REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

Spread the love

Teaching Method Multiple Choice Questions: राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली रीट परीक्षा में इस वर्ष लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में  शिक्षक बनने का सपना लिए अनेकों अभ्यर्थी शामिल होंगे शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में आज राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘शिक्षण विधियों’

से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के उद्देश्य एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए शिक्षण विधियों के इन सवालों को जरूर पढ़ें—REET teaching method multiple choice questions for level 1 and 2 exam 2022

1. “द टीचिंग ऑफ साइंटिफिक मैथड’ पुस्तक लिखी –

(a) आर्मस्ट्रांग

(b) स्पेन्सर

(c) कोल्डवेल कुक

(d) फ्रॉबेल

Ans- a

2. बालकों को जितना कम संभव हो बताया जाए उनको जितना अधिक संभव हो, खोजने को प्रोत्साहित किया जाए।” कथन है –

(a) आर्मस्ट्रांग

(b) स्पेन्सर

(c) फ्रॉबेल

(d) कोल्डवेल कुक

Ans- b

3. ह्यूरिस्टिक विधि का गुण नहीं है –

(a) स्वयं करके सीखना

(b) वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास

(c) मनोवैज्ञानिक विधि

(d) प्रारंभिक कक्षाओं हेतु उपयुक्त

Ans- d

4. प्रदर्शन में शामिल नहीं है –

(a) Telling

(b) Doing

(c) Showing

(d) Technique

Ans- d

5. प्रदर्शन के प्रकार है –

(a) अध्यापक प्रधानता प्रदर्शन

(b) विद्यार्थियों के सहयोग से आयोजित प्रदर्शन

(c) a और b 

(d) कोई नहीं

Ans- c

6. खेल विधि का गुण नहीं है –

(a) यह ‘करो और सीखो’ पर आधारित है। 

(b) बालकों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पनपती है।

(c) छात्रों में समूह भावना विकसित होती है। 

(d) स्वतंत्रता का अर्थ स्वछन्दता से लेते है 

Ans- d

7. खेल विधि की सीमा नहीं है –

(a) बालक स्वतंत्रता का अर्थ स्वछंदता से ले लेते है ।

(b) बालक खेल की तरफ विशेष ध्यान और अध्ययन में पिछड़ जाते है।

(c) सभी प्रकरणों को इस विधि से पढ़ाना संभव नहीं है ।

(d) छात्रों में समूह भावना, दृढ़ता की भावना विकसित होती है।

Ans- d

8. शिक्षण की रिस्टिक विधि में –

(a) बालकों को अनुसंधानकर्त्ता की स्थिति में रखा जाता है।

(b) बालक व अध्यापक मिलकर योजना बनाते है।

(c) सरलता से कठिनता के क्रम में पाठ्यक्रम को जमाते है ।

(d) बालक व अध्यापक अच्छे वक्ता होते हैं।

Ans- a

9. प्रदर्शन विधि प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण की सबसे अच्छी विधि मानने का मुख्य कारण है –

(a) धन की बचत 

(b) सस्ते उपकरणों का प्रयोग 

(c) निरीक्षण के बालकों को समान अवसर प्राप्त होना ।

(d) बालक व अध्यापक दोनों ही सक्रिय रहते है।

Ans- d

10. प्रयोगात्मक कार्य के संदर्भ में असत्य कथन है –

(a) इसमें बालक स्वयं करके सीखता है।

(b) बालक को क्रियात्मक एवं व्यावहारिक ज्ञान मिलता है।

(c) इससे अर्जित सैद्धांतिक ज्ञान स्थायी होता है।

(d) प्राथमिक स्तर के लिए उपयुक्त है।

Ans- d

11. प्रयोगशाला विधि का दोष नही है-

(a) अध्यापक की निष्क्रियता प्रयोगशाला विधि की असफलता

(b) प्रयोगशाला में हल की गयी समस्याएँ अनेकों बार वास्तविक नहीं

(c) छोटी कक्षाओं के लिए उपयोगी नहीं 

(d) आत्मविश्वास, स्वावलम्बन की भावना का विकास

Ans- d

12. “विभिन्न विषयों के शिक्षण में खेल विधि का प्रयोग सरलतापूर्वक किया जा सकता है खेल ही खेल में जो बात बालक सीख जाता है उसे वह कभी नही भूल पाता” 

(a) हेनरी कोल्डवेल कुक 

(b) फ्रोबेल

(c) दोनों

 (d) कोई नहीं

Ans- a

13. करके सीखने, अवलोकन द्वारा सीखने पर बल देती है –

(a) प्रयोगशाला विधि

(b) अभिक्रमित अनुदेशन

(c) कहानी कथन

(d) व्याख्यान

Ans- a

14. प्रयोगशाला विधि को किस विधि का विस्तृत परन्तु व्यावहारिक रूप माना जाता है –

(a) आगमन

(b) निगमन

(c) विश्लेषण

(d) संश्लेषण

Ans- a

15. प्रयोगशाला के विशिष्ट प्रशिक्षण – अनुसंधानात्मक प्रशिक्षण के मुख्य समर्थक है –

(a) स्पेंसर

(b) आर्मस्टांग

(c) किलपैट्रिक

(d) फ्रोबेल

Ans- b

यह भी पढ़ें:-

REET 2022 MCQ On Teaching Method: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शिक्षण विधियों के अंतर्गत ‘अभिक्रमित अनुदेशन’ से पूछे जाने वाले प्रश्न, यहां पढ़िए!

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘शिक्षण विधियों’ के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Method Multiple Choice Questions) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment