REET MAINS Exam 2023: रीट मुख्य परीक्षा की तारीख का ऐलान, 46 हज़ार शिक्षकों की होगी भर्ती, जाने पूरा परीक्षा पेटर्न

Spread the love

REET MAINS Exam 2023 Date: राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह रखें वालों के लिए अच्छी खबर है! राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर स्थिति अब साफ़ हो गई है। राज्य शिक्षा मंत्री ‘बी डी कल्ला’ के अनुसार ये मेन्स परीक्षा 5 जनवरी 2023 को आयोजित कराई जाएगी। 

फ़िलहाल रीट प्री परीक्षा के रिज़ल्ट का इंतज़र अभ्यर्थीयो द्वारा किया जा रहा है रीट परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। परीक्षा की प्रोवीजनल आन्सर की पर आई आपत्तियों की जांच का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसी महीने फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

आपको बता दें, रीट परीक्षा एक पात्रता परीक्षा है, जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थी राज्य में होने वाली शिक्षक नियुक्ति के लिए योग्य मानें जाएंगे। ये रीट मेन्स परीक्षा जनवरी माह में आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा का परीक्षा पैटर्न क्या है? इसमें किन-किन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे? ये जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

Read More: REET Result 2022: रीट रिज़ल्ट को लेकर बोर्ड एक्टिव मोड पर, मुख्यमंत्री नें लगाई फटकार, जानें कब तक होगा जारी 

यहाँ जानें रीट मेन्स परीक्षा का परीक्षा पैटर्न 

आपको बता दें, बोर्ड की ओर से रीट मेन्स की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक निर्धारित होंगे। परीक्षा की कुल समयावधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि रीट मेंस परीक्षा में नकारात्मक अंकन यानि नेगेटिव मार्किंग की जाएगी, अर्थात प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ⅓ फीसदी अंक काटे जाएंगे। परीक्षा में किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, इसका विवरण नीचे सूची में दिया गया है। 

रीट लेवल 1 परीक्षा का पैटर्न 

विषय निर्धारित अंक 
राजस्थान का भौगोलिक, एतिहासिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान90 अंक
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क तथा अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम एवं सामयिक विषय 90 अंक 
विद्यालय विषय का ज्ञान
हिंदी 
गणित 
अंग्रेज़ी 
सामान्य विज्ञान
सामाजिक अध्ययन 
 
10 अंक
10 अंक
10 अंक
10 अंक
10 अंक
शैक्षणिक रिति विज्ञान (Pedagogy)
हिंदी 
गणित 
अंग्रेज़ी 
सामान्य विज्ञान
सामाजिक अध्ययन 
 
08 अंक
08 अंक
08 अंक
08 अंक
08 अंक
शैक्षणिक मनोविज्ञान (Educational Pedagogy)20 अंक
सूचना तकनीकी (Information Technology) 10 अंक
कुल300 अंक

रीट लेवल 2 का परीक्षा पैटर्न 

विषय निर्धारित अंक 
राजस्थान का भौगोलिक, एतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान 70 अंक
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय 60 अंक
संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान120 अंक
शैक्षणिक रिति विज्ञान (Pedagogy)20 अंक
शैक्षणिक मनोविज्ञान (Educational Pedagogy)20 अंक
सूचना तकनीकी (Information Technology)10 अंक
कुल300 अंक

46,500 शिक्षक पदों पर कराई जाएगी नियुक्ति 

आपको बता दें, बोर्ड द्वारा रीट की परीक्षा राज्य में होनी वाली ग्रेड 3 शिक्षक नियुक्तियों के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता तय करने के लिए आयोजित कराई है। केवल रीट प्रिलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी ही रीट मेन्स परीक्षा के लिए पात्र मानें जाएंगे। बता दें, इस वर्ष बोर्ड द्वारा रीट मेंस परीक्षा के माध्यम से लगभग 46,500 शिक्षक पदों पर नियुक्ति कराई जानी है। ये सभी नियुक्तियाँ राजस्थान राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के शिक्षक पदों पर कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें-


Spread the love

Leave a Comment