Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व 'शिक्षण विधियों' के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘शिक्षण विधियों’ के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें

Teaching Method Mock Test For REET: शिक्षण को अपने करियर विकल्प के रूप में चुनने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो अपने शिक्षक बनने के सपने को साकार करने की राह देख रहे हैं उनके लिए राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम REET के नाम से जानते हैं का आयोजन 23 और 24 जुलाई को दो पा लियों में किया जाएगामाध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलअभ्यर्थी ही 46,000 से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे.

यदि आप भी रीट की परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं हम नियमित रूप से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए और शिक्षण विधियों से संबंधित सवाल आपके साथ शेयर करते रहते हैं आपके लिए Teaching Methods से जुड़े कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

शिक्षण विधियों पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—REET Teaching Method Mock Test For Level 1 and 2 Exam

1. निम्न में से कौनसा एक पाठ्यपुस्तक का अर्थ प्रदर्शित नहीं करता ?

(a) गूंथना

(b) बंधना

(c) क्रमानुसार रखना

(d) गांठ बांधना

Ans- d

2. भारत में समद्ध वनस्पतिजगत व प्राणीजगत के बारे में पढ़ाने के बाद, प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान ले जाया जाता है। यह…………. में विद्यार्थियों की सहायता करेगा।

(a) कक्षीय अधिगम को वास्तविक जीवन स्थितियों के साथ जोडने

(b) बाहरी भ्रमण में दोस्तों के साथ आनन्द लेने 

(c) पर्यावरण संरक्षण के लिए कौशलों के विकास 

(d) प्रकृति के प्रति सम्मान विकसित करने

Ans- a

3. चर्चा विधि का लाभ है –

(a) शिक्षण की अपेक्षा अधिगम पर जोर

(b) व्याख्यान के साथ अधिगम पर जोर 

(c) प्रौद्योगिकी के साथ अधिगम पर जोर 

(d) कार्यकलाप के साथ अधिगम पर जोर

Ans- a

4. निम्नलिखित में से कौनसा ‘संसद के कार्य’ प्रकरण को पढ़ाने का सर्वोत्कृष्ट तरीका है ? 

(a) व्याख्यान पद्धति 

(b) कहानी पद्धति 

(c) मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए वाद-विवाद का आयोजन करना ।

(d) परियोजना कार्य

Ans- c

5. जीवन की उत्पत्ति (विकास) के शिक्षण हेतु अध्यापक को अवश्य भ्रमण करना चाहिए –

(a) प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय

(b) पुरातात्विक संग्रहालय

(c) चिड़ियाघर

(d) जीव संरक्षण उद्यान (पशु अभ्यारण्य)

Ans- b

6. प्रायोजना विधि के प्रतिपादक कौन है ?

(a) एफ. फ्रोबेल

(b) डी. डब्ल्यू. एलन

(c) जॉन ड्यवी

(d) डल्ब्यू. एच. किलपैट्रिक

Ans- d

7. निम्न लिखित में सबसे उपयुक्त शिक्षण विधि है।

(a) विचारगोष्ठी एवं श्रुतलेख

(b) श्रुतलेख एंव दिया गया कार्य

(c) विचार गोष्ठी एवं कार्य योजना

(d) व्याख्यान एवं श्रुतलेख

Ans- c

8. वह रणनीति जो छात्र ज्ञान को बढाती है और उन्हें सहयोग, संचार और स्वतंत्र अधिगम कौशल प्राप्त करने और आजीवन अधिगम के लिए सक्षम बनाती है – 

(a) लिखित समानुदेशन पद्धति 

(b) प्रायोजना पद्धति

(c) प्रयोगात्मक पद्धति

(d) प्रमाणीकरण पद्धति

Ans- b

9. प्राथमिक स्तर के EVS की पाठ्यचर्या को शुद्ध विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की संकल्पनाओं को सम्मिलित करके विकसित किया गया है। ऐसा करने का मुख्य उद्देश्य है –

(a) शिक्षार्थी को पर्यावरण को सम्पूर्ण ढंग से देखने योग्य बनाना।

(b) पढ़ाई के विषयों की संख्या को कम करना।

(c) विद्यार्थी के बस्ते का बोझ कम करना ।

(d) विषय अध्यापकों की आवश्यकता को कम करना ।

Ans- a

10. पौधों के विभिन्न भागों के शिक्षण हेतु आवश्यक है 

(a) पाठ्य-पुस्तक

(b) पौधों का अवलोकन

(c) श्यामपट्ट

(d) पौधों का चित्र

Ans- b

11. प्राथमिक स्तर पर अच्छी EVS पाठ्चर्या में होना चाहिए –

(a) पाठ के अन्त में अधिक अभ्यास प्रश्न सम्मिलित करना 

(b) अपने आस-पास को खोजने के अवसर प्रदान करना 

(c) संकल्पनाओं की विस्तृत व्याख्या पर अधिक एकाग्रता 

(d) पदों की यथार्थ परिभाषा पर बल देना।

Ans- b

12. प्राथमिक स्तर पर EVS की पढाई का एक प्रमुख उद्देश्य है –

(a) विषय की संकल्पनाओं की गहन समझ विकसित करना। 

(b) विद्यार्थियों को तैयार करना अगले स्तर के अध्ययन के लिए

(c) कक्षा की पढाई को शिक्षार्थी के विद्यालय से बाहर के जीवन से सम्बन्धित करने में सहायता करना। 

(d) स्वतंत्र रूप से हस्तसिद्ध क्रिया-कलापों को करने का कौशल अर्जित करना।

Ans- c

13. पर्यावरणीय अध्ययन में शैक्षणिक भ्रमण का मूल उद्देश्य है –

(a) बच्चों की ऊर्जा को विकसित करना।

(b) छात्रों के लिए प्रत्यक्ष अनुभव

(c) समाजीकरण को बढ़ावा

(d) टीम भावना बढाना।

Ans- ????? (इस सवाल का सही जवाब हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दें)

 यह भी पढ़ें:-

REET 2022 Teaching Method MCQ: रीट परीक्षा में ‘शिक्षण विधियों’ से बार-बार पूछे जाने वाले इन संभावित सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी

REET 2022: शिक्षण विधियों से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Method Mock Test For REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Exit mobile version