Site icon ExamBaaz

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े 15 बेहद रोचक प्रश्न, जो आने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में आपसे पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

REET Education Psychology MCQ Test: रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) के द्वारा ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा जिसमें लाखों युवा शामिल होंगे ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है आने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए  इस शिक्षक पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई करना बेहद आवश्यक है इसलिए परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए अभ्यर्थियों को अभी से practice set और विगत वर्षों में पूछे गए सवालों का अभ्यास शुरू कर देना चाहिए.

यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों प्रैक्टिस सेट रोजाना उपलब्ध करवा रहे हैं इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एग्जाम हॉल में जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए,

परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—Educational Psychology MCQ Test Paper for REET Exam 2022 level 1 and 2

Q. कक्षा-कक्ष में अधिगमकर्ता वैयक्तिक भिन्नताएं प्रदर्शित करते है, अतः शिक्षक को –

a) परीक्षाओं की संख्या बढ़ानी चाहिए।

b) कठोर अनुशासन लागू करना चाहिए ।

c) विविध अधिगम अनुभव उपलब्ध कराने चाहिए। 

d) अधिगम की समान गति पर बल देना चहिए ।

उत्तर – c

Q.किशोरों के नैतिक विकास के लिए शिक्षक हेतु सबसे महत्वपूर्ण कारक है

a) आदर्श पुस्तकें पढ़ने को दें।

b) आदर्श व्यक्तियों की जीवनी के बारे में बताएं 

c) स्वयं आदर्श प्रस्तुत करें। 

d) मित्रवत् व्यवहार करें।

उत्तर – c

Q.जब एक विद्यार्थी स्वयं की असफलता का दोष असहयोगी कारकों को देता है जिससे उसकी अवांछित स्थिति से ध्यान हट जाए, तो यह प्रक्रिया है 

a) उदात्तीकरण

b) दमन

c) तादात्मीकरण

d) प्रक्षेपण

उत्तर – d

Q. कौन-सा कथन दिवास्वप्न के संदर्भ में सही नहीं है

a) दिवास्वप्न सामान्यत: किशोरों के लिए लाभदायक है। 

b) यह कहानियां और कविताएं लिखने में मदद करता है। 

c) यह कभी-कभी रचनात्मक कार्य में परिणित हो जाता है। 

d) यह कभी भी मानसिक हानिकारक नहीं होता।

उत्तर – d

Q.जब बच्चा अध्ययन कार्य करते हुए निष्क्रिय होने लगता है, तो यह इस बात का संकेत है कि –

a) संभवतः कार्य यांत्रिक रूप से बार-बार हो रहा है।

b) बच्चा बुद्धिमान नहीं है ।

c) बच्चे में सीखने की योग्यता नहीं है।

d) बच्चे को अनुशासित करने की जरूरत है।

उत्तर – a

Q. पॉवलाव के प्रयोग में भोजन को अनुबंधन की भाषा में क्या कहा गया है

a) अनुबंधित उद्दीपक

b) अनानुबंधित अनुक्रिया

c) अनानुबंधित उद्दीपक

d) अनुबंधित अनुक्रिया

उत्तर – c

Q.”किशोरावस्था के आगमन का मुख्य चिह्न सांवेगिक विकास में तीव्र परिवर्तन है” कथन हैं

a) कौल एवं बुश 

b) कॉलसेनिक

c) वेलेन्टीन

d) स्टेनले हॉल

उत्तर – a

Q.जिला स्तर पर सतत् एवं समग्र मूल्यांकन की मॉनिटरिंग का कार्य किस संस्था द्वारा किया जाता है

a) कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी 

b) कार्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी 

c) जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान 

d) राज. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण

उत्तर – c

Q. एक बालक दुनिया को समझने के लिए तथा परिवेश के साथ पारस्परिक क्रिया करने के लिए अपनी मौजूदा स्कीमा और समझ का उपयोग कर रहा है। जीन पियाजे के संज्ञानात्मा तहत बालक किस तत्व को प्रयुक्त कर रहा है 

(a) समावेशीकरण 

b) व्यवस्थापन 

c) समतौलन 

d) अनुकूलन

उत्तर – a

Q.एडवर्ड डी. बोनो के चिंतन टोप प्रविधि के संबंध में असंगत कथनका चयन कीजिए –

a) बौनो ने चिंतन के विभिन्न तरीकों के उद्दीप्त करने हेतु छः चिंतन ट्रोप प्रविधि का विकास किया।

b)सफेद टोप सूचनाओं, तथ्यों और आकृतियों के संकलन से संबंधित है।

c)लाल टोप विषयगत संवेदनाओं की अभिव्यक्ति एवं संवेगों के संकलन से संबंधित है।

d) काला टोप गुण, दोष एवं लाभ संबंधी चिंतन से संबंधित

उत्तर – d

Q.एक बालक हर समय नाखून चबाता रहता है अथवा कभी-कभी अपने शर्ट का कॉलर मुंह से भी चबाता है। बालक किस प्रकार की आदत को प्रकट कर रहा हैं

a) यांत्रिक आदत

b) शारीरिक अभिलाषा आदत 

c) नाड़ी संस्थान आदत 

d) भावना संबंधी आदत

उत्तर – c

Q. गर्भवती महिला में आयोडीन की कमी के कारण उसकी संतान में उत्पन्न एक विकार जिसमें उसके बालक का शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरूद्ध हो जाता हैं

a) क्रेटीनिज्म

b) मंगोलिज्म

c) क्वाशियोरकर

d) एक्रोमिगेली

उत्तर – a

Q. हेनरी मुरे ने अपने आवश्यकता सिद्धांत में कितने प्रकार के आवश्यकता तत्वों का वर्गीकरण प्रस्तुत किया

a) 18 तत्व

b) 20 तत्व

c) 10 तत्व

d) 30 तत्व

उत्तर – b

Q. सृजनात्मकता के मापन का एक परीक्षण जिसे ‘पांच परीक्षण’ के नाम से भी संबोधित किया जाता है

a) रिबोट साहचर्य परीक्षण

b) गेट्जल- जैक्सन परीक्षण

c) ऑलपोर्ट – वर्नन – लिंडसे परीक्षण 

d) गिलफोर्ड – मेरीफिल्ड परीक्षण

उत्तर -b

Q. बालकों में प्राक भाषा विकास का सही अवस्था क्रम हैं-

a) रूदन – बलबलाना – हावभाव संवेगात्मक अभिव्यक्ति – 

b) हावभाव – संवेगात्मक अभिव्यक्ति – रूदन – बलबलाना 

c) संवेगात्मक अभिव्यक्ति – हावभाव – रूदन – बलबलाना 

d) बलबलाना – रूदन – संवेगात्मक अभिव्यक्ति – हावभाव

उत्तर – a

Read more:

REET 2022: परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘मनोविज्ञान’ के ऐसे सवाल, जो जुलाई में होने वाली REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

REET 2022 Psychology Model Test: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘साइकोलॉजी’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान (REET Education Psychology MCQ Test) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version