Site icon ExamBaaz

REET 2022: रीट परीक्षा में अभिप्रेरणा से पूछे जाने वाले बेहद आसान लेवल के सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब ?

Motivation Objective Question for REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अब एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है उम्मीद है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा जुलाई के प्रथम सप्ताह में परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. देखा जाए तो परीक्षा में अब कुछ ही दिन का समय शेष है ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं, यदि आपने भी परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो यहां की दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है यहां हम शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले एक बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े कुछ संभावित सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा से पूर्व जरूर करना चाहिए.

अभिप्रेरणा से जुड़े ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े—REET level 1 and 2 exam 2022 motivation objective question

Q. कक्षा में अभिप्रेरणात्मक सिद्धांतो का प्रयोग किया जा सकता है

(1) उपलब्धि प्रेरणा वृद्धि हेतु

(2) उच्च स्तरीय स्पर्धा टालने हेतु

( 3 ) तनाव कम करने हेतु

(4) उपर्युक्त सभी

Ans.4

Q. निम्नलिखित में से जन्मजात है

(1) प्रेरणा

(2) रूचि

(3) अभियोग्यता

(4) अभिवृति

Ans.3

Q. उपलब्धि आवश्यकता किस प्रकार का अभिप्रेरक है:

(1) जैविकीय

(2) प्राथमिक

(3) सामाजिक

(4) असामाजिक

Ans.3

Q. अभिप्रेरणा का अधिगम में क्या महत्व है?

(1) इसे अधिगम रूचिकर होता है।

(2) इसे अधिगम सरल हो जाता है।

(3) इसे अधिगम अधिगमार्थी सीखने के लिये तत्पर हो जाता है

(4) इसे अध्यापक का कार्य अधिक सरल हो जाता है।

Ans.3

Q. आंतरिक अभिप्रेरणा का उदाहरण है:

(1) वेतन

(2) दण्ड

(3) कार्य में रूचि

(4) पदोन्नति

Ans.3

Q. अभिप्रेरणा का मान सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया

(1) मॉस्लो ने

(2) एडलर ने

(3) टीचनर ने

(4) वॉटसन ने

Ans.1

Q. निम्न के अभाव में प्रेरणा की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं हो सकती

(1) बुद्धि

(2) आवश्यकता

(3) दण्ड

(4) प्रोत्साहन

Ans.2

Q. कौनसा प्राथमिक अभिप्रेरक है

(1) प्यास

(2) भूख

(3) काम

(4) उपर्युक्त सभी

Ans.4

Q. अभिप्रेरणा से तात्पर्य छात्रा की आंतरिक शक्ति को जागृत करना है। यह कथन है

(1) वेलेण्टाइन का

(2) गिलफोर्ड का

(3) पियाजे का

(4) स्किनर

Ans.2

Q.आंतरिक अभिप्रेरणा का उदाहरण है:

(1) वेतन

(2) दण्ड

(3) लक्ष्य के काम

(4) पदोन्नति

Ans.3

Q. पुरस्कार एवं दण्ड है

(1) सकारात्मक प्रेरक

(2) स्वाभाविक प्रेरक

(3) कृत्रिम प्रेरक 

(4) प्राकृतिक प्रेरक

Ans.3

Q. अन्तर्नोद और अभिप्रेरणा में क्या संबंध है?

(1) अन्तर्नोद का संबंध केवल लक्ष्य से है। अभिप्रेरणा का साधन से है।

(2) दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। 

(3) अभिप्रेरणा का संबंध लक्ष्य से है। अन्तर्नोद उस ओर बढ़ने से गति देता है।

(4) कोई संबंध नहीं

Ans.3

Q. अध्यापक की प्रभावशीलता निर्भर करती है इस बात पर कि वह

(1) छात्रों को कितना संतोष देता है। 

(2) छात्रों का कितना मनोरंजन करता है। 

(3) छात्रों को कितना अनुशासित रखता है। 

(4) छात्रों को मानसिक अनुशासित रखता है

Ans.4

Q. राजेश गणित की समस्या को हल करने के लिए पूरी तरह से संघर्ष कर रहा है। उसका आन्तरिक बल जो उसे उस समस्या को पूरी तरह से हल करने के लिए विवश करता है जाना जाता है?

(1) प्रेरक

(2) व्यक्तिगत विशेषक

(3) संवेग

(4) प्रत्यक्षण

Ans.1

Read more:

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘समायोजन और कुसमायोजन’ से पूछे जाने वाले इन संभावित सवालों को हल कर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल 

REET 2022 Psychology: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अधिगम’ से पूछे जाते हैं कई सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत अभिप्रेरणा‘ (Motivation Objective Question for REET) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version