RPSC Grade 1 Teacher Admit Card: राजस्थान लोक सेवा आयोग यानि आरपीएससी नें ग्रेड 1 शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक आयोजित कराई जानी है। इस परीक्षा के संबंध में आयोग द्वारा एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गयी है। इस अधिसूचना में आयोग नें परीक्षा का शैड्यूल तथा एड्मिट कार्ड जारी एवं सिटि स्लिप जारी होने की तिथि की जानकारी दी है। अभ्यर्थी ये अधिसूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
आपको बता दें, आयोग द्वारा ग्रेड 1 नियुक्ति परीक्षा के माध्यम से कुल 6000 लेक्चरर पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराई जाएगी। आयोग द्वारा इस परीक्षा का आयोजन कुल 2 शिफ्टों में किया जाएगा। पहले शिफ्ट की परीक्षा प्रातः 9:00 बजे से प्रातः 10:30 बजे तक तथा दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से दोपहर पश्चात 5:00 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
जानें! कब जारी होंगे, सिटि स्लिप तथा एड्मिट कार्ड
आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ग्रेड 1 शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के परीक्षा शहर की जानकारी देखने की सिटि स्लिप परीक्षा से 7 दिवस पूर्व आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। परीक्षा के एड्मिट कार्ड सिटि स्लिप में दी गई परीक्षा तिथि से 3 दिवस पूर्व जारी किए जाएंगे। ध्यान रहे, अभ्यर्थी को प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए अलग-अलग एड्मिट कार्ड लेकर जाना होगा।
ऐसे करें एड्मिट कार्ड डाऊनलोड
अभ्यर्थी अपने एड्मिट कार्ड इस प्रक्रिया की सहायता से डाऊनलोड कर सकेंगे-
1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
2. होमपेज पर दिख रही “RPSC Grade I Teacher Admit Card 2022” की लिंक पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर लॉगिन करें।
4. आपका एड्मिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. एड्मिट कार्ड को डाऊनलोड करें तथा प्रिंटआउट निकलवा लें।
आपको बता दें, ग्रेड 1 शिक्षक नियुक्ति परीक्षा आयोग द्वारा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर व श्रीगंगानगर जिला मुख्यालयों में आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के एड्मिट कार्ड भी निर्धारित तिथि पर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिये जाएंगे।
Read More: