Transfer of Learning Important MCQ for REET Exam: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं, देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाने वाली इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. आपको बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी जनवरी माह में संभावित शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे. आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘अधिगम स्थानांतरण’ से पूछे जाने वाले कुछ संभावित सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आप को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर अंक पाने के लिए ‘अधिगम स्थानांतरण’ के इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें—REET Exam 2022 Transfer of Learning Important MCQ
Q.’स्थानांतरण एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान प्रशिक्षण आर आदतों का किसी दूसरी परिस्थिति में स्थानांतरण किए जाने की चर्चा करता है।’ प्रशिक्षण (अधिगम) के स्थानांतरण के बारे में कथन संबंधित है/ Transfer refers to transfer of knowledge, training and habits acquired in one situation to another situation. The statement about transfer of training (learning) is related to
(a) क्रो एवं क्रो/Crow and Crow
(b) पीटरसन/Peterson
(c) सोरेंसन/Saurenson
(d) चार्ल्स जूड/Charles Jude
Ans- c
Q.निम्नलिखित में से क्या अधिगम स्थानांतरण का एक प्रकार नहीं है-/ Which of the following is not a type of transfer of learning?
(a) एक पक्षीय/Unilateral
(b) द्वि पक्षीय/Bilateral
(c) लम्बात्मक/Elongated
(d) बहु पक्षीय/Multi Sided
Ans- d
Q.यदि पहले सीखा गया कार्य नए सीखे जा रहे कार्य में बाधा उत्पन्न करता है, तो अधिगम का यह स्थानांतरण होगा/ If the previously learned task interferes with the newly learned task, then this transfer of learning will be
(a) सकारात्मक/positive
(b) नकारात्मक/negative
(c) शून्य/zero
(d) प्राथमिक/primary
Ans- b
Q.अधिगम स्थानांतरण की योग्यता को बढ़ाने के लिए अध्यापक को नहीं करना चाहिए/To enhance the ability to transfer learning, a teacher should not –
(a) स्व-क्रिया को प्रोत्साहित करना/encouraging self-action
(b) रटने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना/encouraging the tendency to rote
(c) सूझ द्वारा सीखने का विकास करना/To develop learning through understanding
(d) सामान्यीकरण पर बल देना/ emphasizing generalization
Ans- b
Q. ऋणात्मक सीखने का स्थानांतरण कहलाता है -/Transfer of negative learning is called –
(a) कुछ न सीखना/learning nothing
(b) सीखने में बाधा/learning disabilities
(c) बाएँ हाथ से सीखना/learning with the left hand
(d) गलत कौशल सीखना/learning the wrong skill
Ans- b
Q. सीखने का स्थानांतरण है -/The transfer of learning is
(a) सीखी गई वस्तु को संभालना/handling the learned object
(b) सीखी हुई तकनीकी का वैसा ही उपयोग/Similar use of learned technology
(c) सीखी हुई वस्तु का अन्य परिस्थिति में प्रयोग /Using the learned object in another situation
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं/none of the above
Ans- c
Q. जब पूर्व का अधिगम नई स्थितियों के सीखने को बिल्कुल प्रभावित नहीं करता, तो यह ………. कहलाता है?/ When previous learning does not affect the learning of new situations at all, it is called………..?
(a) अधिगम का शून्य स्थानांतरण/Zero transfer of learning
(b) अधिगम निरपेक्ष स्थानांतरण/Non-learning transfer
(c) अधिगम का सकारात्मक स्थानांतरण/positive transfer of learning
(d) अधिगम का नकारात्मक स्थानांतरण/negative transfer of learning
Ans- a
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा प्रशिक्षण (अधिगम) के हस्तांतरण में मदद नहीं करता है? /Which of the following does not help in transfer of training (learning)?
(a) इच्छा शक्ति/Will power
(b) उचित वातावरण/Proper environment
(c) परिपक्वता/Maturity
(d) थकान/थकावट/Fatigue
Ans- d
Q.जब पर्यावरणीय प्रभाव, संज्ञानात्मक कारकों के साथ मिलकर अधिगम के लिए जिम्मेदार होते हैं, तो इस तरह के अधिगम के निम्नलिखित रूप में जाना जाता है -/When environmental influences together with cognitive factors are responsible for learning, this type of learning is known as –
(a) ओपरेंट कण्डीशनिंग/ Operant Conditioning
(b) प्रयत्न और त्रुटि अधिगम/Trial and error learning
(c) सामाजिक अधिगम/Social learning
(d) क्लासिकल कंडीशनिंग/Classical Conditioning
Ans- c
Q.सीखने में पलायन आधारित है -/Learning migration is based on
(a) सकारात्मक पुनर्बलन पर/on positive reinforcement
(b) नकारात्मक पुनर्बलन पर /negative reinforcement
(c) विलम्बित पुनर्बलन पर/on delayed reinforcement
(d) पुनर्बलन की निष्क्रियता पर/on the inaction of reinforcement
Ans- b
Q. सीखने के एक क्षेत्र में प्राप्त होने वालो ज्ञान, कुशलता, सौंच अनुभव व कार्य की आदतों को सीखने के दूसरे क्षेत्र में प्रयोग करना अधिगम स्थानांतरण है परिभाषा का संबंध है/ Learning transfer is the application of knowledge, skills, thinking, experience and work habits acquired in one area of learning to another area of learning.
(a) कोलसनिक/ Kolesanik
(b) क्रो एवं क्रो/Crow and Crow
(c) पीटरसन/Peterson
(d) ब्लेयर, जोन्स, सिम्पसन/Blair, Jones, Simpso
Ans- b
Read more:
REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में अधिगम के ‘वक्र और पठार’ से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए!
यहां हमने REET परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘अधिगम हस्तांतरण‘ (Transfer of Learning Important MCQ for REET Exam) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।