RRB Group D 2022: General Science Practice Set 1: परीक्षा में पूछे जाते है विज्ञान के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

RRB Group D 2022: (RRB Group D Science MCQ) लंबे इंतजार के बाद आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है यह परीक्षा 23 फरवरी 2022 से कई चरणों में आयोजित होगी। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पूर्व ऑफिशल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किए जाएंगे । इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। इस आर्टिकल में हम रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा हेतु सामान्य विज्ञान के कुछ अति महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं. RRB Group D Science MCQ- यदि आप रेलवे ग्रुप डी परीक्षा देने जा रहे हैं तो यह सवाल आपको जरुर पढ़ लेना चाहिए।

परीक्षा में पूछे जाएगे सामान्य विज्ञान के ये महत्वपूर्ण सवाल- General Science Expected Questions for Railway Group D Exam 2022

1. निम्न में से किस अम्ल का प्रयोग एस्प्रिन बनाने में किया जाता है ?

(a) एसिटिक अम्ल

(b) सैलिसिलिक अम्ल

(c) सक्सनिक निकाल ले

(d) ऑक्जेलिक अम्ल

Ans-(b)

2. शुष्क सेल में कैथोड होता है ?

(a) तांबा

(b) जिंक

(c) ग्रेफाइट

(d) निकिल

Ans-(c)

3. एक कंडक्टर का प्रतिरोध .…… से स्वतंत्र होता है ?

(a) तापमान

(b) सामग्री

(c) अनुभागीय क्षेत्र

(d) अनुभागीय आकार

Ans-(d)

4. विभांतर की SI इकाई है ?

(a) एम्पियर

(b) वोल्ट

(c) जूल

(d) वाट

Ans-(b)

5. सामान्यतः वुड स्पिरिट को क्या कहा जाता है ?

(a) एथिल अल्कोहल

(b) ब्यूटाइल अल्कोहल

(c) मिथाइल अल्कोहल

(d) प्रोपिल एल्कोहल

Ans-(c)

6. मायोपिया समरूप है ?

(a) निकट दृष्टि दोष

(b) दृष्टिवैषम्य में

(c) जरा दृष्टि दोष

(d) दूर दृष्टि दोष

Ans-(a)

7. एक नोबल गैस जिनके परमाणु के बैलेंस सेल में मौजूद इलेक्ट्रॉनों सकते हैं

(a) केवल 8

(b) केवल 2

(c) 8 और 2

(d) 8 और 4

Ans-(c)

8. दुनिया का सबसे लंबा पौधा है ?

(a) यूकेलिप्टस

(b) पियरोकापर्स

(c)पॉलीएल्थिया

(d) टेक्टोना

Ans-(a)

9. विटामिन सी की कमी से होता है ?

(a) रिकेट्स

(b) बेरी – बेरी

(c) रतौंधी

(d) स्कर्वी

Ans-(d)

10. अमीबा किस फाइलम से संबंधित है ?

(a) एनीलीडा

(b) मोलस्का

(c) कोर्डेटा

(d) प्रोटोजोआ

Ans-(d)

11. वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है ?

(a) 2 मिनट

(b) 1 मिनट

(c) 4 मिनट

(d) 3 मिनट

Ans-(a)

12. बैंगनी रंग का होता है जो निकाला जाता है

(a) लाल

(b) लाइकेन

(c) पत्ता गोभी

(d) पेटूनिया फूल

Ans-(b)

13. किस अंग में अंगुलीनुमा संरचना पाई जाती है जिससे विली (villi) कहते हैं ?

(a) बड़ी आंत

(b) मूत्राशय

(c) छोटी आंत

(d) आमाशय

Ans-(c)

14. कोशिका के निम्नलिखित भाग में से कौन सा पाईरूबिक एसिड कार्बन डाइऑक्साइड, पानी और ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है ?

(a) जीव द्रव्य

(b) केंद्रक

(c) माइट्रोकांड्रिया

(d) नाभिक

Ans-(c)

15. इनमें से किसे जीव विज्ञान का जनक कहा जाता है ?

(a) डार्विन

(b) अरस्तु

(c) हेकल

(d) एडवर्ड जेनर

Ans-(b)

ये भी पढ़ें…

GK for Kids: अपने बच्चों को बनाए स्मार्ट, अभी सिखाए ये जीके प्रश्न

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment