Site icon ExamBaaz

REET 2022: रीट परीक्षा में विकास की अवस्था से पूछे जाने वाले इन सवालों का निकाले हल, जाने और अपना स्कोर!

MCQ on Stage of Development for REET 2022: राजस्थान में रीट के नाम से लोकप्रिय शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसकी तैयारी प्रतिवर्ष लाखों युवाओं करते हैं, इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) द्वारा 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से दो shift में आयोजित होगी लेवल 1 और लेवल 2 के लिए होने वाली इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे. यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार बाल विकास शिक्षा शास्त्र के अंतर्गत ‘विकास की अवस्थाओं’ पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिससे एग्जाम में आपसे एक से दो प्रश्न पूछे जा सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़े लेवे.

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र पूछे जाते हैं विकास की अवस्थाओं पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़े—stage of development practice MCQ for REET exam 2022 level 1 and 2

Q. बिग व हन्ट के अनुसार, की विशेषताएँ को सर्वोत्तम रूप से व्यक्त करने वाला एक शब्द है ‘परिवर्तन’। परिवर्तन शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक होता है।/According to Big and Hunt…………. Characteristics is defined by a word “changes”. change is physically. socially and psychologically?

(a) शैशवावस्था

(b) बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) प्रौढ़ावस्था

Ans.c

Q. नकारात्मक व्यवहार विकास की किस अवस्था में सामान्यत: देखा जाता है?/In which stage generally negative behavior can be seen? 

(a) शैशवावस्था

(b) बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) वृद्धावस्था

Ans.b

Q. शर्म तथा गर्व जैसी भावना का विकास किस अवस्था में होता है?/ In which stage shame and guilt Emotions are developed?

(a) शैशवावस्था

(b) बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) वृद्धावस्था

Ans.b

Q. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार किशोरावस्था .के मध्य की अवस्था है/According to World health organization (W.H.O.) Adolescence is stage of ………… of mid?

(a) 10 से 19 वर्ष की अवस्था

(b) 10 से 14 वर्ष की अवस्था

(c) 12 से 18 वर्ष की अवस्था

(d) 10 से 21 वर्ष की अवस्था

Ans.c

Q. अपनी प्रसिद्ध पुस्तक में किसने लिखा है “व्यक्ति का नया जीवन तब शुरू होता है जब वह किशोरावस्था से गुजरता है”?/ Who written in his book ‘Adolescence’ that Person’s the new life begins when he passes through adolescence?

(a) स्किनर

(b) हल

(c) टोलमेन

(d) स्टेनले हॉल

Ans.d

Q. किशोरावस्था में बालक अच्छे से तैयार होते हैं, दर्पण में अपने चेहरे को निरन्तर देखते हैं तथा केवल अपने आप से प्यार करते हैं। फ्रायड ने किशोरावस्था की इस विशेषता को क्या कहा ?/ In adolescence adults ready up to date, see their face in mirror all the time and only love by self. What is this Characteristics called of adolescence?

(a) हीरो (नायक) की पूजा

(b) आत्म-मोह

(c) समूह प्रवृत्ति

(d) आत्म लगाव

Ans.b

Q. विकास की किस अवस्था में ‘पहचान / अहम बनाम भूमिका संभ्राति की विशेषता घटित होती है?/In which stage of development identity and role – conflict’s Characteristics have been occur?

(a) शैशवावस्था

(b) पूर्व बाल्यावस्था

(c) उत्तर बाल्यावस्था

(d) किशोरावस्था

Ans.d

Q. किस अवस्था में बालक को सरल कहानियों के द्वारा नैतिक शिक्षा देना प्रारंभ कर देना चाहिए?/In which stage child should be taught moral education through simple stories ?

(a) बाल्यावस्था

(b) प्रौढ़ावस्था

(c) शैशवावस्था

(d) किशोरावस्था

Ans.a

Q. “किशोर स्वयं के लिए एक समस्या होता है।” यह कथन दिया गया- self”? Who said this. “Adult is problem for

(a) किलपैट्रिक

(b) वलें

(c) कॉलसनिक

(d) हरलॉक

Ans.d

Q. “किशोरावस्था वह काल है जिसमें बालक और बालिका मानसिक, भावात्मक, सामाजिक और शारीरिक रूप से बाल्यावस्था से वयस्कता की ओर बढ़ते हैं।” यह किसने कहा है-/ “Adolescence is that era in which boys & girls grows to adulthood in form of mentally, physically, socially and emotionally.” Who said it?

(a) जीन पियाजे

(b) डोर्थी रोजर्स

(c) जरशील्ड

(d) जे. ए. हेडफील्ड

Ans.c

Q. नेता बनने की इच्छा व मित्रों का चयन बालक कौन सी अवस्था में करता है?/At what stage the child choose his friends and he wishes to be a leader? 

(a) शैशवावस्था

(b) बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) प्रौढ़ावस्था

Ans.b

Read more:

REET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से करें राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, अंतिम तैयारी

REET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से करें आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, बेहतर तैयारी

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए बाल विकास (MCQ on Stage of Development for REET 2022) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version