Site icon ExamBaaz

REET EXAM 2022 Rajasthan GK: आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में राजस्थान GK से पूछे जाने वाले इन सवालों को सॉल्व कर, चेक करें अपना स्कोर!

REET Rajasthan GK Practice MCQ: देश की बड़ी शिक्षक पात्रता में से एक मानी जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष जुलाई माह में होगा जिसमें राज्य के शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे ऐसे अनेकों अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे परीक्षा के संबंध में इस बार बोर्ड के द्वारा कई बदलाव किए गए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होकर 18 मई तक चलेंगी और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं.

रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना 7 विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चंस उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम परीक्षा में पूछे जाने वाला ‘राजस्थान GK’ के कुछ सवाल लेकर आए हैं जो आपको परीक्षा में काफी हेल्पफुल हो सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.

परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान सामान्य ज्ञान के संभावित सवाल, अभी पढ़े—Rajasthan GK Practice MCQ for REET Exam 2022

Q) घुडला नृत्य किस अवसर पर किया जाता है?

1. होली

2. गणगौर

3. दिवाली

4. रामनवमी

Ans- 2

Q) डांग नृत्य कहां का प्रसिद्ध है जो होली के अवसर पर किया जाता है?

1.मारवाड़

2. नाथद्वारा

3. बांगड़ क्षेत्र

4. कोई नहीं

Ans 2

Q) राजस्थान की वह चित्र शैली कौन सी है जिसमें हरे रंग का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है?

1. जयपुर शैली

2. मारवाड़ शैली

3 कोटा बूंदी शैली

4. कोई नहीं

Ans- 1

Q) राजस्थान की वह जनजाति जिसका दुल्हा ऊंट पर बैठकर बारात ले जाता है?

1. डामोर

2. गरासिया

3. मीणा

4. राइका

Ans – 4

Q) सहरिया जनजाति के कारण काली हांडी के नाम से कौन सा जिला प्रसिद्ध है?

1. डूंगरपुर

2. बांसवाड़ा

3.जयपुर

4. बारां

Ans – 4

Q) जयपुर शैली में किस प्रधान वृक्ष का चित्रण हुआ

1. कदंब वृक्ष

2. केले का वृक्ष

3. पीपल वृक्ष

4. खजूर वृक्ष

Ans – 3

Q) जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ जी का देपाक द्वारा निर्मित 1444 खंभों का चौमुखी मंदिर है?

1. बालोतरा बाड़मेर

2.जगत उदयपुर

3. मंडौर जोधपुर

4. रणकपुर पाली

Ans- 4

Q) बनी – ठनी पेन्टिंग शैली का सम्बन्ध किस शहरसे है ?

1. बीकानेर

2. किशनगढ़

3. बूंदी

4. सांगानेर

Ans 2

Q). गोगुन्दा किस जिले में स्थित है ?

1. बांसवाडा

2. उदयपुर

3. डूंगरपुर

4. सिरोही

Ans – 3

Q) लाषोडीया आन्दोलन किसने शुरू किया था ?

1. मावजी

2. गोविन्द गिरी

3. सुरमल दास

4. मोतीलाल तेजावत

Ans- 4.

Q). चुरू में तालछापर क्यों प्रसिद्ध है?

1- विशाल एनीकट के कारण

2-काले हिरण का अभयारण्य

3-ताल महादेव मंदिर के कारण

4-हथकरघा उद्योग के कारण

Ans- 2.

Q) सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा किस, खनिज के लिए जाना जाता है?

1-सीसा-जस्ता की खान

2-टंगस्टन की खान

3-अभ्रक की खान

4-स्लेट की खान

Ans- 1.

Q) मरु महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?

1 – बीकानेर

2-जोधपुर

3-जैसलमेर

4-उदयपुर

Ans – 3.

Q) राजस्थान मे “मारवाड़ उत्सव” कहा पर मनाया जाता हैं ?

1. पाली

2. बाड़मेर

3. जोधपुर

4. बीकानेर

Ans- 3.

इस आर्टिकल में हमने REET 2022 परीक्षा हेतु “राजस्थान GK” (REET Rajasthan GK Practice MCQ) से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Read more:-

REET 2022 Rajasthan GK Previous Year MCQ: रीट की पिछली परीक्षा में राजस्थान GK से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

REET 2022 Rajasthan GK MCQ: राजस्थान के सामान्य ज्ञान (GK) से जुड़े ऐसे सवाल जो आगामी REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें

Exit mobile version