Site icon ExamBaaz

REET 2022: मनोविज्ञान के कुछ रोचक सवाल जो जुलाई में होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, अभी पढ़े

REET Psychology MCQ Test Paper: राजस्थान में रीट के नाम से लोकप्रिय परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा ऑफलाइन माध्यम से किया जा रहा है जिसके एडमिट कार्ड बोर्ड के द्वारा जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा में अब कुछ ही दिन का समय शेष है ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं, आने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए इस शिक्षक पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई करना अनिवार्य है.

यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो आपको यहां दी गई जानकारी एक बार जरूर ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए आज के इस आर्टिकल में हम ‘मनोविज्ञान’ (psychology) से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना प्रबल है आपको एक से दो प्रश्न परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं इसलिए  इन सवालों का अध्ययन एक बार जरूर करें.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए—Reet level 1 and 2 exam 2022 psychology MCQ test Question

Q. चेतना की संरचना को प्रतिबिम्ब, संवेदना और भाव के तत्वों में प्रकट करने वाले मनोवैज्ञानिक थे –

(A) विलियम जेम्स और जॉन डीवी।

(B) विलियम वुण्ट और टिचनर 

(C) स्टेनले हॉल और जेम्स सल्ली।

(D) विलियम वुण्ट और विलियम जेम्स

Ans- B

Q. निम्नलिखित में से असंगत विकल्प को छाँटिये :

(A) सर्वप्रथम मैक्डुगल ने 1905 में व्यवहार शब्द का उल्लेख किया। 

(B) सर्वप्रथम पिल्सबरी ने 1911 में मनोविज्ञान को व्यवहार का विज्ञान कहा। 

(C) 1913 में वाटसन ने मनोविज्ञान में व्यवहारवाद की अवधारणा प्रस्तुत की । 

(D) जेम्स ड्रेवर और वॉरेन व्यवहारवाद के आलोचक के रूप में जाने जाते हैं ।

Ans- D

Q. शिक्षा मनोविज्ञान नहीं है –

(A) सीखने एवम् सिखाने की प्रक्रिया 

(B) मनुष्य का सम्पूर्ण शैक्षिक व्यवहार और व्यक्तित्त्व

(C) मनुष्य के शैक्षणिक विकास का क्रमिक अध्ययन

(D) मनुष्य के सम्पूर्ण व्यवहारों का क्रमबद्ध अध्ययन

Ans- D

Q. थॉर्नडाइक के अधिगम सिद्धांत के संबंध में कौनसा कथन सही नहीं है –

(A) प्राणी के समक्ष आवश्यकता अथवा नवीन परिस्थिति उत्पन्न होने पर ही अधिगम प्रारम्भ होता है |

(B) उद्दीपक की उपस्थिति में अनुक्रियाओं की गति एवं शक्ति में वृद्धि हो जाती है।

(C) प्राणी के प्रयासों से अचानक प्राप्त सफलता भी अधिगम है।

(D) प्रयास एवं त्रुटि के परिणामस्वरूप स्थाई अधिगम की प्राप्ति होती है।

Ans- C

Q. पॉवलोव के सिद्धांत के अनुसार यदि कोई प्राणी विभिन्न उद्दीपकों में से वांछित उद्दीपक का चयन कर लेता है तो यह है –

(A) उत्तेजक विभेदन

(B) उद्दीपक सामान्यीकरण

(C) अवरोद्ध सामान्यीकरण

(D) विलोपन एवं पुनर्लाभ

Ans- A

Q. वह भारतीय मनोविज्ञानी जिसने सर्वप्रथम बिने परीक्षण का भारतीयकरण किया –

(A) प्रो. एच. वी. कामथ

(B) प्रो. मलिन्श

(C) सी.एच. राईस

(D) प्रयाग मेहता

Ans- C

Q. गिलफोर्ड ने बुद्धि की ‘सक्रिया’ विमा में किस उपतत्व का उल्लेख नहीं किया है –

(A) संज्ञान

(B) मूल्यांकन

(C) विश्लेषण

(D) स्मृति

Ans- C

Q. सीखने का वह मॉडल जो बच्चों की सृजनात्मकता को उत्प्रेरित करता है –

(A) बैंकिंग मॉडल

(B) रचनावादी मॉडल 

(C) प्रोग्रामिंग मॉडल

(D) अस्तित्ववादी मॉडल

Ans- B

Q. एक सिद्धान्त के रूप में निर्मितिवाद –

(A) अनुकरण की भूमिका पर केन्द्रित करता है 

(B) अधिगमकर्ता की स्वयं के शब्दों का निर्माण करने की  भूमिका पर जोर देता है 

(C) सूचनाओं को रटने तथा प्रत्यास्मकरण द्वारा परीक्षण पर  ज़ोर देता है

(D) शिक्षक की प्रधान भूमिका पर जोर देता है

Ans- B

Q. मूल्यांकन प्रक्रिया का वैज्ञानिक विश्लेषण प्रस्तुत करने वाले शिक्षा शास्त्री थे

(A) जॉन डिवी

(B) बी.एस. ब्लूम

(C) हैनरी किलपेट्रिक

(D) जे.एस. राईस

Ans- B

Q. प्रथम मानव व्यवहार संज्ञानवादी विचारक है –

(A) टॉलमैन

(B) बाण्डुरा

(C) कुर्तलेविन

(D) वॉटसन

Ans- B

Q. निम्न में से कौनसी किशोरावस्था की विशेषता नहीं है –

 (A) सामाजिक स्वीकार्यता, स्वपहचान, तीव्रभावुकता

(B) स्वतंत्रता, विद्रोह, अपराधप्रवृति की अधिकता

(C) विषमलिंगी आकर्षण, वीरपूजा, सामाजिकता

(D) यौन विकास, संवेगात्मक परिपक्वन, बहिर्मुखी प्रवृति

Ans- D

Read more:

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान से पूछे जाने वाले इन कठिन लेबल के सवालों को हल कर, जांचें अपनी तैयारी का स्तर

REET 2022 Psychology Model Test: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘साइकोलॉजी’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘मनोविज्ञान’ (REET Psychology MCQ Test Paper) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version