Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> REET Result 2022: आखिर कब तक जारी होगा रीट परीक्षा का रिज़ल्ट, अभ्यर्थी कर रहे हैं प्रतीक्षा, जानें कैसे कर सकेंगे चेक 

REET Result 2022: आखिर कब तक जारी होगा रीट परीक्षा का रिज़ल्ट, अभ्यर्थी कर रहे हैं प्रतीक्षा, जानें कैसे कर सकेंगे चेक 

REET Result 2022 Latest Update: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि बीएसईआर द्वारा रीट परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। इतने समय बाद भी रीट परीक्षा का रिज़ल्ट जारी न होने से अभ्यर्थी काफी परेशान है। कुछ समय पहले यह खबर सामने आई थी, कि रिज़ल्ट 25 सितंबर 2022 को जारी किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब बताया जा रहा है, कि रिज़ल्ट 30 सितंबर 2022 तक जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थी ये रिज़ल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर देख सकेंगे। 

आपको बता दें, इस वर्ष रीट परीक्षा का आयोजन 23 व 24 जुलाई 2022 को किया गया था। परीक्षा की अस्थायी आन्सर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई थी। आन्सर की के विरुद्ध आपत्ति भी दर्ज कराई जा चुकी है। अब दर्ज आपत्तियों के आधार पर तैयार फ़ाइनल आन्सर की जारी की जानी है। बता दें, परीक्षा का रिज़ल्ट भी फ़ाइनल आन्सर की के आधार पर ही तैयार किया जाएगा। 

यहाँ जानें आखिर क्या है रीट परीक्षा 

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानि रीट परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) द्वारा आयोजित एक राज्यस्तरीय पात्रता परीक्षा है। इस वर्ष यह परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। परीक्षा का आयोजन कुल दो शिफ्टों में हुआ था। बता दें, इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के शासकीय तथा शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में होने वाली शिक्षक नियुक्तियों के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता तय की जाती है। संभावनाएं हैं, कि बोर्ड द्वारा जल्द ही इस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी किया जा सकता है। 

जानें रीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए निर्धारित प्राप्तांक– REET Cut Off Marks


श्रेणी

न्यूनतम उत्तीर्णांक प्रतिशत 

Non-TSP

TSP

सामान्य/अनारक्षित (Gen/UR)

60

60

अनुसूचित जनजाति (ST)

55

36

अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 

55

समस्त श्रेणी की विधवा तथा परित्यक्ता महिलाएं (Widow and Divorced) एवं भूतपूर्व सैनिक (Ex-SM)

50

दिव्याङ्ग (निःशक्तजन) श्रेणी में नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति 

40

सहरिया जनजाति के व्यक्ति 

36 (सहरिया क्षेत्र)

ऐसे कर सकेंगे रिज़ल्ट चेक – Steps to Check REET Exam Result

अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट इस प्रक्रिया की सहायता से चेक कर सकते हैं- 

1. सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रही “REET Result – 2022” की लिंक पर क्लिक करें। 

3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें। 

4. आपका रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

5. संबन्धित पेज को डाऊनलोड करें तथा प्रिंटआउट निकलवा लें।

Read More:

REET MAINS Exam 2023: रीट मुख्य परीक्षा की तारीख का ऐलान, 46 हज़ार शिक्षकों की होगी भर्ती, जाने पूरा परीक्षा पेटर्न

CTET 2022: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक की जॉब पक्की करने के लिए, बाल विकास शिक्षा शास्त्र की इन सवालों से करें तैयारी

Exit mobile version