REET 2022 Application Last Date: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए आवेदन की कल अंतिम तिथि है। राजस्थान के सरकारी स्कूलो में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
आपको बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलो शिक्षकों के 46500 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को REET परीक्षा पास करना आवश्यक होगा.
REET 2022 से संबन्धित जानकारी एक नज़र में-
परीक्षा का नाम – राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा
शैक्षणिक योगयता :
चरण 1 (कक्षा 1 से 5) – उम्मीदवार 10+2 कक्षा मे कम से कम 50% अंकों से पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास 2 वर्षों का एलीमेंटरी एजुकेशन (प्राथमिक शिक्षा) का डिप्लोमा (B.EL.ED. या B.E.ED.) होना आवश्यक है।
चरण 2 (कक्षा 6 से 8) – उम्मीदवार स्नातक (ग्रेजुएशन) में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए, साथ ही 2 साल का एलीमेंटरी एजुकेशन का डिप्लोमा या 10+2 कक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ 4 साल की प्राथमिक शिक्षा की डिग्री (BA B.ED या B.Com B.ED) होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क –
चरण 1 की परीक्षा के लिए – 550 रु.
चरण 1 व 2 दोनों की परीक्षा के लिए – 750 रु.
आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या चालान द्वारा किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन –
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या reetbser2022.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।
ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि – 05 जून 2022
आवेदन एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 05 जून 2022
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि – 14 जुलाई 2022, उम्मीदवार 14 जुलाई 2022, शाम 04:00 बजे से अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है
परीक्षा की तिथि – 23 व 24 जुलाई 2022 चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए reetbser2022.in पर आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
REET 2022: मनोविज्ञान के इन रोचक सवालों से करें, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, पक्की तैयारी