Site icon ExamBaaz

REET Answer Key 2022: रीट के सत्र 2022 की परीक्षाएँ सम्पन्न, जानें कब जारी हो सकती है इस परीक्षा की आन्सर की

REET Answer Key 2022 date update

REET Provisional Answer Key release soon.

REET Answer Key 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि बीएसईआर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के सत्र 2022 की परीक्षा आयोजित कराई जा चुकी है। अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अवश्य ही परीक्षा की आन्सर की जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे होंगे। नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसईआर द्वारा जल्द ही REET परीक्षा की आन्सर की जारी कर दी जाएंगी, आन्सर की जारी होते ही अभ्यर्थी अपनी रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in के जरिये डाऊनलोड कर सकेंगे। ये प्रोवीजनल आन्सर की होगी जो परीक्षार्थी के आख़री परीक्षा परिणाम नहीं होंगें।

आपको बता दें, बोर्ड द्वारा रीट की परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। इस वर्ष तकरीबन 15 लाख अभ्यर्थियों नें इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा की आन्सर की इस सप्ताह में जारी किए जाने की संभावनाएं हैं। अभ्यर्थी आन्सर से संबन्धित अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।

ये भी पढ़ें- रीट एग्जाम 2022: छात्राओं के फुल स्लीव कपड़ों पर चलाएं गई कैंची, राजस्थान से रीट परीक्षा केंद्र का यह वीडियो हो रहा है वायरल 

अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि आन्सर की में केवल परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, उनके सही उत्तर तथा अभ्यर्थी द्वारा चयन किए गए उत्तर का विवरण दिया जाएगा, अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों से संबन्धित किसी प्रकार का विवरण आन्सर की में नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी आन्सर की के जरिये उनके द्वारा स्कोर किए गए अंकों का पूर्वानुमान लगा सकते हैं। 

रीट में सफलता के लिए लाने होंगे इतने अंक

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा एक पात्रता परीक्षा है जिसमें बीएसईआर द्वारा केटेगरी वाइज़ न्यूनतम क्वॉलिफाई मार्क्स निर्धारित किए गए है, अधिक जानकारी के लिए नीचे टेबल देखें।

CategoryThe qualifying cut-off (in percentage)
General60%
OBC55%
SC55%
ST36%
Women and Ex-Servicemen50%
Physical Disabled40%
Saharia Janjati36%

कैसे कर सकेंगे आन्सर की डाउनलोड 

आन्सर की डाऊनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे बताई प्रक्रिया को फॉलो करें- 

Step-1. सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रही “REET Answer Key 2022” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-4. आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। 

Step-5. इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

CTET 2022 Hindi Pedagogy Mock Test: CTET परीक्षा में हिंदी पेडगॉजी से पूछे जाने वाली इन सवालों का सही जवाब देकर, जांचें! अपनी तैयारी

Exit mobile version