Site icon ExamBaaz

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाएंगे कई सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

REET 2022 Teaching Method Practice Set: राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे ऐसे लाखों युवाओं का इंतजार अब समाप्त होने वाला है क्योंकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा अगले माह 23 और 24 जुलाई को प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेबल के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु REET परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे. आपको बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी ही आगामी माह में 46,000 से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे.

यदि आप भी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से ऐसे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं आज की इस आर्टिकल में हम शिक्षण विधियों (Teaching Methods) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

राजस्थान में जुलाई माह में होगी रीट परीक्षा आयोजित, पूछे जाएंगे शिक्षण विधियों के ऐसे प्रश्न—REET Teaching Method Practice MCQ for level 1 and 2 Exam 2022

1. एक अच्छे अध्यापक को गृहकार्य देने के पश्चात् उसकी जांच अवश्य करनी चाहिए क्यों ?

(a) विषय वस्तु के सन्दर्भ में छात्र की समझ व अधिगम की जांच हेतु।

(b) शिक्षक अपने शिक्षण की प्रभावशीलता जांच पाएगा।

(c) शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाने हेतु।

(d) यह मूल्यांकन का आवश्यक पद है।

Ans- (a)

2. समस्या समाधान विधि के अन्तर्गत आप उत्तम समस्या किसे कहेंगे ? 

(a) वह समस्या जिसका चयन व समाधान प्रमुखता से विद्यार्थी करें ।

(b) समस्या, जो प्रमुखतः क्रियात्मक व उपयोगी हो । 

(c) ऐसी समस्या जिसके साधन आसानी से उपलब्ध हो सकें।

(d) उपर्युक्त सभी।

Ans- (d)

3. प्रोजेक्ट विधि में किसी प्रकार की शिक्षा देना क्षेष्ठकर है।

(a) नैतिक शिक्षा

(b) सैद्धान्तिक शिक्षा

 (c) जीवनोपयोगी शिक्षा

(d) सैद्धान्तिक शिक्षा

Ans-(c)

4. बच्चे किस प्रकार सीखते हैं ?

(a) सजा के डर से।

(b) केवल दी गई सूचना गृहण करके।

(c) स्वयं क्रिया करके व अन्तः क्रिया करके।

(d) लालच के बल पर।

Ans- (c)

5. शिक्षण में ‘इकाई सम्प्रत्यय किसके द्वारा दिया गया है ?

(a) हरबर्ट

(b) मॉरिसन

(c) किलपैट्रिक

(d) रिचर्ड्स

Ans- (b)

6. क्रियात्मक अनुसंधान मौलिक अनुसंधान से किस प्रकार भिन्न है ?

(a) यह प्रमाणीकृत उपकरणों पर आधारित होता है।

(b) यह न्यादर्श पर आधारित होता है ।

(c) यह अध्यापकों, शैक्षिक प्रबन्धों व प्रशसकों द्वारा किया जाता है।

(d) उप शेधकर्त्ताओं द्वारा किया जाता है जो विद्यालय से संबंध नहीं रखते।

Ans-(c)

7. मूल्यांकन उपयोगी है

(a) विद्यार्थी की प्रगति जानने में।

(b) विद्यार्थी की कक्षा उपस्थिति जानने में।

(c) विद्यार्थियों के आचरण जानने में।

(d) उपरोक्त सभी।

Ans-(a)

 8. किसने मूल्यांकन प्रक्रिया को त्रिमुखी त्रिकोण के रूप में प्रस्तुत किया था ?

(a) मॉरिसन

(b) हरबर्ट

(c) ब्लूम

(d) क्रेथवाल

Ans- (c)

9. भावात्मक पक्ष के मापन हेतु उपर्युक्त माननी हैं?

(a) व्यक्तिगत मापनी

(b) अभिवृत्ति मापनी

(c) उपलब्धि मापनी

(d) प्रायोगिक मापनी

Ans- (b)

10. मौन वाचन से विकास होता है?

 (a) ध्यान लगाने की क्षमता का

 (b) लिखने की क्षमता का

 (c) सुनने की क्षमता का

(d) की क्षमता का

Ans- (a)

11. प्रक्षेपण के आधार पर शिक्षण सहायक सामग्री को कितने भागों में बांटा गया है ?

(a) 3

(b) 4

(c) 2

(d) 5

Ans- (c)

12. पाठ योजना का मुख्य उद्देश्य है।

 (a) छात्रों में अपेक्षित व्यवहारगत परिवर्तन करना।

 (b) विषय वस्तु के भागों में क्रमबद्धता रखना।

 (c) प्रस्तुतीकरण को प्रभावी बनाना।

 (d) उपरोक्त सभी

Ans-(d)

13. उच्चारण क्षमता / योग्यता जांचने हेतु कौनसी परीक्षा क्षेष्ठकर है ?

(a) लिखित परीक्षा

(b) मौखिक परीक्षा

(c) प्रायोगिक परीक्षा

(d) उपयुक्त सभी

Ans-(b)

14. टेलनेट सामग्री है।

(a) दृश्य

(b) श्रव्य

(c) दृश्य-श्रव्य

(d) प्रक्षेपी

Ans-(a)

15. निम्नलिखित में से ज्ञान की संपूर्णता होती है

(a) वार्षिक योजना में

(b) मूल्यांकन में

(c) पाठ योजना में

(d) प्रस्तावना में

Ans-(c)

Read more:

REET EXAM 2022: राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना साकार करने के लिए, शिक्षण विधियों से जुड़े इन सवालों को जरूर पढ़ें

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (REET 2022 Teaching Method Practice Set) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Exit mobile version