Site icon ExamBaaz

REET 2022: परीक्षा के अंतिम दिनों में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम – 2009 से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास, जरूर करें

RTE Act 2009 Practice MCQ for REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी REET-2022 के आयोजन में अब कुछ ही दिन का समय शेष है आपको बता दें कि यह परीक्षा 23 और 24 जुलाई 2022 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा दो पारियों में आयोजित की जाएगी जिसमें शिक्षक बनने सपना लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे जिसमें क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थियों को आने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा. परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे, जिन्हें अभ्यर्थी राजस्थान बोर्ड ऑफिशल वेबसाइट डाउनलोड कर सकेंगे.

अब देखा जाए तो परीक्षा के आयोजन में 15 दिन का समय बचा है ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई करना बेहद जरूरी है यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट आपके लिए उपलब्ध करवा रहे हैं, आज के इस आर्टिकल में हम एक बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक ‘निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम -2009’ पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन का अध्ययन आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

Read more: REET 2022- शिक्षण विधियों के इन सवालों को हल कर, परखें रीट परीक्षा में अपनी तैयारी का लेबल

परीक्षा में शामिल होने से पूर्व RTE-2009 पर आधारित इन सवालों को जरूर पढ़ें—RTE Act 2009 last Minute Practice MCQ for REET Exam 2022 level 1 and 2

1. भारत में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की माँग सर्वप्रथम किसने की?

(1) महात्मा गाँधी

(2) बाल गंगाधर तिलक

(3) दादा भाई नौरोजी

(4) गोपाल कृष्ण गोखले

Ans.4

2. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 “अनिवार्य’ शब्द का क्या अर्थ है

(1) केन्द्र सरकार दाखिले उपस्थिति और प्रारम्भिक शिक्षा की पूर्णतया को सुनिश्चित करे।

(2) समूचित सरकार दाखिले, उपस्थिति और प्रारम्भिक शिक्षा की पूर्णतया सुनिश्चित करे।

(3) सभी को समान शिक्षा।

(4) उक्त सभी

Ans.2

3. RTE – 2009 कब लागु किया गया –

(1) 1 अप्रैल, 2009

(2) 1 अप्रैल, 2010

(3) 1 अप्रैल, 2012

(4) 1 अप्रैल, 2016

Ans.2

4. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ?

(1)5 अक्टूबर

(2)5 सितम्बर

(3) 11 नवम्बर

(4) 15 अगस्त

Ans.2

5. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है

(1) 5 अक्टूबर

(2) 5 सितम्बर

(3) 11 नवम्बर

(4) 15 अगस्त

Ans.3

6. RTE 2009 में निम्न में से किस पर ध्यान नहीं दिया गया है

(1) अध्यापकों का प्रशिक्षण

(2) घुमन्तु बालकों का प्रवेश

(3) एकेडमिक कलैण्डर

(4) 14 वर्ष के बाद की

Ans.4

7. RTE 2009 में एक सप्ताह में अध्यापक के कितने कार्य घण्टे निर्धारित किए गए है

(1) 43 घण्टे

(2) 48 घण्टे

(3) 40 घण्टे 

(4) 45 घण्टे

Ans.4

8 यूनेस्को की 21 वीं सदी के लिए शिक्षा सम्बन्धी रिपोर्ट का शीर्षक क्या है

(1) टू वर्डस लर्निंग सोसायटी

(2) सब पढ़े, सब बढ़े

(3) शिक्षा बिना बोझ के

(4) लर्निंग, द ट्रेजर विदिन

Ans.4

9. CWSN बालक कौन है?

(1) गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बालक

(2) विशिष्ट आवश्यकता वाले बालक

(3) वंचित वर्ग के बालक

(4) अधिगम पठार से सम्बन्धित बाल

Ans.2

10. CWSN बालकों को पढ़ाने के लिए अध्यापक के लिए कौनसी बैठक आदर्शवादी है

(1) गोलाकार बैठक 

(2) “U” आकार बैठक 

(3) पंक्तिवार बैठक 

(4)1 एवं 2 दोनों

Ans.4

11. RTE 2009 में किस शिक्षा पर बल दिया गया है

(1) प्रगतिशील शिक्षा

(2) प्रायोजित शिक्षा

(3) समावेशी शिक्षा

(4) उक्त सभी

Ans.3

12. RTE-2009 में कौनसा प्रावधान नहीं है.

(1) 6 से 14 वर्ष की शिक्षा

(2) निजी विद्यालयों में कमजोर वर्ग के बालकों को सीटों में 25% का आरक्षण।

(3) विद्यालय, पूर्व शिक्षा पर बल

(4) अध्यापक-विद्यार्थी अनुपात 1:25

Ans.4

13. निःशक्त बच्चों के लिए समेकित शिक्षा की केन्द्रीत प्रायोजित योजना का उद्देश्य शैक्षिक अवसर उपलब्ध कराना है। इन बच्चों के लिए कौनसा विद्यालय उपयुक्त है

(1) विशेष विद्यालय

(2) मुक्त विद्यालय

(3) ब्लाइण्ड, रिलीफ सोसायटी के विद्यालय

(4) नियमित विद्यालय

Ans.4

14. PWD अधिनियम 1995 में दिव्यांग बच्चों की निःशुल्क शिक्षा किस वर्ष तक सुनिश्चित की गई है –

(1) 3 से 18 वर्ष 

(2) 6 से 14 वर्ष

(3) 4 से 20 वर्ष 

(4) 6 से 18 वर्ष

Ans.4

15. RTE 2009 के क्रियान्वयन होने के बाद कक्षा-कक्ष

(1) अप्रभावी है।

(2) जाति के अनुसार अधिक समजातीय है। 

(3) आयु के अनुसार अधिक समजातीय है। 

(4) आयु के अनुसार अधिक विषमजातीय है।

Ans.3

Read more:

REET 2022 (शिक्षक पात्रता परीक्षा): 23 व 24 जुलाई को होगी रीट परीक्षा, शिक्षा मनोविज्ञान से पूछे जा सकते है ये सवाल, अभी पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए RTE 2009(RTE Act 2009 Practice MCQ for REET) के महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है। REET परीक्षा से जुड़ी सभी अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join link नीचे दी गई है।

Exit mobile version