REET Mains Exam: राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े बेहद रोचक प्रश्न, क्या आपको पता है इनके जवाब? अभी देखें

Spread the love

Rajasthan GK Objective Question REET Mains 2022: राजस्थान में रीट मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के पास 4 से 5 महीने का पर्याप्त समय है जिसमें वह अपनी तैयारियां बेहतर तरीके से कर सकते हैं आपको बता दें कि राजस्थान में हाल ही में आयोजित रीट 2022 यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी की जा चुकी है इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को आने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा ऐसे में शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थान सामान्य ज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो आपसे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इसलिए इन्हें एक बार ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लेवे.

राजस्थान GK के इन सवालों का निकाले हल और चेक करें, अपनी तैयारी का स्तर—Rajasthan GK objective question and answer For REET Mains Exam 2022-23

1. चिंकारे को राज्यपशु का दर्जा कब दिया गया ?

(अ) 22 मई, 1981

(ब) 21 मई, 1981

(स) 31 अक्टूबर, 1983 

(द) अक्टूबर, 1983

Ans- अ 

2. निम्न में से किसका वानस्पतिक / वैज्ञानिक नाम टिकोमेला अंडूलेटा है ?

(अ) चिंकारा

(ब) गोडावण

(स) रोहिड़ा

(द) खेजड़ी

Ans- स 

3. राज्य पक्षी गोडावण को रेड डाटा लिस्ट में किस वर्ष शामिल किया गया है ?

(अ) 1980 में

(ब) 1981 में

(स) 2011 में

(द) 2013 में

Ans- स 

4. खेजड़ी को तमिल भाषा में किस नाम से जाना जाता है ?

(अ) जांटी 

(ब) पेयमेय

(स) बन्ना बन्नी

(द) छोंकड़ा

Ans- ब  

5. निम्न में से राजस्थान का राज्यगीत कौनसा है ?

(अ) ढोलामारु

(ब) लसकरिया

(स) हमसीढो

(द) केसरिया बालम

Ans- द 

6. राजस्थान का राज्य वाद्ययंत्र कौनसा है ?

(अ) रावणहत्था

(ब) अलगोजा

(स) जन्तर

(द) चिकारा

Ans- ब 

7. निम्न में से ऊँटों में पाया जाने वाला रोग कौनसा है ?

(अ) बर्डफ्लू

(ब) स्वाईनफ्लू

(स) सर्रा

(द) खुरपका

Ans- स 

8. ऊँट अनुसंधान केन्द्र निम्न में से कहाँ पर स्थित है ?

(अ) नाहरगढ़ 

(ब) जोहड़बीड़

(स) जैसलमेर

(द) प्रतापगढ़

Ans- ब 

9. निम्न में से कहाँ का ऊँट सुन्दरता की दृष्टि से प्रसिद्ध है ?

(अ) बीकानेरी 

(ब) नाचना

(स) गोमठ

(द) गुर्राह

Ans- ब 

10. प्रत्येक वर्ष खेजड़ली दिवस कब मनाया जाता है ?

(अ) 5 जून

(ब) 11 जुलाई

(स) 27 सितम्बर

(द) 12 सितम्बर

Ans- द 

11. खेजड़ी को बंगाली भाषा में किस नाम से जाना जाता है ?

(अ) शमी

(ब) सीमलो

(स) शाईगाछ

(द) मींझर

Ans- स 

12. राजस्थान का राज्य पशु चिंकारा निम्न में से किस जिले का शुभंकर है ?

(अ) जैसलमेर

(ब) बीकानेर

(स) बूँदी

(द) श्रीगंगानगर

Ans- द 

13. निम्न में से किसे हाड़ौती क्षेत्र में मालमोरड़ी के नाम से जाना जाता है ?

(अ) चिंकारा

(ब) रोहिड़ा

(स) गोडावण

(द) ऊँट

Ans-  स 

14. बॉस्केट बॉल को राज्यखेल का दर्जा किस वर्ष दिया गया है ?

(अ) 1994

(ब) 1991

(स) 1948

(द) 1978

Ans- स 

15. सर्दी से बचने के लिए ऊँटों के बालों से बना वस्त्र क्या कहलाता है ?

(अ) कॉपी

(ब) बाखला

(स) जटकतराई

(द) टोरड़ी

Ans- ब   

Read mopre:

REET Mains Exam 2022: जल्द होगी REET मुख्य परीक्षा आयोजित, बेहद काम आएंगे राजस्थान जीके से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े

REET MAINS Exam: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे राजस्थानी ‘लोक नृत्य’ से जुड़े ऐसें सवाल, अभी पढ़ें

यहां हमने रीट मुख्य परीक्षा में ‘राजस्थान GK’ से पूछे जाने वाले (Rajasthan GK Objective Question REET Mains 2022) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment