Site icon ExamBaaz

REET Exam 2022 Level 1 & 2: राजस्थान में होगी 46 हज़ार शिक्षको की भर्ती, रीट परीक्षा में सफलता के लिए पढ़ें CDP के ये सवाल

REET Exam 2022 CDP MCQ: शिक्षक की नौकरी सबसे बेहतर करीयर विकल्प में से एक मानी जाती है और इसीलिए हर साल लाखों युवा विभिन्न शिक्षक पात्रता परीक्षाओं (TET) में शामिल होते है. इस साल राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के प्राथमिक तथा उच्च-प्राथमिक सरकारी स्कूलो में 46 हज़ार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, लिहाज़ा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23-24 जुलाई को आयोजित की जाने वाली REET परीक्षा (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) में लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे. बतादें कि रीट परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से शुरू हो चूकी है जो कि 18 मई 2022 तक चलेगी.

REET लेवल 1 हो या लेवल 2 “बालविकास एवं शिक्षा शास्त्रा” (CDP) दोनो परीक्षाओं में समान रूप से पूछा जाता है, REET समेत सभी टीईटी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए अभ्यर्थी को CDP विषय पर पकड़ बनाना बेहद ज़रूरी है. यहाँ हम REET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए बाल-विकास शिक्षा शास्त्रा के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल ले कर आए है जिन्हें REET की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो को जरूर पढ़ लेना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु CDP के सम्भावित सवाल- CDP Questions for REET Exam 2022 Level 1 & 2

प्रश्न- व्यक्ति के संवेगों का पता चलता है?

(1) आनन्द एवं सुख से

(2) वैयक्तिक भिन्नता से 

(3) आत्म गौरव से 

(4) उपरोक्त सभी से

उत्तर- 4

प्रश्न- शारीरिक अभिवृद्धि का बोध होता है?

(1) शरीर के आकार से

(2) शरीर की रचना से

(3) शरीर के अनुपात से

(4) उपरोक्त सभी से

उत्तर- 4

प्रश्न- अपने शिष्य के संवेगात्मक विकास के लिए अध्यापक को चाहिए कि-

(A) वह माता-पिता का स्थान हड़पने की कोशिश न करे।

(B) वह अपने शिष्य के प्रति प्रेम तथा स्नेह विकसित करे।

(C) वह अपने शिष्य की शरारतों के प्रति भी प्रेम का रवैया अपनाये। 

(D) अपने कुछ चुनिंदा शिष्यों के प्रति पक्षपातपूर्ण व्यवहार करे।

उत्तर- B

प्रश्न- कोहलबर्ग के अनुसार, सही और गलत प्रश्न के बारे में निर्णय लेने में शामिल चिंतन प्रक्रिया को कहा जाता है ?

(A) सहयोग की नैतिकता

(B) नैतिक-तर्कणा

(C) नैतिक यथार्थवाद

(D) नैतिक दुविधा

उत्तर- C

प्रश्न- हकलाने का मनोवैज्ञानिक कारण है ?

(A) घर तथा विद्यालय का तनावपूर्ण वातावरण।

(B) शब्द भण्डार अपर्याप्त होना।

(C) संवेगों का तीव्र प्रवाह ।

(D) त्रुटिपूर्ण वाकशैली|

उत्तर- C

प्रश्न- जिस प्रक्रिया में व्यक्ति मानव कल्याण के लिए परस्पर निर्भर रहकर व्यवहार करना सीखता है, वह प्रक्रिया है?

(A) सामाजीकरण

(B) भाषा विकास

(C) वैयक्तिक मूल्य

(D) सामाजिक परिपक्वता

उत्तर- A

प्रश्न- विकास के किस आयाम के संबंध में पियाजे के विचार कोहलबर्ग के विचार समान हैं ?

(A) सामाजिक विकास

(B) संवेगात्मक विकास

(C) शारीरिक विकास

(D) ज्ञानात्मक विकास

उत्तर- D

प्रश्न- निम्न में से कौनसा विकास का सिद्धान्त नहीं है ?

(A) निश्चित प्रतिमान का सिद्धान्त

(B) विशिष्ट से सामान्य अनुक्रियाओं की ओर बढ़ने का सिद्धांत

(C) समन्वय का सिद्धान्त

(D) निरन्तरता का सिद्धान्त

उत्तर- B

प्रश्न- वृद्धि एवं विकास का मुख्य सिद्धांत है ?

(A) तत्परता का नियम

(B) एकता का नियम .

(C)वैयक्तिक अंतर का सिद्धांत

(D) इनमें से सभी

उत्तर- C

प्रश्न- विधायकता की मूल प्रवृत्ति किस अवस्था में विकसित होती है?

(A) शिशु अवस्था में

(B) किशोरावस्था में

(C) युवा अवस्था में

(D) बाल्यावस्था में

उत्तर- D

इस आर्टिकल में हमने आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए “बाल विकास शिक्षा शास्त्र” से जुड़े संभावित सवालों का अध्ययन किया. अन्य TET परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनल को जरूर फॉलो करें.

ये भी पढ़ें-

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी भाषा कौशल’ के संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

REET EXAM 2022: परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘रॉबर्ट एम गैने के अधिगम स्थानांतरण सिद्धांत’ से ये प्रश्न, इन्हें जरूर पढ़ लें

Exit mobile version