REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘समायोजन और कुसमायोजन’ से पूछे जाने वाले इन संभावित सवालों को हल कर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल  

Spread the love

Multiple Choice Questions on Adjustment for REET: राजस्थान में प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) का आयोजन किया जा रहा है देश के ऐसे युवा जो शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है आपको बता दें कि यह परीक्षा 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से दो पालीयों में आयोजित होगी, जिसमें शिक्षक बनने का सपना लिए अनेकों अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में आज हम आज मनोविज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘समायोजन और कुसमायोजन’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आप को एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

रीट के पाठ्यक्रम पर आधारित समायोजन और कुसमायोजन पर आधारित प्रश्नोत्तरी—adjustment multiple choice questions for REET exam 2022 level 1 and 2

प्रश्न. “किशोरों को निर्णय लेने का कोई अनुभव नहीं होता है” यह कथन है

(A) सिम्पसन

(C) स्कीनर

(B) जोन्स

(D) वेलेन्टाइन

Ans. C

प्रश्न. समायोजन नहीं कर पाने का कारण है?

(A) कुण्ठा

(B) तनाव

(C) द्वन्द्व

(D) उपर्युक्त सभी

Ans. D

प्रश्न. “दमन वह प्रतिक्रिया है, जिसमें व्यक्ति अपनी चेतना से उन विचारों तथा आवेगों को हटा देता है, जो चिंता को उत्तेजित करते हैं” यह कथन निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक ने दिया है?

(A) बरनार्ड का

(B) फ्रायड का

(C) विलियम जोन्स

(D) मैक्डूगल का

Ans. B

प्रश्न. कुसमायोजित बालक

(A) प्रसन्नचित्त होता है।

(B) पढ़ने में तीव्र होता है। 

(C) पूर्ण स्वस्थ होता है।

(D) तनावयुक्त होता है।

Ans. D

प्रश्न. शिक्षक के कुसमायोजन को प्रकट करने वाला उदाहरण है?

(A) शिक्षक द्वारा मित्रों में दोष निकालना 

(B) आत्मविश्वास में कमी

(C) छात्रों के साथ क्रूर व्यवहार करना 

(D) उपर्युक्त सभी

Ans. D

प्रश्न. व्यक्तित्व समायोजन की प्रत्यक्ष विधि है?

(1) प्रतिगमन

(2) शोधन

(3) बाधा-निराकरण

(4) प्रक्षेपण

Ans.3

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक ने इस बात पर जोर दिया कि कुसमायोजन में अचेतन मन महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता?

(1) इमिल केपेलिन

(2) सिग्मंड फ्रॉयड

(3) अब्राहम मैसलो

(4) कार्ल रोजर्स

Ans.2

प्रश्न. निम्न में से कौनसा कुसमायोजन का सामाजिक कारण नहीं है?

(1) समाज में प्रचलित अन्याय

(2) निर्योग्यता

(3) विद्यालय का दोषपूर्ण सामाजिक वातावरण

(4) सांप्रदायिक तनाव

Ans.2

प्रश्न. कुसमायोजन से तात्पर्य है?

(1) बालक और उसके वातावरण में असंतुलन 

(2) स्वार्थी व असामाजिक होना

(3) संवेगात्मक असंतुलन

(4) उपरोक्त सभी

Ans.4

प्रश्न. एक शिक्षक के कुसमायोजित होने का कारण है?

(1) सुखद पारिवारिक जीवन

(2) पूर्व के सुखद अनुभव

(3) व्यवसाय से संबंध नहीं होना 

(4) राजनीति में अस्वाभाविक लिप्पता

Ans.4

प्रश्न. एक व्यक्ति में एक समय पर दो विपरीत इच्छाओं का होना कहलाता है?

(1) द्वन्द्व

(2) कुंठा

(3) चिन्ता

(4) दबाव

Ans.1

प्रश्न. निम्न में से कौन-सा मनोरचनाएं कुण्ठा व अन्तर्द्वन्द्व कम करती हैं?

(1) दमन

(2) शमन

(3) प्रतिगमन

(4) उपरोक्त सभी

Ans.4

प्रश्न. निम्नलिखित में से भग्नाशा का कौन-सा कारण नहीं है?

(1) विरोधी उद्देश्य

(2) विरोधी इच्छाएँ

(3) नैतिक आदर्श

(4) सफलता

Ans.4

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा कुण्ठा उत्पन्न होने का आंतरिक कारक है?

(1) आर्थिक कारक

(2) शारीरिक असामान्यता का अभाव

(3) जल व विद्युत का अभाव

(4) सामाजिक कारक

Ans.2

Read more:

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में C.H हल के ‘पुनर्बलन सिद्धांत’ से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए!

REET 2022 Psychology: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अधिगम’ से पूछे जाते हैं कई सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘समायोजन और कुसमायोजन’ (Multiple Choice Questions on Adjustment for REET) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment