Site icon ExamBaaz

REET 2022: क्या है रीट से जुड़ी नयी अपडेट, बोर्ड नें आवेदन सुधार से संबन्धित नोटिस किया जारी, यहाँ जानें पूरी जानकारी 

REET EXAM NEW UPDATE

REET 2022 Application correction / Answer key Update: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि बीएसईआर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET या रीट) की परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। अभी इस परीक्षा की आन्सर की जारी नहीं की गई है। बता दें, हाल ही में बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर रीट आवेदन में त्रुटि सुधार से संबन्धित एक नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। अभ्यर्थी ये नोटिफ़िकेशन रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

18 अगस्त तक प्रस्तुत करें त्रुटि सुधार हेतु अभ्यावेदन 

जारी किए गए नोटिस के अनुसार, यदि अभ्यर्थी को अपने आवेदन में किसी प्रकार का कोई सुधार कराना है, तो उन्हें 18 अगस्त 2022 दोपहर 3:00 बजे तक रीट कार्यालय में अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन में त्रुटि सुधार कराने के लिए अभ्यर्थी को रीट कार्यालय में उपस्थित होने के साथ ही साथ अभ्यावेदन से संबन्धित आवश्यक दस्तावेज़ भी निर्धारित समयावधि में कार्यालय में जमा करने होंगे। 

आपको बता दें, जो अभ्यर्थी पहले ही रीट कार्यालय में त्रुटि सुधार से संबन्धित अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर चुके हैं, उन्हें दोबारा अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत करने की या कार्यालय में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि यदि वे आवेदन में त्रुटि सुधार कराना चाहते हैं, तो वे निर्धारित समयावधि में अभ्यावेदन प्रस्तुत करें। इसके पश्चात त्रुटि सुधार से संबन्धित कोई भी अभ्यावेदन कार्यालय द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

कब जारी हो सकती है रीट परीक्षा की आन्सर की 

बता दें, इस वर्ष बोर्ड नें रीट की दोनों लेवल की परीक्षाएँ 23 व 24 जुलाई 2022 को कराई गई थी। इस वर्ष लेवल एक परीक्षा के लिए लगभग 4,01,320 अभ्यर्थियों नें अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं दूसरी ओर रीट लेवल 2 परीक्षा के लिए 12,92,380 अभ्यर्थियों नें आवेदन कराया था, जिनमें से लगभग 11,52,802 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे। संभावनाएं हैं, कि अब जल्द ही एक परीक्षा की आन्सर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी।

Download Official Notice Here

ये भी पढ़ें-

REET Mains Exam History Question: भारत के प्राचीन इतिहास से जुड़े बेहद रोचक सवाल, जो मुख्य परीक्षा में बेहद काम आएंगे, अभी पढ़े

REET Mains Exam 2022: शिक्षण विधियों से जुड़े 15 ऐसे सवाल जो रीट मुख्य परीक्षा में आपका, स्कोर बढ़ाएंगे

Exit mobile version