REET EXAM 2022 Rajasthan GK: राजस्थान सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल जो, विगत वर्षों की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़े

Rajasthan GK previous year MCQ for REET: देश की बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 23 और 24 जुलाई को किया जाना है इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की चाह लेकर अनेको उम्मीदवार शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम यहां रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और रिवीजन पैशंस उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान की कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो विगत वर्षों में आयोजित परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं अतः परीक्षा के दृष्टिकोण से आपको इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा में शामिल होने से पूर्व राजस्थान GK के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़े—Rajasthan GK previous year MCQ for REET EXAM 2022

Q. राजस्थान की पर्वत चोटियों की उनकी ऊँचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है ?

(अ) जरगा, देलवाड़ा, तारागढ़, सज्जनगढ़

(ब) जरगा, सेर, सज्जनगढ़, तारागढ़

(स) सेर, जरगा, सज्जनगढ़, तारागढ़

(द) देलवाड़ा, सज्जनगढ़, जरगा, तारागढ़

Ans-

Q. मावठ’ क्या है ?

(अ) राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्रों में पैदा होने वाली वनस्पति

(ब) राजस्थान में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा

(स) सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं के लिये उगाया जाने वाला चारा

(द) रेगिस्तानी क्षेत्र में चलने वाली गर्म लू

Ans- ब

Q. राजस्थान के प्रथम महाराजा प्रमुख कौन थे ?

(अ) उदयपुर के महाराणा भूपालसिंह

(ब) जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंह

(स) कोटा के महाराव भीमसिंह

(द) झालावाड़ के राजा हरिश्चन्द्र सिंह

Ans- अ

Q. ‘राग मंजरी’ के रचयिता कौन थे ?

(अ) पण्डित भाव भट्ट

(ब) महाराजा हम्मीर

(स) कुम्भा

(द) पुण्डरीक विट्ठल

Ans- द

Q. मानसी वाकल नदी का उद्गम स्थल है –

(अ) फुलवारी की नाल अभयारण्य

(ब) मध्यप्रदेश की विध्यांचल पहाङी

(स) गोगुन्दा की पहाड़ियाँ

(द) अरावली पर्वत श्रंखला

Ans- अ

Q. नीचे दिए गए जिलों में से कौन सा जिला कुआं एवं नलकूपों के द्वारा सिंचाई करने के लिए जाना जाता है

(अ) जयपुर

(ब) भरतपुर

(स) अलवर

(स) धौलपुर

Ans- अ

Q. आठवीं से दसवीं शताब्दी तक राजस्थान में किस राजपूत वंश का वर्चस्व रहा ?

(अ) चावंड वंश का

(ब) प्रतिहार वंश का

(स) भाटी वंश का

(द) परमार वंश का

Ans – ब

Q. निम्न में से कौनसी माँड गायिका बीकानेर से सम्बंधित नहीं है

(अ) गवरी देवी

(ब) हाजन अल्लाह जिलाई बाई

(स) बन्नो बेगम

(द) इनमें से कोई नहीं

Ans- स

Q. मुगल सम्राट शाहजहाँ के समय से ही प्रसिद्ध “नाहर नृत्य” की खेलने की परम्परा निम्नलिखित में से कहाँ प्रचलित है?

(अ) चौमू

(ब) किशनगढ़

(स) चाकसू

(द) माण्डल

Ans- द

Q. वह संस्कार, जो बालक को विद्यारम्भ हेतु गुरू के पास ले जाने के समय किया जाता है

(अ) चूड़ाकर्म

(ब) सीमन्तोन्नयन

(स) यज्ञोपवित

(द) पाणिग्रहण

Ans- स

Q. निम्नलिखित में से कौन बिजालिया किसान आन्दोलन से जुड़े हुए थे

(अ) अकबर खान

(ब) शक्तिदान ठाकुर

(स) रामनारायण चौधरी

(द) ताराचन्द

Ans- स

Q. रूपायन संस्थान, जोधपुर का मुख्य कार्य है

(अ) बाल-विकास

(ब) नारी विकास

(स) राजस्थानी कला का संकलन

(द) ग्राम उत्थान

Ans – स

Read more:

REET EXAM 2022 Rajasthan Art and Culture: राजस्थान की कला और संस्कृति के अंतर्गत ‘लोक नृत्य’ से जुड़े ऐसे सवाल जो आगामी REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

REET EXAM 2022 Rajasthan History Previous Year Questions: राजस्थान के इतिहास से जुड़े ऐसे सवाल, जो रीट परीक्षा के विगत वर्षो में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने REET 2022 परीक्षा हेतु “राजस्थान GK” (Rajasthan GK previous Year MCQ for REET) से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Leave a Comment