a

Q. जागति जोत पत्रिका किस अकादमी द्वारा प्रकाशित की जाती है?

(a) राजस्थान संगीत अकादमी

(b) राजस्थान संस्कृत अकदमी

(c) राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- c

Q. चम्बल एक्सप्रेस-वे का नया नाम क्या किया गया है ?

(a) कल्याण सिंह एक्सप्रेस-वे 

(b) इंदिरा गांधी एक्सप्रेस-वे 

(c) राजीव गांधी एक्सप्रेस-वे 

(d) अटल बिहारी एक्सप्रेस-वे

Ans – d

Q. हाड़ौती का खजुराहों किसे कहा जाता है?

(a) भण्डदेवरा

(b) जगत

(c) रैढ़

(d) किराडू

Ans – a

Q. राजस्थान का राजकोट किसे कहा जाता है?

(a) लूणकरणसर (बीकानेर)

(b) मातृकुण्डिया (चित्तौडगढ़)

(c) डींग (भरतपुर)

(d) झालरापाटन (झालावाड़)

Ans- a

Q. आलमेगिरी कुरान एवं कुराने कमाल पुस्तक किस संस्थान के अंतर्गत आती है?

(a) अरबी पुस्तकालय संस्थान

(b) अरबी फारसी शोध संस्थान,

(c) अरबी फारसी संस्थान 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b

Q. भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोष किसे कहा जाता हैं?

(a) बाटाडू कुआँ (बाड़मेर)

(b) तारागढ़ (अजमेर)

(c) रणकपुर (पाली)

(d) विजय स्तंभ, चित्तौडगढ़

Ans – d

Q. राजस्थान की कामधेनु किसे कहा जाता है ?

(a) राठी गाय को

(b) चौकला भेड़ को

(c) जाफरान बकरी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

Q. उड़न गिलहरियों का स्वर्ग राज्य के किस अभ्यारण्य को कहा जाता है?

(a) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (भरतपुर)

(b) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान

(c) सीतामाता अभ्यारण्य

(d) कुम्भलगढ़ अभ्यारण्य

Ans- c

Q. राजस्थान की वैष्णो देवी किसे कहा जाता है?

(a) तनोट माता (जैसलमेर)

(b) जमुवाय माता (जयपुर)

(c) जीण माता (सीकर)

(d) अर्बुदा माता (मांउट आबू)

Ans- d

Q. राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र इनमें से राजस्थान के किस शहर में स्थित है?

(a) जयपुर

(b) अजमेर

(c) बाड़मेर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b

Q. राजस्थानी भाषा का प्रथम राजनैतिक समाचार पत्र हैं-

(a) कनक सुंदर

(b) सर्वहित

(c) आगीवांण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – c

Q. राज्य से सर्वप्रथम यूनेस्कों की विश्व धरोहर प्राकृतिक श्रेणी में शामिल हैं-

(a) केवलादेव अभ्यारण्य

(b) मुकुन्दरा हिल्स

(c) रणथम्भौर हिल्स

(d) कुम्भलगढ़

Ans – a

Read more:-

REET EXAM 2022 Rajasthan History Previous Year Questions: राजस्थान के इतिहास से जुड़े ऐसे सवाल, जो रीट परीक्षा के विगत वर्षो में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़े

REET 2022 Rajasthan GK Previous Year MCQ: रीट की पिछली परीक्षा में राजस्थान GK से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

इस आर्टिकल में हमने REET 2022 परीक्षा हेतु “राजस्थान GK” (Rajasthan GK Expected Questions for REET) से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है


Spread the love

Leave a Comment