Site icon ExamBaaz

REET 2022 Psychology Model Paper: राजस्थान में जुलाई माह में होगी REET परीक्षा आयोजित, पूछे जाएंगे ‘मनोविज्ञान’ के के सवाल, अभी पढ़े

REET Psychology Model Paper: राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु REET- 2022 परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा जिस के आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से  शुरू हो चुकी है यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘मनोविज्ञान’ के कुछ 15 संभावित प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए

साइकोलॉजी के इन सवालों को सॉल्व कर, चेक करें अपना स्कोर—Psychology Model Paper for REET Exam 2022 Level 1& 2

Q.1- निम्न में से कौन सा शिक्षण सूत्र नहीं है ?

A. ज्ञात से अज्ञात

B. विशिष्ट से सामान्य

C. अंश से पूर्ण

D. सरल से विशिष्ट

Ans. C

Q.2- एक प्रभावी कक्षा वातावरण का सार है ?

A. सख्त अनुशासन

B. जीवंत छात्र शिक्षक बातचीत

C. विभिन्न प्रकार के शिक्षण सहायक उपकरण

D. पूर्णशाति

Ans. B

Q.3- शिक्षण क्रियाओं की एक विधि है जो सीखने की उत्सुकता जागृत करती है यह किसने कहा है?

A. क्रो व क्रो

B. बी. ओ. स्मिथ

C. क्रॉबेक

D. हिलगार्ड

Ans. B

Q.4- विद्यालयों में सह पाठ्येतर गतिविधियां क्यों आयोजित की जानी चाहिए?

A. यह संस्था की प्रसिद्धि में सहायक हैं

B. ये शुल्क लेने को न्यायोचित ठहराने में सहायक हैं

C. यह छात्र के समग्र विकास में सहायक हैं

D. यह उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण हैं जो अध्ययन में रुचि नहीं रखते

Ans. C

Q.5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

A. सृजनशीलता किसी भी कला में मौलिकता होती है

B. सृजनशीलता के लिए चिंतन आवश्यक नहीं है

C. सृजनशीलता में समाज या किसी समूह के लिए उपयोगिता होनी चाहिए

D. सृजनशीलता किसी पूरा किए गए काम का एक नया परिणाम होता है

Ans. B

Q.6- शिक्षा के क्षेत्र में निम्नलिखित में से सबसे महत्वपूर्ण होता है ?

A. शिक्षक

B. शिक्षार्थी

C. पाठ्यक्रम

D. पाठ्यपुस्तक

Ans. B

Q.7- प्रांजल हमेशा समस्या के एकाधिक समाधानों के बारे में सोचती है इनमें से काफी समाधान मौलिक होते हैं प्रांजल किन गुणों का प्रदर्शन कर रही है ?

A. आत्म केंद्रित विचारक

B. अभिसारिक विचारक

C. सृजनात्मक विचारक

D. अनम्य विचारक

Ans. C

Q.8 दो या अधिक व्यक्तियों के द्वारा तयों, विचारों, संदेशों का आदान प्रदान करता है ?

A. शिक्षण

B. संप्रेषण

C. सूचना

D. अधिगम

Ans. B

Q.9- एक शिक्षक के लिए शिक्षा मनोविज्ञान की उपादेयता है?

A. स्वयं के ज्ञान व तैयारी के बारे में जानकारी के लिए

B. बालकों की आवश्यकता की जानकारी के लिए

C. विकल्प 1 व 2 दोनों सही हैं

D. विकल्प 1 व 2 दोनों गलत हैं

Ans. C

Q.10- प्राथमिक कक्षाओं में, कला एवं हस्त कौशल विषय एक अनिवार्य विषय के रूप में होता है ताकि बच्चे?

A. सर्जनशीलता में वृद्धि हेतु

B. बुद्धि में वृद्धि करने हेतु

C. अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु

D. मानसिक योग्यताओं के विकास करने हेतु

Ans. A

Q.11- पाठ्यक्रम निम्नलिखित में से शिक्षण के कौन से चरण में आता है ?’

A. आश्रित

B. मध्यस्थ

C. स्वतंत्र

D.सभी

Ans. B

Q.12- अधिगमकर्ता शिक्षण प्रक्रिया का कौनसा चर है ?

A. स्वतंत्र चर

B. मध्य चर

C. आश्रित चर

D. उपर्युक्त सभी

Ans. C

Q.13- स्कूल प्रशासन कमजोर बच्चों के लिए आयोजित अतिरिक्त कक्षाओं में से कुछ आपको आवंटित करता है एक अध्यापक के रूप में आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी ?

A. इसे अपने दायित्व के रूप में स्वीकार करेंगे

B. विद्यार्थियों से कहेंगे कि वह स्वयं तैयार करें

C. निर्णय के पुनर्विचार का आग्रह करेंगे

D. प्रतिवाद करेंगे और कक्षा नहीं लेंगे

Ans. A

Q.14- एक उत्तम शिक्षक की विशेषता है?

A. विषय वस्तु का उचित ज्ञान

B• मौलिक चिंतन करने की योग्यता

C. प्रभावशाली व आकर्षक

D. उपर्युक्त सभी

Ans. D

Q.15- शिक्षण प्रभावी हो जाता है यदि ?

A. कक्षा कक्ष में प्रत्यक्ष अनुदेशन को प्रयोग में लाया जाए

B. कक्षा कक्ष में शिक्षक निर्देशित विधियों का उपयोग किया जाए

C. दोनों शिक्षक निर्देशित विधियां एवं प्रत्यक्ष अनुदेशन काम में लिए जाएं

D. छात्र केंद्रित अनुदेशन और अंतः क्रियात्मक विधियों का उपयोग किया जाए

Ans. D

Read more:

REET 2022 Education Psychology Mock Test: जुलाई में आयोजित होगी रीट परीक्षा, पूछे जाएंगे शिक्षा ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

REET 2022 Education Psychology MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जल्द, इन सवालों से चेक करें परीक्षा कीं तैयारी

Exit mobile version