Site icon ExamBaaz

REET 2022: CDP में बालक के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास से जुड़े ऐसे सवाल, जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

REET Child Development and Pedagogy Mock Test: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली रीट परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी जिसके एडमिट कार्ड जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेबल के शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है आपको बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थियों को आने वाले माह में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनना चाहते हैं या इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम आपके लिए परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के ऐसे सवाल लाए हैं, जो आपको आने वाली परीक्षा में बेहतर अंक दिलाने में सहायक होंगे इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के यह सवाल—Child Development and Pedagogy Mock Test for REET Level 1 & 2 Exam 2022

1. “संवेदना ज्ञान की प्रथम सीढ़ी है।” इस कथन को किस विकास के साथ जोड़ा जाता है –

(1) मानसिक विकास

(2) शारीरिक विकास

(3) सामाजिक विकास

(4) संवेगात्मक विकास

Ans- 1

2. जीवन का प्रथम और सुखद अनुभव किसे माना जाता है –

(1) संवेदना

(2) अभिरूचि

(3) स्मृति

(4) अवधान

Ans- 2

3. संघनन का सिद्धांत किसकी व्याख्या करता है –

(1) संवेदना 

(2) अभिरूचि

(3) स्मृति

(4) अवधान

Ans- 3

4. स्मृति में शामिल है –

 (1) पहचान 

(2) पुनः स्मरण

(3) धारण

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 4

5. स्मृति सिखी हुई वस्तु का सीधा उपयोग है। ये कथन है।

(1) वुडवर्थ

(2) जे. एस. रॉस

(3) वाटसन

(4) जीन पियाजे

Ans- 1

6. किसी दूसरी वस्तु की अपेक्षा एक ही वस्तु पर चेतना का केन्द्रिकरण अवधान है। यह कथन है

(1) वुडवर्थ 

(2) जे. एस. रॉस

(3) वाटसन

(4) जीन पियाजे

Ans- 2

7. अवधान के आंतरिक निर्धारक तत्व है –

(1) रूचि

(2) अभिवृति

(3) लक्ष्य

(4) ये सभी

Ans- 4

8. निम्न में से किस आयु में तर्क, जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति विकास होता है?

(1) 6 वर्ष की आयु में

(2) 8 वर्ष की आयु में

(3) 11 वर्ष की आयु में

(4) 15 वर्ष आयु में

Ans- 3

9. अवधारणाओं का विकास मुख्य रूप से …….  का हिस्सा हैं –

(1) मानसिक विकास

(2) शारीरिक विकास

(3) सामाजिक विकास

(4) संवेगात्मक विकास

Ans- 1

10. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास छोटे बच्चों में मानसिक व संज्ञानात्मक विकास में सर्वाधिक मददगार होता है-

(1) सामाजिक विकास

(2) शारीरिक विकास

(3) सांवेगिक विकास

(4) भाषायी विकास

Ans- 2

11. सभी बच्चों की स्वतन्त्र खेलों, अनौपचारिक व औपचारिक खेलों, योग और खेल की गतिविधियों में सहभागिता क्यों आवश्यक है –

(1) शारीरिक विकास के लिए

(2) मानसिक विकास के लिए 

(3) सामाजिक विकास के लिए।

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 4

12. मनोलैंगिक विकास में शामिल अवस्था है-

(1) मुख प्रधान अवस्था

(2) गुदा प्रधान अवस्था

(3) लिंग प्रधान अवस्था

(4) ये सभी

Ans- 4

13. किस अवस्था में बालक चूसना, काटना, एवं निगलना जैसी क्रियाऐं प्रारम्भ कर देता है –

(1) मुख प्रधान अवस्था

(2) लिंग प्रधान अवस्था

(3) अव्यक्तावस्था

(4) गुदा प्रधान अवस्था

Ans- 1

14. किस अवस्था में बालक के व्यक्तित्व में कंजूसी, जिद्दीपन, अशांत प्रकृति का विकास होता है –

(1) अव्यक्तावस्था

(2) लिंग प्रधान अवस्था

(3) गुदा प्रधान अवस्था

(4) मुख प्रधान अवस्था

Ans- 3

15. लड़का किस ग्रन्थि के कारण अपनी माता से प्रेम करता है।

(1) ऑडीपस ग्रन्थि

(2) इलैक्ट्रा ग्रन्थि

(3) 1 व 2 दोनों

(4) कोई नही

Ans- 1

Read more:

REET 2022 CDP Practice Set: रीट परीक्षा के आयोजन का समय है बेहद नजदीक, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से करें, परीक्षा की बेहतर तैयारी

REET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से करें आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, बेहतर तैयारी

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बाल विकास (REET 2022 Child Development MCQ) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version