Site icon ExamBaaz

REET Mains Exam: राजस्थान के लोक गीत से जुड़े कुछ ऐसे रोचक सवाल जो, रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, एक नजर जरूर पढ़ें

Folk Song of Rajasthan MCQ for REET Mains Exam: राजस्थान रीट परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को अब रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन का इंतजार है सूत्रों के मुताबिक यह परीक्षा जनवरी-फरवरी में आयोजित की जाएगी. रीट परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलेगा. परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सिलेबस के अनुसार एक रणनीति बनाकर अपने तैयारियां शुरु कर देनी चाहिए, ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सके इस आर्टिकल में हम राजस्थान सामान्य ज्ञान से परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘लोकगीतों’ से जुड़े सवाल लेकर आए हैं. जिनका अभ्यास आपको आने वाले परीक्षा के दृष्टिकोण से जरूर करना चाहिए.

राजस्थान के लोकगीत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Rajasthan Folk Song important MCQ for REET mains exam 2022

1.Q भील स्त्री अपने पति को संदेश भेजते हुए कौनसा गीत गाती है –

(अ) पीठी गीत

(ब) बादली गीत

(स) सुवंटिया गीत 

(द) लोरी गीत

Ans- स 

2.Q सुपणा गीत गाये जाते है –

(अ) विवाह के समय 

(ब) गम शोक के समय

(स) स्वप्न को बताते हुए 

(द) हरिभजन करते समय

Ans- स  

3. Q विवाह में गाली गीत को क्या कहा जाता है – 

(अ) पीठी गीत

(ब) पीपली गीत

(स) सुपणा गीत

(द) सींठणा/ सींठणी गीत

Ans- द 

4. Q राजस्थान का राज्य गीत केसरिया बालम के माध्यम से संदेश दिया जाता है –

(अ) पति के आने का संदेश

(ब) युद्ध में वीर गति प्राप्त करने का संदेश

(स) विवाह से पूर्व मिलने का संदेश

(द) कोई नहीं

Ans- अ 

5.Q वर को जादू-टोने से बचाने के लिए कौनसे गीत गाये जाते है –

(अ) कलाली गीत

(ब) कामण गीत

(स) काजलियाँ गीत

(द) पणिहारी गीत

Ans- ब 

6.Q असुमेलित है –

(अ) बालों के श्रृंगार का गीत – कांगसियों गीत 

(ब) स्पप्न के वर्णन का गीत – सुपणा गीत

(स) पुत्र जन्म का गीत – कुकड़ी

(द) नवजात शिशु के भाग्य लिखने के समय का गीत बेमाता गीत

Ans- स 

7.Q मेवाड़ में भील स्त्री पुरुषों द्वारा मिलकर गाये जाने वाला गीत है –

(अ) केवड़ा गीत

(ब) हरसीढो गीत

(स) हरजस गीत

(द) गोरबंद गीत

Ans- ब 

8. Q शराब बेचने वाली जाति के द्वारा मनोरंजन के लिए कौनसा गीत गाया जाता है –

(अ) कोयलडी गीत

(ब) कामण गीत

(स) कलाकी गीत

(द) कलाली, गीत

Ans- द 

9. Q बिरहनी स्त्री द्वारा अपने प्रियतम को याद करते समय कौनसा गीत गाये जाते है –

(अ) पवाड़ा

(ब) कुरंजा

(स) कुकड़ी

(द) बन्ना बन्नी

Ans- ब 

10. Q काछवा गीत किस क्षेत्र का सर्वाधिक प्रसिद्ध है –

(अ) पश्चिमी राजस्थान

(ब) पूर्वी राजस्थान

(स) उत्तरी राजस्थान

(द) दक्षिणी राजस्थान

Ans- अ

11. Q कागा गीत से किस पक्षी का सम्बंध है –

(अ) मोर 

(ब) कौए

(स) कबूतर

(द) तोता

Ans-  ब 

12.Q बच्चे के जन्म पर गाये जाने वाला हालरिया गीत किस क्षेत्र का प्रसिद्ध है –

(अ) जैसलमेर

(ब) ढूंढाड़

(स) हाड़ौती

(द) बृज क्षेत्र,

Ans- अ 

13. Q हिचकी गीत गाये जाते है –

(अ) याद करते समय

(ब) युद्ध करते समय

(स) पुत्र जन्म के समय

(द) मृत्यु के समय

Ans- अ 

14.Q रजवाड़ों में शराब पीते समय गाया जाता है –

(अ) होलर गीत

(ब) दुपट्टा गीत

(स) दारूड़ी गीत

(द) कोयलड़ी गीत

Ans- स 

15.Q गणगौर के त्यौहार पर विशेष रूप से कौनसे गीत गाये जाते है –

(अ) हीड़ गीत 

(ब) घूमर गीत

(स) हिन्डोल्या गीत

(द) सारंग गीत

Ans- ब 

Read more:

REET Mains Exam: राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े बेहद रोचक प्रश्न, क्या आपको पता है इनके जवाब? अभी देखें

REET MAINS Exam: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे राजस्थानी ‘लोक नृत्य’ से जुड़े ऐसें सवाल, अभी पढ़ें

यहां हमने रीट मुख्य परीक्षा में ‘राजस्थान GK’ से पूछे जाने वाले (Folk Song of Rajasthan MCQ for REET Mains Exam) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version