Site icon ExamBaaz

REET 2022 RAJASTHAN GK: राजस्थान कला और संस्कृति के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रमुख मेले, महोत्सव और नृत्य पर आधारित सवाल, यहां पढ़िए!

Rajasthan Art and Culture

Rajasthan Art and Culture MCQ

REET Rajasthan Art and Culture Objective Question: देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा जिसके एडमिट कार्ड राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे जिससे परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं

रीट के नाम से लोकप्रिय इस परीक्षा में शिक्षक बनने के इच्छुक लाखों युवा शामिल होंगे यदि आप भी परीक्षा में  भाग लेने वाले हैं  तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना परीक्षा के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षों में पूछे गए सवाल रोजाना आपके साथ शेयर कर रहे हैं इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थान ‘कला और संस्कृति’ के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

राजस्थान की कला संस्कृति पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Rajasthan Art and Culture Objective Questions for REET Exam

1. ‘श्याम बगीचा’ व ‘श्याम कुंड’ आदि दर्शनीय स्थल कहाँ स्थित है?

(1) नाथद्वारा

( 2 ) जैसलमेर

(3) चित्तौड़गढ़

(4) खादुश्याम जी

Ans.4

2. ‘बैलगाड़ी मेले’ के नाम से प्रसिद्ध मेला है?

( 1 ) श्री शीतला माता का मेला

( 2 ) भर्तृहरि का मेला

( 3 ) श्री कल्याण मेला डिग्गी

( 4 ) बेणेश्वर धाम मेला

Ans.1

3. डुंगरपुर जिले में लगने वाला गलियाकोट का उर्स किस संत से संबंधित है?

(1) मलिक शाह पीर

( 2 ) संत काजी हमीमुद्दीन

( 3 ) संत सैयद फखरूद्दीन

( 4 ) पीर तुल्लेशाह

Ans.3

4. बारीगामा, बाँसवाड़ा में चैत्र अमावस्या के दिन निम्न में से कौन-सा मेला लगता है।

(1 ) मल्लीनाथ पशु मेला

( 2 ) घोटिया अम्बा मेला

( 3 ) बाणगंगा मेला

( 4 ) एकलिंग जी का मेला

Ans.2

5. चैत्र अमावस्या के दिन ‘विक्रमादित्य’ मेले का आयोजन होता है?

( 1 ) दौसा में

(2) करौली में

( 3 ) पाली में

( 4 ) उदयपुर में

Ans.4

6. चैत्र शुक्ला दशमी को किस जिले में ‘राम-रावण मेले’ का आयोजन होता है?

(1) चित्तौड़गढ़ में

( 2 ) कोटा में

( 3 ) अजमेर में

( 4 ) भरतपुर में

Ans.1

7. किस तिथि को चुंघी तीर्थ मेले का आयोजन होता है?

(1) श्रावण शुक्ल चतुर्थी

( 2 ) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी

( 3 ) भाद्रपद शुक्ल दशमी

( 4 ) चैत्र कृष्ण तृतीया

Ans.2

8. ‘कुंभलगढ़ शास्त्रीय उत्सव’ का आयोजन किस माह में होता है ?

(1 ) फरवरी

(2) दिसम्बर

( 3 ) नवम्बर

( 4 ) जनवरी

Ans.2

9. निम्न में से किस नृत्य में महिलाएँ भाग नहीं लेती है ?

(1) कत्थक

( 2 ) घूमर

( 3 ) गेर

( 4 ) तेरहताली

Ans.3

10. फलकू बाई का संबंध किस नृत्य से है?

( 1 ) भवाई नृत्य से

( 2 ) चरी नृत्य से

( 3 ) कालबेलिया नृत्य से

( 4 ) राई नृत्य से

Ans.2

11. कौनसा नृत्य शेखावाटी क्षेत्र का नहीं है?

( 1 ) बम नृत्य

( 2 ) कच्छी घोड़ी नृत्य

( 3 ) गीदड़ नृत्य

( 4 ) चंग नृत्य

Ans.1

12. ‘थाकना’ क्या है?

(1) महिलाओं द्वारा किया जाने वाला सामूहिक नृत्य

(2) पुरुषों द्वारा पहने जाने वाली एक विशेष पगड़ी

( 3 ) ढोल बजाने की एक विशेष शैली

(4) आदिवासी स्त्रियों का आभूषण

Ans.3

13. पेजण नृत्य का संबंध है

( 1 ) मेवाड़ क्षेत्र से

( 2 ) बागड़ क्षेत्र से

( 3 ) मेवात क्षेत्र से

( 4 ) हाड़ौती क्षेत्र से

Ans.2

14. नृत्यांगना ‘अस्मिता काला’ का संबंध किस नृत्य से है?

( 1 ) भवाई नृत्य

( 2 ) बिंदौरी नृत्य

( 3 ) चरकुला नृत्य

( 4 ) लुम्बर नृत्य

Ans.1

15. राजस्थानी नाटकों के जनक व निर्देशक कौन थे?

(1) गणपत लाल

(2) मास्टर नैनूराम

(3) कन्हैया लाल पंवार

(4) बाबू माणिक्यलाल डाँगी

Ans.3

Read more:

REET 2022: राजस्थान के प्रमुख ‘लोकनाट्य’ से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

REET 2022: राजस्थान के पर्यटन से जुड़े ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए राजस्थान की कला और संस्कृति पर आधारित (REET Rajasthan Art and Culture Objective Question) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version