REET 2022 Education Psychology: शिक्षा मनोविज्ञान से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं कई सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Spread the love

Practice MCQ on Educational Psychology for REET: देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे रीट के नाम से जानते हैं इस वर्ष यह परीक्षा आगामी 23 और 24 जुलाई को दो पालीयों में आयोजित की जाएगी यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां किया गया लेख आपके लिए बेहद काम का है क्योंकि यहां हम रीट परीक्षा के लिए उपयोगी ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के बेहद (Practice MCQ on Educational Psychology for REET

) महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा की दृष्टिकोण से आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

REET परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित करने के लिए शिक्षा मनोविज्ञान के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—Educational Psychology Practice MCQ for REET Exam 2022

1. शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत का नाम नहीं है –

(a) प्राचीनतम अनुबंधन सिद्धांत

(b) अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत

(c) प्रतिवादी अधिगम सिद्धांत

(d) साधनात्मक अधिगम सिद्धांत

Ans- d

2. एक बच्चा अतीत की समान परिस्थिति में की गई अनुक्रियाओं के आधार पर नई स्थिति के प्रति अनुक्रिया करता है। यह सम्बन्धित है –

(a) सीखने का प्रभाव – नियम

(b) सीखने का तत्परता – नियम

(c) सीखने का अभ्यास – नियम

(d) सीखने का सादृश्य-नियम

Ans- d

3. सर्वप्रथम सीखने के नियम दिए –

(a) पावलॉव ने

(b) स्किनर ने

(c) थॉर्नडाइक ने

(d) कोहलर ने

Ans- c

4. निम्नांकित में से थॉर्नडाइक के उद्दीपन -अनुक्रिया सिद्धात का अन्य नाम नहीं है –

(a) संयोजनवाद का सिद्धांत

(b) संबंधवाद का सिद्धांत

(c) एस. आर. सिद्धांत

(d) समीपता का सिद्धांत

Ans- d

5. थॉर्नडाइक के मुख्य नियम-अभ्यास के नियम का उप-नियम है –

(a) रूचि का नियम

(b) पुनर्बलन का नियम

(c) उपयोग – अनुपयोग का नियम

(d) संतोष असंतोष का नियम

Ans- c

6. अनुकूलित-अनुक्रिया का अर्थ है –

(a) स्वाभाविक उत्तेजना के प्रति स्वाभाविक क्रिया

(b) अस्वाभाविक उत्तेजना के प्रति स्वाभाविक क्रिया

(c) अस्वाभाविक उत्तेजना के प्रति अस्वाभाविक क्रिया

(d) स्वाभाविक उत्तेजना के प्रति अस्वाभाविक क्रिया

Ans- b

7. प्राचीनतम अनुबंधन सिद्धांत से संबंधित नियम नहीं है –

(a) समय सिद्धांत

(b) तीव्रता का सिद्धांत

(c) एकरूपता का सिद्धांत

(d) बहु-प्रतिक्रिया नियम

Ans- d

8. पावलॉव के सिद्धांत को शिक्षा के क्षेत्र में लाने का श्रेय किसको है ?

(a) कुर्ट लेविन

(b) लेस्टर एण्डरसन

(c) पावलॉव

(d) स्किनर

Ans- b

9. अधिगम का व्यावहारिक सिद्धात नहीं है –

(a) उद्दीपन अनुक्रिया का सिद्धांत

(b) क्रिया प्रसूत अनुबंधन का सिद्धांत

(c) प्रबलन का सिद्धांत

(d) अर्न्तदृष्टि सिद्धांत

Ans- d

10. विलोप के बाद उन्ही परिस्थितियों को दुबारा लाना कहलाता है –

(a) अवरोध

(b) स्वतः पुनर्लाभ

(c) सामान्यीकरण

(d) विभेदन

Ans- b

11. थॉर्नडाइक के प्रयोग में बिल्ली की भूख ने किसका कार्य किया ?

(a) सही अनुक्रिया चयन का

(b) दृढ़ीकरण का

(c) सफलता का

(d) चालक

Ans- d

12. `प्रयत्न व भूल’ सिद्धांत को दर्शाने के लिए थॉर्नडाइक ने किस पर प्रयोग किया था ?

(a) बन्दरों पर

(b) बिल्ली पर

(c) चूहों पर

(d) मनुष्यों पर

Ans- b

13. “ठेकेदार ने मजदूरों को काम पर तो बुला लिया परन्तु मजदूरों से अपनी इच्छानुसार काम नहीं करा पाया । ” से संबंधित नियम है –

(a) अभ्यास का नियम

(b) उपयोग का नियम

(c) रूचि का नियम

(d) सन्तोष का नियम

Ans- c

14. अभ्यास के नियम द्वारा छात्रों में विकसित होता है – 

(a) कुशलता का विकास

(b) समस्या समाधान क्षमता का विकास

(c) बुद्धि का विकास

(d) अन्तर्दृष्टि का विकास

Ans-  a

15. “अस्वाभाविक उत्तेजक के प्रति स्वाभाविक उत्तेजक के समान अनुक्रिया कर सीखना ही अधिगम है।” यह कथन किस अधिगम सिद्धान्त पर आधारित है ?

(a) प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धान्त

(b) शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धान्त

(c) क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धान्त

(d) प्रबलन का सिद्धान्त

Ans- b

Read more:

REET 2022 Education Psychology: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में शिक्षा मनोविज्ञान से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, चेक करें अपना स्कोर!

REET 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों से करें राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की पक्की तैयारी

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान (Practice MCQ on Educational Psychology for REET) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment