REET 2022 Rajasthan GK Previous Year MCQ: रीट की पिछली परीक्षा में राजस्थान GK से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

Spread the love

REET Rajasthan GK PYQ MCQ: राजस्थान में आगामी जुलाई माह में होने वाली परीक्षा के आयोजन में अब 2 माह का समय शेष बचा है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सिलेबस को ध्यान में रखते हुए अपनी पढ़ाई एक रणनीति के तहत शुरू कर देनी चाहिए ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम अर्जित किया जा सके रीट की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चंस उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं यह (REET Rajasthan GK PYQ MCQ

) सवाल विगत वर्षों में आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा चुके हैं इसलिए इन सवालों को एक बार ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें जिससे आपको आगामी परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का लेबल  जानने में आसानी होगी.

राजस्थान जीके के ऐसे सवाल जो विगत वर्षों में आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा चुके हैं—REET 2022 Rajasthan GK PYQ MCQ

Q. भरतपुर, करौली और घौलपुर क्षेत्र किस प्राचीन नाम से जाना जाता है –

1. शुरूसेन

2. विराट

3. जांगल

4. शिवि

Ans-1.

Q. चित्तौड़ की स्थापना किस मौर्यकालीन शासन ने की –

1. बप्पा रावल

2. मानसिंह

3. अशोक

4. चित्रांगद

Ans-4.

Q. भोपा जनजाति की कुलदेवी विरातरा माता का मंदिर किस जिले में स्थित है

1. जैसलमेर

2. पाली

3. बाड़मेर

4. अजमेर

Ans- 3.

Q.चारण देवी शांति के समय देवी की प्रशंसा में पढ़ा जाने वाला चरजा क्या कहलाता है

1. पाठ

2. मोतीजरा

3. जज्बा

4. सिगाऊ

Ans- 4.

Q. कछवाहा के प्राचीनतम राजधानी किसे माना जाता है

1. आमेर

2. रामगढ़

3. दौसा

4. विराट

Ans – 3.

Q.रुकनुद्दीन राजस्थानी चित्रकला की किस शैली से संबंध था

1. मेवाड़

2.जोधपुर

3. बूंदी

4. बीकानेर

Ans 4.

Q. प्रसिद्ध सालासर बालाजी का मेला राज्य के किस जिले में आयोजित होता है 

1. अलवर

2. सीकर

3. चूरू

4. टोंक

Ans- 3.

Q. जयसिंह चरित्र नामक ग्रंथ की रचना किसने की थी

1. दलपत मिश्र

2. कोपति मिश्र

3. राम कवि

4. बिहारी

Ans- 3.

Q. जयपुर के कछवाहा राजवंश की आराध्य देवी कौन थी?

1. आवड़ माता

2. ब्राह्मणी माता 

3. शीला देवी

4. बाणगंगा

Ans- 3.

Q. प्रसिद्ध चित्रकार साहिब्दीन चित्रकला की किस शैली से संबंधित था?

1. जयपुर

2. मारवाड़

3. मेवाड़

4. अलवर

Ans- 3.

Q. बैराठ सभ्यता के अतिरिक्त किस प्राचीन सभ्यता में एक कपड़े का टुकड़ा भी प्राप्त हुआ है?

1. रंगमहल

2.जोधपुरा

3. बालाथल

4. कुराड़ा

Ans -3

Q. बेंगू किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?

1. माणिक्य लाल वर्मा ने

2. भोगीलाल पांडे ने

3. बंशीधर शर्मा ने

4. रामनारायण चौधरी ने

Ans- 4.

Q. निम्न में से किस मंदिर का निर्माण महारावल पृथ्वी सिंह की राठौड़ रानी अनोप कुंवरी द्वारा 1799 में करवाया गया था ?

1. सूर्य मंदिर

2. लक्ष्मी नारायण मंदिर

3. त्रिपुर सुंदरी मंदिर

4. भीलेश्वर महादेव का मंदिर

Ans- 2.

Q. राजस्थान में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का आरंभ कब किया गया?

1. 13 दिसंबर 2015

2. 15 नवंबर 2015

3. 13 सितंबर 2015

4. 15 अक्टूबर 2015

Ans –1.

इस आर्टिकल में हमने REET 2022 परीक्षा हेतु “राजस्थान GK” (REET Rajasthan GK PYQ MCQ) से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

ये भी पढ़ें-

REET 2022 Rajasthan GK MCQ: राजस्थान के सामान्य ज्ञान (GK) से जुड़े ऐसे सवाल जो आगामी REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें

REET 2022 Educational Pychology: आगामी REET परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए, शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!


Spread the love

2 thoughts on “REET 2022 Rajasthan GK Previous Year MCQ: रीट की पिछली परीक्षा में राजस्थान GK से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?”

Leave a Comment