Site icon ExamBaaz

REET 2022 Rajasthan GK Question: राजस्थान सामान्य ज्ञान के बेहद रोचक सवाल जो रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Rajasthan GK Important Question for REET: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति हेतु लेवल 1 और लेवल 2 की  शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है ऐसे में अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग 2 माह का समय शेष है अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित करने के लिए आवश्यक है पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना यदि आप भी रीट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान सामान्य ज्ञान के कुछ संभावित सवालों को आपके लिए लेकर आए हैं जिनका अभ्यास परीक्षा से पूर्व आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व राजस्थान GK के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—Rajasthan GK Important Question for REET Exam 2022 level 1 and 2

1. सर्वाधिक मुगल शासकों की सेवा में रहने वाला राजपूत शासक था?

(a) रायसिंह

(b) मानसिंह

(c) जसवन्त सिंह

(d) सवाई जयसिंह

Ans.d

2. जयपुर का कौनसा शासक ब्रजनिधी के नाम से रचनाएं लिखता था?

(a) प्रतापसिंह

(b) रामसिंह

(c) भवानी सिंह

(d) कोई नहीं

Ans.a

3. जयपुर को गेरूऔं रंग में किसने रंगवाया?

(a) सूरतसिंह ने

(b) रामसिंह द्वितीय ने

(c) प्रताप सिंह ने

(d) सवाई जयसिंह ने

Ans.b

4. हवामहल का निर्माण किस वर्ष हुआ?

(a) 1799

(b) 1899

(c) 1727

(d) 1780

Ans.a

5. किस कच्छवाह जागीरदार ने अलवर रियायत की स्थापना की?

(a) प्रताप सिंह ने

(b) हसनखाँ मेवाती ने

(c) बख्तावर सिंह ने

(d) विनय सिंह ने

Ans.a

6. गुर्जर प्रतिहारों को ब्राह्मणों की संतान बताया है?

(a) गोपीनाथ शर्मा ने

(b) दशरथ शर्मा ने

(c) प्रतिहारों के बही भाटों ने

(d) चारण इतिहासकारों ने

Ans.a

7. 7 वीं से 11 वीं सदी के बीच भारत को अरबों से सुरक्षित रखा?

(a) चौहानों ने

(b) चालुक्यों ने

(c) परमारों ने

(d) प्रतिहारों ने

Ans.d

8. हवेनसाँग द्वारा वर्णित ‘पीलामेलो’ है?

(a) पीलीबंगा

(b) पीलीभीत

(c) पल्लू

(d) भीनमाल

Ans.d

9. राजपूतों के प्रतिहार वंश की प्रथम राजधानी रही?

(a) मेड़ता

(b) भीनमाल

(c) मण्डौर

(d) कन्नौज.

Ans.c

10. प्रतिहार वंश का संस्थापक कौन था?

(a) हरिहर

(b) हरिश्चंद्र

(c) दन्तिदुर्ग

(d) गोपाल

Ans.b

11. प्रतिहार साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक कहलाता है?

(a) नागभट्ट प्रथम

(b) नागभट्ट द्वितीय

(c) वत्सराज

(d) मिहिरभोज

Ans.a

12. मेड़ता को राजधानी बनाने वाला प्रथम गुर्जर प्रतिहार शासक था ? 

(a) हरिश्चंद्र

(b) रज्जिल

(c) दद्द

(d) नागभट्ट – प्रथम

Ans.d

13. वत्सराज ने कन्नौज के किस शासक को पराजित किया?

(a) चक्रायुध

(b) इन्द्रायुध

(c) युधिष्ठिर

(d) धर्मपाल

Ans.a.

14. त्रिपक्षीय संघर्ष में शामिल नहीं थे?

(a) पाल

(b) प्रतिहार

(c) आयुध

(d) राष्ट्रकूट

Ans.c

15. वत्सराज को किस राष्ट्रकूट शासक ने हराया?

(a) ध्रुव प्रथम ने

(b) ध्रुव द्वितीय ने

(c) भोज ने

(d) ब्रह्मदेव ने

Ans.a

Read more:-

REET EXAM 2022: रीट परीक्षा में राजस्थान के इतिहास से बार-बार पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए!

REET 2022 History of Rajasthan MCQ: राजस्थान के इतिहास से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल, जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, क्या आपको पता है इनके जवाब?

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु  (Rajasthan GK Important Question for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-

Exit mobile version