Site icon ExamBaaz

CTET 2022: शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 पर आधारित ऐसे सवाल, जो CTET 2022 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

RTE Act 2009 Important Question for CTET: शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लाखों व्यक्ति प्रतिवर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा ओं की तैयारी करते हैं उन्हीं परीक्षाओं में से एक केंद्र सरकार के द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य सीटेट परीक्षा का आयोजन इस वर्ष आगामी दिसंबर माह में किया जाएगा जिसमें लाखों अभ्यर्थी शिक्षक बनने का सपना संजोए शामिल होंगे फिलहाल इस परीक्षा आवेदन की प्रक्रिया जारी है जो कि 24 नवंबर तक चलने वाली है यदि आपने अभी तक अपने आवेदन जमा नहीं किए हैं, तो ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जल्द ही अंतिम तिथि से पूर्व अपने आवेदन जमा करें.

यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के लिए उपयोगी महत्वपूर्ण प्रैक्टिस उपलब्ध करवा रहे. इसी श्रंखला को जारी रखते हुए आज हम ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले एक बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009’ से जुड़े प्रश्नों को (RTE Act 2009 Important Question for CTET) लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एग्जाम में शामिल होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

Read More: CTET Exam 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बाल केंद्रित शिक्षा से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

आरटीई एक्ट 2009 से सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए—RTE 2009 important questions for CTET exam 2022

1. शिक्षा अधिकार अधिनियम देशभर में लागू हुआ

(1) 1 अप्रैल, 2010 से

(2) 1 अगस्त, 2010 से

(3) 26 अप्रैल, 2010 से

(4) 1 अप्रैल, 2011 से

Ans- 1 

2. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम को राष्ट्रपति द्वारा मन्जूरी कब दी गई थी ?

(1) मई 2009

(2) मई 2010

(3) अगस्त 2009

(4) अगस्त 2010

Ans- 3 

3. अधिनियम के विभिन्न नियमों को केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री कपिल सिब्बल ने कब मन्जूरी प्रदान की ?

(1) 13 फरवरी, 2010

(2) 2 फरवरी, 2010

(3) 1 अप्रैल, 2010

(4) 28 फरवरी, 2010

Ans- 1 

4. 1 अप्रैल 2010 से लागू किए जाने की घोषणा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा किस दिन की गई थी ?

(1) 1 अप्रैल 2010

(2) 13 फरवरी, 2010 9

(3) 22 फरवरी 2010

(4) 13 अप्रैल, 2010

Ans- 3 

5. अनिवार्य शिक्षा से क्या तात्पर्य है?

(1) सम्बन्धित सरकार 6 14 वर्ष के बालकों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगी –

(2) 6 – 14 वर्ष के बालकों का विद्यालय में प्रवेश, उपस्थिति और अनिवार्य शिक्षा सुनिश्चित करना

(3) बालकों को विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा

(4) 1 और 2 दोनों

Ans- 2 

6. राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2010 के अनुसार प्राथमिक विद्यालय है।

(1) कक्षा 1 से 5 तक शिक्षा देने वाले विद्यालय

(2) कक्षा 1 से 8 तक शिक्षा देने वाले विद्यालय

(3) कक्षा 6 से 8 तक शिक्षा देने वाले विद्यालय

(4) कक्षा 1 से 10 तक शिक्षा देने वाले विद्यालय

Ans- 1

7. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनिमय, 2009 के अन्तर्गत प्रारम्भिक शिक्षा से तात्पर्य है

(1) कक्षा से 5 तक की शिक्षा

(2) कक्षा से 8 तक की शिक्षा

(3) कक्षा से 10 तक की शिक्षा

(4) कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षा

Ans- 2 

8. कक्षा से 5 तक के बच्चों के लिए कितनी दूरी की सीमा में एक विद्यालय स्थापित किया जाएगा ?

(1) 2 किलोमीटर

(2) 5 किलोमीटर

(3) 1 किलोमीटर

(4) 3 किलोमीटर

Ans- 3 

9. शिक्षा का अधिकार कानून किस राज्य पर लागू नहीं है ?

(1) आन्ध्रप्रदेश

(2) जम्मू-कश्मीर

(3) सिक्किम

(4) गोवा

Ans- 2 

10. इस अधिनियम के अनुसार विद्यालय प्रबन्धन समिति में कितने प्रतिशत महिलाएँ होगी ?

(1) 25 प्रतिशत

(2) 33 प्रतिशत

(3) 50 प्रतिशत

(4) 60 प्रतिशत

Ans- 3 

11. इस अधिनियम के अनुसार किस कक्षा तक बालक को रोका या निष्कासित नहीं किया जा सकता ?

(1) 5वीं कक्षा तक

(2) 8वीं कक्षा तक

(3) 10वी कक्षा तक

(4) 9वीं कक्षा तक

Ans- 2 

12. भारतीय संविधान की धारा 45 में किस आयु तक के बालक- बालिकाओं की शिक्षा निःशुल्क व अनिवार्य करने का निर्देश दिया गया है?

(1) 21 वर्ष

(2) 14 वर्ष

(3) 18 वर्ष

(4) 11 वर्ष

Ans- 2 

13. संविधान की कौनसी धारा के अन्तर्गत 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया गया है?

(1) धारा 41

(2) धारा 45

(3) धारा 49

(4) धारा 42

Ans- 2 

14. हाल ही में किस कक्षा तक सभी विद्यार्थियों को राजकीय शिक्षण शुल्क मुक्त कर दिया गया है?

(1) कक्षा से 5 तक

(2) कक्षा 1 से 10 तक

(3) कक्षा से 8 तक

(4) कक्षा 1 से 12 तक

Ans- 4

15. साक्षरता शिक्षित करने के साधनों में से एक है। साक्षरता अपने आप में शिक्षा नहीं है। यह कथन किसका है?

(1) महात्मा गाँधी का

(2) रवीन्द्रनाथ ठाकुर का

(3) स्वामी विवेकानन्द का

(4) श्री अरविन्द का

Ans- 4 

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

CTET 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में NCF-2005 से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए
CTET 2022 Inclusive Education MCQ: समावेशी शिक्षा से जुड़े इन बेसिक लेवल के सवालों को हल कर, परखे अपनी तैयारी

CTET Exam 2022-23: विगत वर्षों में पूछे गए CDP के इन सवालों से करें, सीटेट 2022 की पक्की तैयारी
Exit mobile version