Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> REET 2022 Teaching Method MCQ: रीट परीक्षा में 'शिक्षण विधियों' से बार-बार पूछे जाने वाले इन संभावित सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी

REET 2022 Teaching Method MCQ: रीट परीक्षा में ‘शिक्षण विधियों’ से बार-बार पूछे जाने वाले इन संभावित सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी

Teaching Method Expected MCQ for REET: टीचिंग को अपने जॉब प्रोफेशन के रूप में चुनने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी (REET-2022) टेस्ट 23 और 24 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है जिसमें सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे यदि आप ही इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल हम शिक्षण विधियों से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है शिक्षण विधियों के लिए प्रश्न—REET Level 1 & 2 Exam 2022 Teaching Method Expected MCQ

1. विशिष्ट उद्देश्य सम्बन्धित होते है –

(a) कक्षा अधिगम से

(b) विषय वस्तु से

(c) इकाई से 

(d) उपरोक्त सभी

Ans- (b)

2. भाषा शिक्षण में कविता पाठ की रसानुभूति हेतु करवाया जाता है –

(a) सस्वर वाचन

(b) आदर्श वाचन

(c) अनुकरण वाचन

(d) मौन वाचन

Ans- (a)

3. सृजनात्मकता के लिए आवश्यक तत्व है –

(a) संवेदना

(b) कौशलात्मकता 

(c) चिंतन

(d) कल्पना

Ans- (d)

4. शिक्षक को अपने ज्ञान में निरन्तर वृद्धि करते रहना चाहिए 

(a) अधिकाधिक पढा कर 

(b) अनेक विद्वानों के सम्पर्क में रहकर 

(c) अपने विषय से सम्बंधित साहित्य पढ़कर 

(d) पुस्तकों की रचना करके

Ans- (c)

5. समावेशी शिक्षा के अर्न्तगत आते हैं –

(a) श्रवण दोष वाले बालक 

(b) दृष्टि दोष वाले बालक 

(c) वाणी दोष वाले बालक

(d) उपरोक्त सभी

Ans- (d)

6. Curriculum करीक्यूलम शब्द की उत्पत्ति Latin भाषा के Currere क्यूरेरे शब्द से हुई है इसका अर्थ है –

(a) दौड का मैदान

(b) विद्यालय का मैदान

(c) ज्ञान का क्षेत्र

(d) अधिगम क्षेत्र

Ans- (a)

7. पाठ्यचर्या की विशेषता है –

(a) पाठ्यचर्या सम्पूर्ण क्रिया कलाप है। 

(b) पाठ्यचार्य का क्षेत्र व्यापक है।

(c) यह व्यक्ति के चहुंमुखी विकास से सम्बन्धित है।

(d) उपरोक्त सभी

Ans- (d)

8. क्रिया प्रधान पाठ्य चर्या के सन्दर्भ में प्रमुख तत्व हैं –

(a) कौशल

(b) ज्ञान

(c) 3 H

(d) 4 H

Ans- (d)

9. एक अच्छी इकाई योजना के गुण हैं –

(a) इकाई योजना का स्वरूप बोधगम्य तथा व्यापक होता है। 

(b) धन, समय, शक्ति आदि की बचत होती है। 

(c) आवश्यक पाठ्य वस्तु का समावेश तथा नियोजन सम्भव होता है। 

(d) उपरोक्त सभी

Ans- (d)

10. दैनिक पाठ योजना –

(a) शिक्षण कार्य को नियोजित करती है। 

(b) शिक्षण कार्य की सीमा निश्चित करती है।

(c) पाठ्य वस्तु को संगठित रूप देकर शिक्षण को प्रभावी बनाती है।

(d) उपरोक्त सभी

Ans- (d)

11. गृहकार्य के सन्दर्भ में सत्य कथन है –

(a) प्रतिदिन गृहकार्य देना आवश्यक होता है

(b) पढाए गए पाठ को स्मरण / याद करना 

(c) पढाए गए पाठ की पुनरावृत्ति करना 

(d) अधिगम किए गए ज्ञान को दैनिक जीवन में व्यावहारिक उपयोग व उचित, निश्चित पाठ के उद्देश्यानुकूल होना चाहिए

Ans- (d)

12. प्राथमिक विद्यालयों के बालकों के लिए निम्न में से किसे बेहतर माना जाता है ?

(a) विडियों अनुरूपण

(b) प्रदर्शन

(c) स्वयं के द्वारा किया गया अनुभव

(d) उपरोक्त सभी

Ans- (c)

13. किसी परिकल्पना का बार बार परीक्षण करने पर उसे गलत पाया जाता है तो वह बन जाती है –

(a) सिद्धांत

(b) कानून

(c) खोज

(d) मूल संकल्पना

Ans- (a)

14. अर्थग्रहण हेतु सर्वाधिक उपयोगी है –

(a) सस्वर वाचन

(b) अनुकरण वाचन

(c) मौन वाचन

(d) समाचार वाचन

Ans- (c)

15. किस विधि के अन्तर्गत निरीक्षण शक्ति का विकास होता है ?

(a) कहानी विधि 

(b) व्याख्यान

(c) प्रायोगिक कार्य

(d) पर्यवेक्षित अध्ययन

Ans- (c)

Read more:

REET 2022: शिक्षण विधियों से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़ें

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए शिक्षण विधियों के इन सवालों पर एक नजर अवश्य डालें

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Method Expected MCQ for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Exit mobile version