Site icon ExamBaaz

REET Mains Exam Rajasthan GK: राजस्थान मुख्य परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए राजस्थान जीके से जुड़े इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

Rajasthan GK for REET Mains Exam: राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज के द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा हाल ही में 23 और 24 जुलाई को रीट लेवल वन और लेवल 2 की  परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों को अब REET मुख्य परीक्षा के आयोजन का इंतजार है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह परीक्षा जनवरी या फरवरी में आयोजित की जाएंगी रीट पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे देखा जाए तो अब मुख्य परीक्षा तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के पास लगभग 5 महीने का समय शेष है जिसका उचित लाभ लेते हुए एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है.

आपको बता दें कि परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार मुख्य परीक्षा में राजस्थान जीके से संबंधित कई सवाल पूछे जाते हैं जिसकी तैयारी आपको अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थान जीके से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं अतः मुख्य परीक्षा के दृष्टिकोण से इन महत्वपूर्ण सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाते हैं राजस्थान GK के कई सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न—REET Mains Exam Rajasthan GK Practice Question

 प्रश्न:- 1 राज के कुल जिलों व संभागों की संख्या क्रमश: है ?

(1) 733

(2) 533

(3) 335

(4) 33 व  7

Ans- 4 

प्रश्न:-2 राजपुताना शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसके द्वारा और कब किया गया ? 

(1) कर्नल जेम्स टॉड – 1800

(2) जॉर्ज थॉमस – 1857

(3) जॉर्ज थॉमस 1800

(4) कर्नल जेम्स टॉड – 1829

Ans- 3 

प्रश्न: -3 घोड़े वाला बाबा, किसे कहा जाता है ?

(1) जॉर्ज थॉमस को 

(2) कर्नल जेम्स टॉड को

(3) हीरालाल शास्त्री को 

(4) कोई नही

Ans- 2 

प्रश्नः -4 राज शब्द को संवेधानिक मान्यता कब मिली थी ?

(1) 26 जनवरी 1947

(2) 26 जनवरी 1948

(3) 26 जनवरी 1949 

(4) 26 जनवरी 1950

Ans- 4 

प्रश्न:- 5 राजस्थान स्थापना दिवस व राजस्थान दिवस क्रमश मनाया जाता है ? 

(1) 30 मार्च, व 1 नवम्बर

(2) 1 नवम्बर व 30 मार्च

(3) 30 अप्रैल व 1 दिसम्बर

(4) 1 दिसम्बर व 30 अप्रैल

Ans- 2

प्रश्न:-6 राज का क्षेत्रफल वर्ग मिल में है ?

(1) 342239

(2) 432236

(3) 132140

(4) 141332

Ans- 3

प्रश्न:-7 क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राज है, जो सम्पूर्ण भारत के क्षेत्रफल का ——— %?

(1) 11.22%

(2) 0.89%

(3) 9.85%

(4) 10.41%

Ans- 4 

प्रश्न:-8 इनमे से असत्य है ?

(1) क्षेत्रफल की दृष्टी से सबसे बड़ा संभाग- जोधपुर

(2) क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग भरतपुर

(3) सबसे छोटा जिला – धौलपुर 

(4) राज का सबसे बड़ा जिला – बाड़मेर

Ans- 4

प्रश्न:-9 राज का आकार है –

(1) पतंगाकार

(2) विषम कोणीय चतुर्भुज

(3) दोनो

(4) कोई नही।

Ans- 3 

प्रश्न:-10 जो बेमेल नही है उसका चयन कीजिये ?

(1) राज की उत्तर से दक्षिण की लंबाई – 826 m

(2) राज की पूर्व से पश्चिम की चौड़ाई – 869m

(3) राज के आकार के समान वाला जिला – टोंक 

(4) राज की लंबाई व चौड़ाई में अंतर- 43km

Ans- 3

प्रश्नः 11 बेमेल का चयन किजिये ?

(1) राज का सबसे पूर्वी जिला – धौलपुर

(2) राज का पश्चिमी जिला – जैसलेमर

(3) राज का सबसे उत्तर जिला – गंगानगर

(4) राज का सबसे दक्षिणी जिला – चित्तौड़गढ़

Ans- 4

प्रश्न:-12 राज का अक्षांशीय विस्तार है ?

(1)23°03 उत्तरी अक्षांश से 30° 12 उत्तरी अक्षांश

(2) 23°03 उत्तरी अक्षांश से 30°22 उत्तरी अक्षांश

(3) 23°04 उत्तरी अक्षांश से 30° 11 उत्तरी अक्षांश

(4) 23° 30 उत्तरी अक्षांश से 30° 20 उत्तरी अक्षांश

Ans- 1

प्रश्न:-13 ग्लोब पर कुल अक्षांशो की संख्या है ?

(1) 181

(2) 360

(3) 200

(4) 250

Ans- 1 

प्रश्न:-14 राज में सूर्योदय सबसे पहले कहा होता है ?

(1) करोली में

(2) धौलपुर में

(3) झुंझुनू में

(4) चुरू में

Ans- 2

प्रश्न:-15 राज की कुल स्थलीय सीमा कितनी है ?

(1) 4870 km

(2) 5790 km

(3) 1070km

(4) 5920 km

Ans- 4

Read More:

RAJASTHAN GK: राजस्थान कला और संस्कृति के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रमुख मेले, महोत्सव और नृत्य पर आधारित सवाल, यहां पढ़िए!

REET 2022: राजस्थान के पर्यटन से जुड़े ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए राजस्थान GK पर आधारित Rajasthan GK for REET Mains Exam) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है, रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version