Site icon ExamBaaz

REET EXAM 2022: शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 से पूछे जाने वाले इन सवालों का निकाले हल, जांचें! अपनी तैयारी का स्तर

RTE Act 2009 Expected MCQ for REET: अगले माह 23 और 24 जुलाई को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रदेश में प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच टफ कंपटीशन देखने को मिल सकता है इस पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही आगामी माह में होने वाली 46,000 से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे.

यदि आप भी इस रीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम रोजाना परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण उपयोगी प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम आपके लिए ‘निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में RTE-2009 से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न—REET Exam 2022 level 1 and 2 RTE ACT 2009 Expected MCQ

Q. शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में वर्णित समुचित सरकार के कर्तव्यों के अनुसार केंद्र सरकार का उत्तरदायित्व होगा /According to the duties of the appropriate government described in the Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009, the responsibility of the Central Government will be

(a) आधारभूत ढाँचा प्रदान करना।/ Providing basic infrastructure.

(b) आस-पास (पड़ोस) में विद्यालय की उपलब्धता को सुनिश्चित करना। / To ensure the availability of school in the neighbourhood.

(c) शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए मानकों को विकसित और लागू करना।/ Develop and enforce standards for the training of teachers. 

(d) अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान करना।/ Providing training to

Ans-(b)

Q. RTE अधिनियम-2009 जम्मू-कश्मीर में कब लागू हुआ ?/When did the RTE Act-2009 came into force in Jammu and Kashmir?

(a) August 5, 2018

(b) August 5, 2019

(c) October 31, 2019

(d) October 31, 2018

Ans-(c)

Q. शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के अनुसार यदि कोई विद्यालय कैपिटेशन शुल्क लेता है तो उसके लिए क्या दण्ड दिए जाने का प्रावधान है?/According to the Right to Education Act-2009, if a school charges capitation fee, then what is the provision of punishment for it?

(a) लिए गए प्रतिव्यक्ति शुल्क के दस गुना तक अर्थ दण्ड/ Penalty up to ten times the per capita fee charged

(b) लिए गए प्रतिव्यक्ति शुल्क के बीस गुना तक अर्थ दण्ड/ Penalty up to twenty times the per capita fee charged

(c) लिए गए प्रतिव्यक्ति शुल्क के तीस गुना तक अर्थदण्ड/ Penalty up to thirty times the per capita fee charged

(d) लिए गए प्रतिव्यक्ति शुल्क के चालीस गुना तक अर्थदण्ड/ Penalty up to forty times the per capita fee charged

Ans-(a)

Q. Act-2009 शिक्षक के कर्तव्य व योग्यता का उल्लेख RTE की कौन-सी धारा में है? / In which section of the RTE Act-2009, the duties and qualifications of the teacher are mentioned?

(a) Section-25

(b) Section-24

(c) Section-28

(d) Section-26

Ans-(b)

Q. RTE Act 2009 की अधिसूचना 27 अगस्त, 2009 को जारी की गई। उस समय भारत के राष्ट्रपति थे- /The notification of RTE Act 2009 was released on August 27, 2009. The President of India at that time was

(a) प्रतिभा पाटिल/ Pratibha Patil

(b) प्रणब मुखर्जी / Pranab Mukherjee

(c) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम/ Dr. A.P.J. Abdul Kalam

(d) के.आर. नारायणन्/ KR Narayanan

Ans-(a)

Q. RTE अधिनियम-2009 की किस धारा के अंतर्गत प्रारम्भिक शिक्षा को रोकने एवं निष्कासन प्रतिषेध किया गया है? / Under which section of the RTE Act 2009, the prevention and removal of elementary education has been prohibited?

(a) धारा-17/ Section-17

(b) धारा-15/ Section-15

(c) धारा-16 / Section-16

(d) धारा-19/ Section-19

Ans-(c)

Q. RTE-2009 के तहत (निजी एवं विशिष्ट श्रेणी शालाओं में निम्नांकित प्रतिशत बच्चे पहली कक्षा में प्रविष्ट होने चाहिए / Under RTE-2009, the following percentage of children in private and special category schools should be admitted in the first class

(a) 25%

(b) 20%

(c) 30%

(d) 40%

Ans-(a)

Q. RTE अधिनियम-2009 की कौन-सी धारा के अंतर्गत प्रारम्भिक शिक्षा अनिवार्य व निःशुल्क होगी? /Under which section of the RTE Act-2009, elementary education will be compulsory and free?

(a) Section-1

(b) Section-2

(c) Section-3

(d) Section-4

Ans-(c)

Q. निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है-/The mismatched fact is

(a) धारा-25 – छात्र-शिक्षक अनुपात / Section-25 Student-Teacher Ratio

(b) धारा-28 – पाठ्यक्रम निर्धारण एवं मूल्यांकन प्रणाली/ Section-28 – Curriculum Scheduling and Evaluation System

(c) धारा-22 – विद्यालय विकास योजना / Section-22 School Development Plan

(d) धारा-10 – प्रत्येक माता-पिता/अभिभावक के कर्तव्य / Section-10 Duties of every parent/guardian

Ans-(b)

Q. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ना चाहिए-/According to the Right to Education Act, 2009, children with special needs should read

(a) व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों में जो उन्हें जीवन कौशलों के लिए तैयार करेंगे।/ Vocational training centers that will prepare them for life skills.

(b) घर पर माता-पिता और देखभाल करने वालों के साथ जो उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाएँ। / At home with parents and caregivers to provide them with the necessary support.

(c) खास तौर पर उन्हीं के लिए बनाए गए विशेष विद्यालयों में।/ In special schools specially made for them.

(d) शिक्षा व्यवस्था में प्रावधान के साथ कि उनकी व्यक्तिगत (आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके।/ Inclusive education system with the provision that their individual needs can be met.

Ans-(d)

Read more:

REET EXAM 2022 RTE ACT 2009: निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 से रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न, यहां पढ़िए!

REET EXAM 2022: जुलाई में आयोजित होने वाली REET परीक्षा में RTE ACT-2009 से पूछे जाने वाले, 15 संभावित सवाल यहां पढ़िए!

आज हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) हेतु ‘निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009′ से जुड़े (RTE Act 2009 Expected MCQ for REET) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस Set प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई.

Exit mobile version